सिवान जिला के बगदादपुर थाना क्षेत्र की आदमपुर गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम पक्ष उक्त गांव निवासी अनजानी सी के शिकायत पत्र के अनुसार सत्येंद्र सिंह इंदल सिंह मंजू देवी को कांड संख्या 237 / 233 के तहत आरोपित किया गया है

सिवान जिला के पंजवार गांव में दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम पक्ष के उप गांव निवासी नागेंद्र भगत का आरोपता के पाटीदार स्वामीनाथन भगत संदीप कुमार भगत और सुशीला देवी ने तीनों ने जान करने के नियत से हमला किया जिसको लेकर थाना कांड संख्या 332/23 के तहत प्राथमिक की दक्ष क्यों ली गई है

दरौदा थाना क्षेत्र के नालपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें मां पुत्र सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गया हेलो की पहचान में बादशाह शाह फुलझड़ी देवी पुतुल कुमारी के रूप में हुई है कोई स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का इलाज कराया गया जहां प्रारंभिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया गया

दरौदा थाना क्षेत्र की बागोड़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गए जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की सुबह में द्वार पर मवेशी का गोबर था जो एक महिला को लग गया जिसके बाद कहा सुनी होने लगी बात भी बात बनते-बाते गाली गलौज तो कोई इसके बाद मारपीट हो गई जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गई घायल महिलाओं में भगोड़ा गांव के संजय यादव की पत्नी स्वामी नाथ यादव की पत्नी तथा धर्मेंद्र यादव की पत्नी शामिल है तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया

दरौदा थाना क्षेत्र से फेसबुक पर मारवाड़ी शब्द का इस्तेमाल कब गाली गलौज के मामला सामने आया है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि धनाडी गांव निवासी बड़ौदा विधायक रणजीत सिंह यूपी बिहार सिंह के निजी सहायक ने दरौदा थाने में आवेदन देकर मडसरा गांव निवासी सोनू सिंह भाषा गाली गलौज करने का प्राथमिक इलाज कराई है

सिवान जिला के दरौदा थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करें एक नशेड़ी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था दरौदा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी अमेरिका राम को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बाजार बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसमें प्रथम पक्ष रघुनाथपुर निवासी बबीता देवी के पति तेज नयन शाह के शिकायत पर थाना कांड संख्या 193 बटा 23 के तहत भोला साह तकेश्वर सा मीरा देवी प्रमिला देवी रामावती देवी को अभियुक्त बनाया गया है

हसनपुरा ( सिवान ) : एमएच नगर थाना के बलेथरी जरती माई के पास सोमवार की अल सुबह जलाभिषेक करने के लिए मेहंदार जाने के दौरान आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया तथा दो मोबाइल एवं दो हजार रुपये छीन लिए । भागते समय बदमाशों की बाइक घटनास्थल पर छूट गई जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया । घायल की पहचान बसंतनगर निवासी मिंटू कुमार है । बदमाशों ने मिंटू के चेहरे पर चाकू से वार किया है । बताया जाता है कि बसंतनगर निवासी मिंटू कुमार , सुधीर साह एवं राजन कुमार पूजा करने के लिए मेहंदार जा रहे थे । तभी बलेथरी जरती माई के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिए और मोबाइल व रुपये छीनने का प्रयास करने लगे । इस दौरान तीनों युवक बदमाशों से उलझ गए । तभी बदमाशों ने मिंटू कुमार को चेहरे पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया । हो हल्ला पर ग्रामीणों को आता देख बदमाश भागने लगे । इस दौरान बदमाशों की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया ।

जमीनी विवाद को लेकर किया घर से बेघर मुजफ्फरपुर तुर्की ओपी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अपनों ने ही किया घर से बेघर कल्याणी देवी ने बताया कि मेरे पति के नाम से ही घर बना हुआ है उन्होंने बताया कि चंद्रभूषण असामाजिक तत्वों से मिलकर आने जाने का रास्ता बंद करा दिया है उन्होंने बताया कि मैं अभी एसएससी सर को आवेदन देने आई हूं।

दरौंदाथाना क्षेत्र के गोरौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी . जिसमें दोनों तरफ से तीन लोग घायल हो गए . घटना के संबंध में बताया जा रहा है किआपसी विवाद के कारण मारपीट हो गयी . मारपीट में घायल लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया , जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया . घायलों में दुलारचंद मांझी के पुत्र प्रमोद मांझी , बजली मांझी के पुत्र डीबु मांझी व सुरेश यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव शामिल हैं . घायलों के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दे दिया गया है . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .