विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिले के ग्राम खापामिट्ठे में मृदा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य को कैसे बचाया जाये, मिट्टी को कैसे संरक्षित रखा जाए की जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगाँव के कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री सचिन दास द्वारा विस्तृत रूप से दी गई । साथ ही किसानों को समझाइश देते हुये अपील की गई कि किसान अपनी मिट्टी का परीक्षण कराये एवं मृदा परीक्षण रिपोर्ट की अनुसंशा के अनुसार ही मिट्टी में संतुलित उर्वरकों का उपयोग करें। इस दौरान किसानों को जैविक खेती के बारे में भी बताया गया एवं ड्रोन द्वारा जीवामृत का प्रदर्शन कर दिखाया गया।
मध्यप्रदेश में रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कोदों और कुटकी (मिलेट) की खरीदी 2025-26 सत्र के लिए शुरू हो गई है। जिसके लिए छिंदवाड़ा जिले के तामिया में खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया । ई-उपार्जन, सतपुड़ा महिला किसान प्रो. लि. छिंदवाड़ा द्वारा जहाँ किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अतिरिक्त 1000 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मूल्य, जैसे कि ग्रेड 'ए' कुटकी 3500 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड 'ए' कोदों 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक (एमएसपी) प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बोनस मूल्य अलग मिलेगा, जिससे श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा मिले और किसानों की आय बढ़े।
उप संचालक उद्यान श्री एम. एल. ऊईके ने बताया कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना के अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने वाले किसान अथवा उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। एफ.पी.ओ., एस.एच.जी. एवं सहकारी समिति भी (पीएमएफएमई) योजना का लाभ ले सकते हैं। जिसमें आलू चिप्स, टमाटर केचप, अदरक का सोंठ, लहसुन पावडर, अचार - पापड़, बड़ी, मिठाई, नमकीन, डेयरी प्रोडक्ट, पशु आहार, आटा चक्की, मसाला चक्की, गुड घाना, जूस फैक्ट्री इस तरह की प्रसंस्कृत की जाने वाली यूनिट स्थापित करने पर लागत का 35 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।]उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी/किसान, जिला उद्यानिकी विभाग के अमले से अथवा जिला रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) श्री विवेक पाल के मोबाईल नंबर- 7869163254 एवं श्री शिशिर विश्वकर्मा के मोबाईल नंबर- 9685020404 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर करते हैं और अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
समुन्नत एवं नंदीशाला योजना के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा में 02, चौरई में 03, तामिया में 02, अमरवाड़ा में 06 और मोहखेड़ में 06 किसान हितग्राहियों को 12 मुर्रा पाड़ा एवं 07 हरियाणा नंदी सांड उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार की उपस्थिति में वितरण किये गये।
क्षेत्र में किसानों की उन्नति और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रसार हेतु ग्राम शहपुरा में आयोजित किसान गन्ना नर्सरी के किसान संगोष्ठी में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं. रमेश दुबे जी ने सहभागिता की ।आयोजक पूर्व मंडल अध्यक्ष कामेंद्र दानसिंह ठाकुर द्वारा श्री दुबे समेत अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया ।
अन्नदाता अपने अधिकार के लिए सड़कों में चक्काजाम करते नजर आ रहे है। दरअसल शुक्रवार को चौरई के समीप मूंग खरीदी केंद्र बना कृपांशु वेयर हाउस बरेलीपार में वेयरहाउस संचालक के खिलाफ मूंग लेकर आए किसानों ने मोर्चा खोल दिया सड़कों में आकर चक्काजाम कर दिया। किसानों ने बताया कि सर्वेयर एवं अन्य अधिकारियों ने मूंग लेने के लिए बोल दिया परंतु वेयरहाउस संचालक मनमानी कर रहा है मूंग लेने से मना कर रहा है।जिसके बाद घंटों संबंधित अधिकारी नहीं आए, जिसके बाद आखिरकार तहसीलदार प्रीति पटेल एवं थाना प्रभारी गणपत उईके ने समझाइश दी एवं जिले से संबंधित अधिकारी को बुलवाकर समस्या का समाधान किया एवं चक्काजाम हटवाया।
Transcript Unavailable.
भारत एक कृषि प्रधान देश है और आज भी यहाँ के 70 प्रतिशत लोग कृषि कार्यों से जुड़े हुए हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए किसान, भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और ग्रामीण समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं। देशभर के किसानों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने और उनकी सराहना करने के उद्देश्य से भारत में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती भी होती है। साथियों, राष्ट्रीय किसान दिवस के लिए हर साल एक अलग थीम निर्धारित होती है और इस वर्ष यानी 2024 का थीम है "सतत कृषि और ग्रामीण सशक्तिकरण” जिसका उद्देश्य है किसानों को स्थायी कृषि पद्धतियों के महत्व को समझाना और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीवदास साहू ,टमाटर की खेती के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे है। टमाटर के उन्नत किस्म और इसके उपचार की अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.
इस कार्यक्रम में हम जानेंगे जल संरक्षण और ऊर्जा बचत से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में। साथ ही, यह कार्यक्रम बताएगा कि आप इन योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं और अपने गाँव के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं। स्वच्छ पानी और सतत ऊर्जा के महत्व को समझते हुए, हम एक बेहतर कल की ओर कदम बढ़ाएंगे। क्या जल सरंक्षण की योजनाओं के बारे में आपने भी सुना है, क्या आप इन योजनाओं का लाभ आपने भी उठाया है, क्या आपके गाँव में जल सरंक्षण की कोई प्रेरणादायी कहानी है ?
