नमस्ते , मैं बाम्बरा ब्लॉक की बाबरी देवी हूँ , पानी में हमने जो मोबाइल फोन कॉल सुना वह बहुत अच्छा है , महिलाओं की हिंसा पर कुछ चर्चा हुई है , हमने इसे सुनकर बहुत कुछ सीखा है ।

औराई थाना क्षेत्र के इंग्लिशचक गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट घायल महिला चंचला देवी हिरिया देवी लगे गंभीर आरोप मुकेश साहनी और उसके परिजन के द्वारा जमीनी विवाद लेकर जमकर मारपीट किया गया सर पर लाठी डंडे से वार किया गया जिसकी वजह से महिला घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए लाया गया घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार वही इस मामले को लेकर थाने में की शिकायत। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का है जहां की घायल महिला शकुनी देवी और मंजू देवी लगे गंभीर आरोप कई दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद अलोक भगत और उसके परिजन शंकर भगत पूरे परिजन के द्वारा जमकर मारपीट किया गया जिसकी वजह से शकुंती देवी मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए औराई स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां की दोनों घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार

औराई थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट तीन लोग गंभीर रूप से घायल मनोज शाही और कौशल शाही दोनों भाई के बीच कई साल से चल रहा जमीनी विवाद आज जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट मनोज शाही लगाए गंभीर आरोप कौशल शाही के द्वारा मारपीट किया गया मनोज शाही के बेटा प्रभात कुमार बीच बचाव के लिए गए प्रभात कुमार के साथ भी हुआ मारपीट मनोज शाही प्रभात कुमार व कौशल शाही गंभीर रूप से तीनों घायल औराई स्वास्थ्य केंद्र में तीनों घायल का चला उपचार वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने की थाने में शिकायत मामले की जात में जुटी प्रशासन

औराई थाना क्षेत्र के परम जी भर गांव में जमीनी विवाद लेकर देवर ने किया भाभी के साथ लाठी डंडे से वार जमकर मारपीट घायल महिला मंजू देवी का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार वही बेटा मनीष कुमार के द्वारा दिया गया

Transcript Unavailable.

वंदना जी ने महिला हिंसा पर अपना राय दिया।

दरौदा थाना क्षेत्र की पूजा गांव में आपसी विभाग में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया वहीं इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने इलाज को लेकर सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया घायल की लाज की गई की पहचान हो जाएगा निवासी हरिंदर सिंह के रूप में हुई है

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पुजवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में रेखा प्राथमिक की दर्ज की गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना क्षेत्र की पुजवा गांव में 29 अक्टूबर की आपसी विवाद की घटना में मुखिया आपकी देवी के साथ सुभाष कुमारी देवी ने थाने में आवेदन देकर एक दर्जन से अधिक लोगों का पथराव फायरिंग करने का आरोप लगाया है इस मामले में उन्होंने गांव के गुरु चरण सोनी प्रकाश सोनी सत्यनारायण सोनी अजीत नारायण सोनी लाल बाबू सोनी नारायण सोनी आकाश एक दर्जन से अधिक लोगों को प्राथमिक की दर्ज की गई है वह स्थानीय प्रशासन इसलिए को मामले को लेकर जांच कर रहा है

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की पुजवा में छठ घाट को लेकर विभाग में हुई मारपीट में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है जिसमें 9 नाम जल एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध पास में की दर्ज कराई गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि गुरु चरण सोनी के बयान पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है हालांकि दूसरे पक्षियों से भी इस मामले को लेकर प्राथमिक के दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है स्थानीय प्रशासन इस मामले को लेकर जांच में जुट गया है