स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर आज महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्‍कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, एडीएम श्री के.सी.बोपचे, सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम श्री सुधीर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल सहित अन्य अधिकारीगण, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक सहभागिता की।

Transcript Unavailable.

कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्वक व गरिमामय रूप से मनाये जाने की दृष्टि से अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया और सभी तैयारियां समय पूर्व करने के निर्देश दिये।

गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्वक व गरिमामय रूप से मनाये जाने की दृष्टि से विचार विमर्श के लिये आगामी 8 जनवरी को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया है । कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा इस बैठक में सभी संबंधितों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रभु यीशु का मनाया गया जन्मदिन

Transcript Unavailable.

ग्राम रमाकोना में क्रिसमस कार्यक्रम हर्षोल्हास एवं उमंग के साथ मनाया गया कार्यक्रम में रविदास सभा के हेमराज टांडेकर अन्नाभाऊ साठे स्मृति समिति के नीलम खडसे एवं अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन निर्माण समिति से दिनकर पातुरकर (पत्रकार )उपस्थित थे कार्यक्रम की प्रास्ताविक जानकारी उमेश सोनकर ने रखी बच्चों के लिए आयोजित प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता भाग लेने वाले बच्चों में संध्या सीरसाम प्रथम स्थान, दिव्या द्वितीय अंजलि धुर्वे एवं तृतीय स्थान पर शुभांगी रही जिन्हें पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में बच्चों को नोटबुक्स एवं चॉकलेट्स का वितरण किया गया एवं समाज की कुरीतियों पर जाति व्यवस्था पर एवं वर्तमान परिस्थितियों पर सत्य शोधक समाज संगठन के कृष्णा पहाड़े ने प्रकाश डाला, केक काटकर ईशा मसीह का जन्मदिन मनाया गया ।कार्यक्रम के समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन नीलम खडसे ने किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया ।

महिलाओं ने किया सामुहिक पूजन

जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में विशेष बाल दिवस का आयोजन 9 दिसम्बर को पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन 10 दिसम्बर को ==================================================== जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 9 दिसम्बर 2023 को विशेष बाल दिवस और 10 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस संबंध में सभी संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर ने बताया कि 9 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विशेष बाल दिवस और 10 दिसम्बर 2023 को पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यकम प्रातः 8 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने बालिकाओं के पालकों से अनुरोध किया है कि विशेष बाल दिवस पर 9 दिसम्बर 2023 को और पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे अपने बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र में उपस्थित करायें। उन्होंने इस संबंध में जिले के सभी पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी स्व-सहायता समूहों को भी निर्देशित किया है कि 10 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को पल्स पोलियो टीकाकरण के लिये सभी आंगनवाडी केंद्रों में 5 साल तक के बच्चों के लिए आकर्षक भोजन खीर-पूड़ी आदि की व्यवस्था करें।

छिंदवाड़ा मंडी से किसान भाइयों के लिए महत्वपूर्ण सूचना