भाजपा विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने एस आई आर पुनरीक्षण मतदाता सूची जांच के लिए विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बूथ स्तर तक पहुंचकर *ग्राम गुमगांव ,ग्राम खमरा सिलोटा कला पिपरिया कला के बीएलओ से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी(एम पी ट्रांसको) द्वारा रिले टेस्टिंग सिम्युलेटर पैनल पर आधारित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रदेशभर के एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशनों से आए टेस्टिंग इंजीनियरों ने सहभागिता की।

मध्यप्रदेश शासन एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के संयुक्त तत्वावधान में 01 दिसम्बर 2025 सोमवार को गीता जयंती महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से "एम.एल.बी. स्कूल छिन्दवाड़ा" में आयोजित किया गया है। इस गरिमामय आयोजन में एक साथ 1100 लोगों द्वारा गीता के 15वें अध्याय का पाठ किया जायेगा।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार नवागत सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में ज़िले के आबकारी अमले द्वारा आज व्रत चौरई अंतर्गत चांद में आबकारी विभाग के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई। जिसमें व्रत के ग्राम चांद के धौलपुर, कोटलबर्री, उमरहर, सांख, जटामा, कुहिया में दबिश के दौरान अलग- अलग स्थानों से 1500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं एक चढ़ी भट्टी बरामद की गई .

शालेय शिक्षा विभाग वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालक क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 01 दिसम्बर से 05 दिसम्बर 2025 तक इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान, नगर निगम के सामने, छिन्दवाड़ा में आयोजित किया गया है।

पीएमश्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई 200 सीटर बालिका छात्रावास, छिंदवाड़ा में शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा द्वारा प्रथम बार सेवा भाव से आयोजित एक प्रेरणादायी कार्यक्रम में आज 80 बालिकाओं को गर्म कपड़े (हुडी) एवं पेन उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम पूर्णतः सामाजिक सरोकार, सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रावास की प्राचार्य श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, अधीक्षिका श्रीमती परवीन मंसूरी एवं सहायक अधीक्षिका श्रीमती आशा माहुले द्वारा सोसायटी के अध्यक्ष श्री सतीश गोडाने सहित सभी सदस्यों के आत्मीय स्वागत से किया गया। छात्राओं ने पौधा भेंट कर तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन व विकासखंण्ड बिछुआ ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक गेडाम के मार्गदर्शन में विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक-03 खमारपानी क्षेत्र में बोरी बंधान का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक गेडाम एवं परामर्शदाता श्री योगेश बोपचे की उपस्थिति में जल का अपने जीवन में क्या महत्व है, इस पहलू पर भी विशेष चर्चा की गई, ताकि भविष्य में, आने वाले जल संकट का हम सही समाधान निकाल सके और जल का हम सही उपयोग कर सकें, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो और साथ ही वन्य प्राणियों एवं पशु पक्षियों के लिए भी पीने का जल की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया, ताकि उनका जीवन भी सुरक्षित बना रहे, अपने आसपास के जल स्रोतों को भी संरक्षित रखने के उपाय दिए गए।

जल संचय अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं ब्लॉक समन्वयक श्री संजय कुमार बामने के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में विकासखंड जुन्नारदेव में जल संरक्षण के लिए जल संचय अभियान के अंतर्गत सेक्टर 02 ग्राम पनारा में समाजकार्य के छात्र-छात्राओं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पनारा, डुंगरिया व ग्रामीणों ने घोघरा नाला भारत कालरी के पास 80 बोरियों का बोरी-बंधान कर जल संरक्षण किया। जिसमें ग्राम पनारा में ग्रामीण महिला-पुरुषों व बच्चों ने बड़ी संख्या में सहयोग किया। अपने घर से खाली बोरिया लेकर और विभिन्न दूसरे साधनों से जल संरक्षण के लिए सहयोग किया।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 का कार्य तीव्र गति से पूरा हो सके, इसके लिए एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे ने बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए व्हाइट टाइगर सफारी की विजिट परिवार सहित कराने की बात कही थी। उन्होंने बीएलओ की प्रथम बैठक में ही अवगत करा दिया था कि जो बीएलओ 25 नवंबर 2025 के पूर्व शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण कर लेगा उन्हें मुकुन्दपुर वाईट टाईगर सफारी परिवार सहित भ्रमण के लिए भेजा जायेगा।

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार लाने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में एएनसी पंजीयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिले में अब तक 75 प्रतिशत पंजीयन हुआ है, जबकि चौरई, छिंदवाड़ा अर्बन एवं ग्रामीण तथा परासिया में कम पंजीयन मिलने पर कलेक्टर ने नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी डीएचएस बैठक में इन विकासखंडों में प्रगति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। कम डिलीवरी वाले प्रसव केंद्रों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए थे।