Transcript Unavailable.

ठंड की वजह से जिले में बड़ी हार्ट अटैक मरीज़ की संख्यां

Covid -19 jn.1बीतते साल के साथ ही कोरोना ने फिर एक बार दस्तक दे दी है

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश में भी मिल रहे मरीज। सावधानी में ही सुरक्षा का दे रहा मोबाइलवाणी सन्देश।

स्वास्थ्य शिविर में 859 मरीजों का किया इलाज

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में आर्टिफिशियल जांच को लेकर मौखिक आदेश जारी कर दिए गए हैं कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैलता देख जिले में यह एडवाइजरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई है संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए लोग स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

Transcript Unavailable.

भारतीय संसद के इतिहास में न विपक्ष का हंगामा नया है और न उनका सदन से निष्कासन, हाल के सालों में इस तरह के निलंबन की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, इसमें भी निलंबन उनका होता है जो सदन में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखकर सरकार का विरोध करते हैं। लोकतंत्र और संसद जो सहमति और असहमति का मिला जुला रूप हैं, उसमें इस तरह की कार्रवाईयों का क्या औचित्य है?

इसके बक्सा बरस एक और सवाल उठता है कि क्या सरकारी चाहती है कि वह लोगों का खान ने पीने और पहने सहित सामान्य जीवन के तो और तरीकों को भी तय करें या फिर इस व्यवस्था को एक धार्मिक समुदाय को निशाना बनाने के लिए इस तरह के आदेश जारी किए जा रहे हैं आज हमारे साथ इसी विषय पर चर्चा करने के लिए सिविल सर्विसेज ट्यूटोरियल के संचालक एव एडॅ. मधुकर गायकवाड कर जुड़े हुए हैं जो कि मोबाइलवाणी पर इस विषय पर मोबाइलवाणी से जुडकर अपनी प्रतिक्रियासाझा की।