Transcript Unavailable.

आदिवासी इलाकों में पहुंची प्रियानाथ महिला समूह से की चर्चा

हजारों की संख्या में रही उपस्थिति

विश्व आदिवासी दिवस पर विशेष बातचीत गांधी व लोहीयावादी विचारक डॉ अनुप सिंह से विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से पुजा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की प्रदेश में वितरण हुए आदिवासियों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश युवा छात्र संगठन समिति की ओर से माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से सुदृढ़ करना है रखने और प्रदेश में इस तरीके की घटनाओं से विरान हेतु कानून व्यवस्था बहाल के संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिये 12 जून से 5 जुलाई तक नि:शुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण का आयोजन इच्छुक महिलायें आरटीओ ऑफिस में 31 मई तक कर सकती है आवेदन ======================================================== महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त म.प्र.ग्वालियर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में 12 जून से 5 जुलाई 2023 तक 21 दिवसीय हल्का मोटरयान चलाने के लिये अशोक लीलैंड ड्रायविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च संस्थान लिंगा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की अनुसूचित जनजाति की 40 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण के लिये इच्छुक महिलायें कार्यालयीन समय में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा से आवेदन प्राप्त कर 31 मई 2023 तक इसी कार्यालय में पूर्णत: भरा हुआ आवेदन जमा कर सकती हैं । अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए चयनित सभी अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को उपलब्ध आवास पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को हल्का मोटरयान चलाने के लिये निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। आवेदनकर्ता महिलाओं के लिये यह आवश्यक होगा कि महिला छिंदवाड़ा जिले की निवासी हो, अनुसूचित जनजाति वर्ग से हो और 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। प्राप्त आवेदनों में से प्रशिक्षण के लिये महिलाओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा तथा चयन प्रकिया में अंतिम निर्णय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा का होगा।

Transcript Unavailable.

महाविद्यालय अमरवाड़ा के अनुसूचित जाति व जनजाति के नियमित प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को निर्धारित की समयावधि में छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाईन करने के निर्देश शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाड़ा के प्राचार्य ने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के नियमित प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिये एमपी ऑनलाईन केन्द्रों के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित है । उन्होंने महाविद्यालय के सभी अनुसूचित जाति व जनजाति के नियमित प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को निर्देश दिये है निर्धारित समयावधि में अपना छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाईन करना सुनिश्चित करें ।

Transcript Unavailable.

छिंदवाड़ा जिले के खजरी ओवर ब्रिज का नाम आदिवासी समाज के हीरो शहीद बिरसा मुंडा के नाम पर होगा। बुधवार को हुई एमआईसी की बैठक में सदस्यों ने इस पर सहमति दे दी है। बैठक में 9 प्रस्ताव एमआईसी के समक्ष रखे गए थे जिसमें से अहम प्रस्ताव पर ही सहमति प्रदान की गई है। निगम के विवादित काउंसलिंग प्रोजेक्ट को अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया है ।