लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जारी लोगो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश =================================================== भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा जिले के सभी नोडल अधिकारी स्वीप विधानसभा/ विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिये गये हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जारी लोगो "चुनाव का पर्व देश का गर्व लोक सभा चुनाव 2024 " का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म व कार्यालयीन पत्राचारों पर प्रयुक्त करें ।

Transcript Unavailable.

छिंदवाड़ा से योगेंद्र के द्वारा होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई कांग्रेस कार्यालय में बैठक की जानकारी बताई

छिंदवाड़ा से योगेंद्र ने बताया की प्रदेश भाजपा कार्यालय से 29 लोकसभा सीट के लिए प्रचारक होंगे रवाना

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन द्वारा निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ आज निर्वाचन सदन भोपाल में की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। कलेक्टर एवं एसपी को अपने-अपने जिलों में बने वेयर हाउस का नियमित रूप से निरीक्षण करने,जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने,कार्यवाही की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने, बॉर्डर पर बने नाकों की जांच, मादक पदार्थों की रोकथाम, अवैध मदिरा, अवैध धन, वाहनों की जांच, वन नाकों की जांच करने के निर्देश दिए। स्टेट नोडल अधिकारियों से को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना के जानकारी प्राप्त की और विधानसभा निर्वाचन 2023 में बेहतर कार्य करने पर सभी एजेंसियों के स्टेट नोडल अधिकारियों को बधाई दी। बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्री बसंत कुर्रे, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा, आईजी, श्री अंशुमान सिंह सहित विभिन्न विभागों के स्टेट नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव से पहले वोल्टेज नहीं तो वोट नही

एडीआर संस्था ने अपनी एक और रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में राजनीतिक पार्टियों की कमाई और खर्च का उल्लेख है। यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे राजनीतिक पार्टियां अपने विस्तार और सत्ता में बने रहने के लिए बड़े पैमाने पर खर्च करती हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े सत्ता धारी दल ने बीते वित्तीय वर्ष में बेहिसाब कमाई की और इसी तरह खर्च भी किया। इस रिपोर्ट में 6 पार्टियों की आय और व्यय के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई एम और बीएसपी और एनपीईपी शामिल हैं। दोस्तों, *---- आपको क्या लगता है, कि चुनाव लडने पर केवल राजनीतिक दलों की महत्ता कितनी जरूरी है, या फिर आम आदमी की भूमिका भी इसमें होनी चाहिए? *---- चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई खर्च की सीमा के दायेंरें में राजनीतिक दलों को भी लाना चाहिए? *---- सक्रिय लोकतंत्र में आम जनता को केवल वोट देने तक ही क्यों महदूद रखा जाए?

Transcript Unavailable.

नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम और वीडियो अवलोकन टीम के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एक मार्च को ================================================= कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिये संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा की 7 विधानसभाओं में सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम और वीडियो अवलोकन टीम की नियुक्ति की गई है । नियुक्त दलों के लिये एक मार्च को दोपहर 12 बजे से मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा सभी टीमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन द्वारा 2024 की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 1500 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने, वोटर आईडी कार्ड का वितरण, नाकों का निर्धारण, FST, SST, VST दलों के गठन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।