उत्तराखंड से प्रवीण ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। दुकानों के सामने नाम नहीं लिखवाना चाहिए पर जो सरकार ने निर्देश दिया है उसका सहयोग सभी लोगों को करना चाहिए
नमस्कार दोस्तों मैं योगेश आए दिन देश के अन्य अनेक राज्यों में सरकार अपने पदों की भर्ती के लिए नियुक्तियों के पद निकलते हैं पर इसमें भी पेपर के दौरान पेपर लिखकर घटनाएं सामने आते हैं जो कि कितना सही मानते हैं आप कितना सही देखते हैं क्योंकि एक बच्चा इस परीक्षा के इंतजार में 1 से 2 साल मेहनत करता है और इसके बावजूद उन्हें मिलता है तो सिर्फ पेपर लीक रिजल्ट में देरी इस देश का 65% युवा वाला देश है और इस देश में एक सामान्य सी पेपर लिख की घटनाएं सामने आती है जो कि कहीं से भी अनुचित नहीं है तो आप ही बताइए कि सरकार इस और ध्यान दें पारदर्शी रूप से जांच कारण और इस पर कड़ी कार्रवाई करें जिससे आने वाले दिनों में इस तरह की घटना पर विराम लगाया जा सके। और नम्बर तीन का बटन दबाकर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य साझा करें।
गुर्वेजी की डायरी का हुआ असर । ..... छोड़ें पैर से काले धागे । मोबाइल वाणी पर प्रति सप्ताह प्रसारित गुर्वेजी की डायरी में इस सप्ताह पैर में क्यों बांधते हैं काला धागा ....जानिए इसके पीछे की वजह, कार्यक्रम प्रसारित हुआ । डायरी प्रकाशन के बाद जब मैंने अपनी कुछ सहेलियों से पुछा पैर का काला धागा कहां गया तब मेरी सहेलियों ने मुझे बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय कार्यक्रम में गुर्वेजी ने बौद्धिक सत्र के दौरान इस विषय पर हमसे बात की थी ।और वही बात पुनः एक बार मोबाइल वाणी पर गुर्वेजी की डायरी के माध्यम से सुनने को मिलीं तो हमनें अपने पैर में बांधें काले धागे छोड़ दिया । ..अब हम कभी पैर में काला धागा नहीं बांधेंगे, अपनी सहेलियों को भी जागरूक करेंगे।
महंगी होती शिक्षा बन रही चुनौती क्योंकि निरंतर बढ़ती महंगाई और शिक्षा में उपयोग किए जाने वाली वस्तुएं जैसे किताब से लेकर पेन पेंसिल तक जीएसटी जैसी टैक्स लगाना कहां तक जायज है इसके लिए हम सबको प्रयास करने चाहिए कि इनको टैक्स फ्री किया जाए और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए हम सबको प्रयास करने चाहिए साथ ही सरकारों की योजनाओं को धरातल पर किस तरीके से देखते हैं इस पर भी आप अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद
Transcript Unavailable.
आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक
Transcript Unavailable.
आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों महा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ।और लोग हर्षोल्लास के साथ में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायत स्तर पर भी यह ग्रामीण जनों में अभी अवेयरनेस आया है ।और वह भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।