Transcript Unavailable.
नमस्कार आज रविवार ३ मार्च है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। __ देश में लोकसभा चुनावों की तैयारी अब दिखाई देने लगी है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 24 पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण सीटों और प्रत्याशियों की बात करें तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब विदिशा से प्रत्याशी चुना गया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से मौका मिला है। विधानसभा चुनाव में उतारे गए सांसद गणेश सिंह और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलहस्ते को भी लोकसभा के लिए चुना गया है। यह दोनों ही सांसद अपना विधानसभा चुनाव हार गए थे। __ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंची। प्रदेश में यात्रा का पहला पड़ाव ग्वालियर चंबल क्षेत्र का मुरैना जिला रहा। शनिवार को यहां काफी बारिश और ओलावृष्टि हुई लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए खड़े रहे। यहां हुई एक रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर गरीबों और पिछड़ों के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। वहीं यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राहुल गांधी सड़कों पर इसलिए चल रहे हैं ताकि आने वाली पीढियां का भविष्य सुरक्षित रह सके। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले तक कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें उड़ रही थी लेकिन आखिरकार ये खबरें गलत साबित हुईं। __ प्रदेश में दोनों मौसम अलग रूप दिखा रहा है मार्च के महीने की शुरुआत में कई जिलों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है। शनिवार को ग्वालियर, गुना,शिवपुरी, मुरैना, भोपाल और हरदा आदि जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और ओलावृष्टि हुई। इस दौरान बड़ी मात्रा में फसलों के नुकसान की भी खबर है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।
अतिक्रमण मुहिम को लेकर संसद ने लिखा पत्र
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पिछले 10 सालों में गेहूं की एमएसपी में महज 800 रुपये की वृद्धि हुई है वहीं धान में 823 रुपये की वृद्धि हुई है। सरकार की तरफ से 24 फसलों को ही एमएसपी में शामिल किया गया है। जबकि इसका बड़ा हिस्सा धान और गेहूं के हिस्से में जाता है, यह हाल तब है जबकि महज कुछ प्रतिशत बड़े किसान ही अपनी फसल एमएसपी पर बेच पाते हैं। एक और आंकड़ा है जो इसकी वास्तविक स्थिति को बेहतर ढ़ंग से बंया करत है, 2013-14 में एक आम परिवार की मासिक 6426 रुपये थी, जबकि 2018-19 में यह बढ़कर 10218 रुपये हो गई। उसके बाद से सरकार ने आंकड़े जारी करना ही बंद कर दिए इससे पता लगाना मुश्किल है कि वास्तवितक स्थिति क्या है। दोस्तों आपको सरकार के दावें कितने सच लगते हैं। क्या आप भी मानते हैं कि देश में गरीबी कम हुई है? क्या आपको अपने आसपास गरीब लोग नहीं दिखते हैं, क्या आपके खुद के घर का खर्च बिना सोचे बिचारे पूरे हो जाते हैं? इन सब सरकारी बातों का सच क्या है बताइये ग्रामवाणी पर अपनी राय को रिकॉर्ड करके
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन द्वारा 2024 की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 1500 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने, वोटर आईडी कार्ड का वितरण, नाकों का निर्धारण, FST, SST, VST दलों के गठन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
Transcript Unavailable.
सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सराहना ==================================================== पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का व्यक्तिगत रूचि लेते हुये आवेदकों की संतुष्टि के साथ प्रदेश में “ए-ग्रेड” प्राप्त कर आवेदनों का निराकरण किये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल की सराहना करते हुये बधाई और शुभकामनायें दी हैं । साथ ही भविष्य में भी इसी निष्ठा और समर्पण भावना से आम जन की सेवा निष्पादन में सी.एम.हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहने की अपेक्षा की है । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप माह जनवरी 2024 में जारी ग्रेडिंग के अनुसार जिला पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैसवाल द्वारा “ए-ग्रेड” प्राप्त करते हुये प्रदेश स्तर पर 12वां स्थान प्राप्त करते हुये विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया गया है । इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।