कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड बिछुआ के पशु चिकित्सालय बिछुआ एवं खमारपानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाए गये। इस दौरान उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा विभागीय लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, जैसे ऑनलाइन कृत्रिम गर्भाधान एंट्री, केसीसी के आवेदन बैंकों में जमा करना, पशु उपचार, बधियाकरण, गौशालाओं में कृत्रिम गर्भाधान करना एवं निकृष्ट सांडों का बधियाकरण करना, दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण 17 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है, आदेश के अनुरूप पशु स्वास्थ्य, पशु पोषण, नस्ल सुधार की जानकारी देते हुए पशुपालकों को रील भेजना एवं लाभ पहुंचाने के लिये निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के निर्देशानुसार दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत 01 से 03 दिसंबर 2025 तक कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाडा में 140 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया । इसी तरह 1 दिसंबर 2025 को विकासखंड छिंदवाड़ा, मोहखेड़ एवं तामिया, 2 दिसंबर 2025 को विकासखंड बिछुआ, जुन्नारदेव एवं परासिया तथा 03 दिसंबर 2025 को विकासखंड चौरई, हर्रई एवं अमरवाड़ा के पशु चिकित्सक, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री एवं गौ-सेवक को प्रशिक्षण दिया गया ।

समुन्नत एवं नंदीशाला योजना के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा में 02, चौरई में 03, तामिया में 02, अमरवाड़ा में 06 और मोहखेड़ में 06 किसान हितग्राहियों को 12 मुर्रा पाड़ा एवं 07 हरियाणा नंदी सांड उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार की उपस्थिति में वितरण किये गये।

गौवंश संरक्षण एवं पालन व गौ-सेवा का भाव भारत के आम नागरिकों में जगाना विश्व मंगल के लिये शुभ संकेत है

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत भारिया जनजाति के हितग्राहियों के चयन हेतु ग्राम बिलंदा, बीझावाड़ा एवं केदारपुर के हितग्राहियों से किया संपर्क उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड चौरई के पशु चिकित्सालय चौरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये ।

दोस्तों, फसले बिना केमिकल के जी जाती हैं पर पानी के बिना तो जमीन बेजान ही है! मवेशियों में भी कहां इतनी जान होगी कि वो खेत जोत पाएं, हमें दूध दे पाएं! पानी तो सबको चाहिए , पर... साथियों, हमें बताएं कि पानी के प्राकृतिक स्त्रोत खत्म होने से आपको किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? क्षेत्र के कुएं, पोखर और तालाब प्रशासन ने खत्म कर दिए हैं या फिर वे सूख रहे हैं? क्या इन्हें बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं? अगर स्त्रोत सूख रहे हैं तो आपके पास पीने के पानी का क्या विकल्प है? क्या खेतों में पानी नहीं पहुंचने से फसलों को नुकसान हो रहा है? पानी की कमी के कारण किसानों और पशुपालकों को किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? खेतों में पानी पहुंचाने के लिए आपने क्या व्यवस्था की है और क्या यह पर्याप्त है? दोस्तों, पानी अहम है क्योंकि ये हमें जीवन देता है और आप तो जानते ही हैं.... जिंदगी जरूरी है!

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में लगातार दूध का व्यवसाय बढ़ रहा है उत्पादन पिछले दिनों की तुलना में दुगनिक गति से बढ़ रहा है जिसका कारण अभी देखने को मिल रहा है युवाओं की खासी रुचि और जिले में हर साल दूध का उत्पादन बढ़ाने का कारण यह है कि किस ईश्वर खास रुचि लगाकर ध्यान दे रहे हैं इसी को लेकर देखा जाए तो जिले में अन्य राज्य व अन्य जिलों में भी यहां से दूध की सप्लाई की जा रही है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा किसानों को बता रहे है कि दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पशुओं में होने वाले थनैला रोग के कारण ,लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.