भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक कार्यालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा 21 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम अंबाड़ा में "मतदाता जागरूकता" विषय पर एक विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

Transcript Unavailable.

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च 2024 से प्रभावशील होने के कारण आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित रखने के आदेश जारी किये गये हैं । इस आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।

गुजरे जमाने के मशहूर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया कहते थे अगर देश को सही रास्ते पर चलाना है तो मजबूत विपक्ष का आवश्यकता है, वर्ना सरकार निरंकुश हो जाएगी। जिसको हम आज की वर्तमान परिस्थितियों में देख और महसूस कर सकते हैं। देश की एक प्रमुख और सबसे बड़े विपक्षी दल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है, जबकि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, हां अगर सरकार की मंशा ही है कि उसके अलावा देश के बाकी राजनीतिक दल चुनाव ही न लड़ें तो फिर बात ही अलग है।

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज ======================= लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दोपहर एक बजे से कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्धारित तिथि, स्थल व समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।

मतदाताओं की जागरूकता के लिये इंडियन बैंक और पोस्ट ऑफिस के साथ हुये समझौते के अनुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करने के निर्देश ==================================================== भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) और जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एवं सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) को निर्देश दिये गये हैं कि मतदाताओं की जागरूकता के लिये इंडियन बैंक और पोस्ट ऑफिस के साथ हुये समझौते के अनुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें । साथ ही आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार भी कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

चुनावी बॉंड में ऐसा क्या है जिसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होने से बचाने के लिए पूरी जी जान से लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट की डांट फटकार और कड़े रुख के बाद बैंक ने यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी, अब चुनाव आयोग की बारी है कि वह इसे दी गई 15 मार्च की तारीख तक अपनी बेवसाइट पर प्रकाशित करे।

देश की राजनीति और चुनावों पर नजर रखने वाली गैर सरकारी संस्था एडीआर के अनुसार लगभग 40 फीसदी मौजूदा सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 25 फीसदी ने उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा अपने शपथ पत्र में की है। सांसदों के आपराधिक रिकॉर्ड का विश्लेषण उनके ही द्वारा दायर किये शपथ पत्रों के आधार पर किया गया है। अगर संख्या के आधार पर देखा जाए तो मोजूदा संख्या 763 लोकसभा और राज्यसभा) में से 306 सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से 194 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं जिसमें हत्या, लूट और रेप जैसे गंभीर मामले हैं। जिनमें अधिकतम सजा का प्रावधान किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जारी लोगो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश =================================================== भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा जिले के सभी नोडल अधिकारी स्वीप विधानसभा/ विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिये गये हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जारी लोगो "चुनाव का पर्व देश का गर्व लोक सभा चुनाव 2024 " का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म व कार्यालयीन पत्राचारों पर प्रयुक्त करें ।

Transcript Unavailable.