Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश शासन एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के संयुक्त तत्वावधान में आज गीता जयंती महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय एम.एल.बी. स्कूल छिन्दवाड़ा में आयोजित किया गया। इस गरिमामय आयोजन में एक साथ 1100 लोगों द्वारा गीता के 15वें अध्याय का सस्वर सामूहिक पाठ किया गया।

राज्य शासन के निर्देशानुसार आज माह के प्रथम कार्यदिवस पर राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुईं। कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्र-गान 'जन गण मन' एवं राष्ट्र-गीत 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया। शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल द्वारा अन्य कलाकारों के साथ राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत का संगीत के साथ गायन कराया गया।

उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा की रेड रिबन क्लब इकाई के द्वारा आज सर्रा में प्रभारी अधिष्ठाता डॉ.गौरव महाजन, रेड रिबन क्लब इकाई कार्यक्रम समन्वयक डॉ.शिखा शर्मा एवं सहायक प्राध्यापक डॉ.हेमलता अहिरवार के मार्गदर्शन में उद्यानिकी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एचआईवी एड्स पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें छात्राओं ने एड्स के लक्षण, कारण एवं बीमारी से बचने के उपाय साझा किए। साथ ही छात्राओं द्वारा पोस्टर, भाषण एवं एड्स पीड़ित के मनोभाव के ऊपर काव्य पाठ प्रस्तुत किया गय।

विश्व एड्स दिवस" पर वीर अमर शहीद स्वर्गीय श्री कबीरदास उइके शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में संस्था प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार चौरसिया द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ एड्स जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर गीता जयंती का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.वाय.के.शर्मा द्वारा गीता को अद्वितीय ग्रंथ की संज्ञा देते हुए उसकी वैज्ञानिकता को प्रतिपादित किया गया।

समुन्नत एवं नंदीशाला योजना के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा में 02, चौरई में 03, तामिया में 02, अमरवाड़ा में 06 और मोहखेड़ में 06 किसान हितग्राहियों को 12 मुर्रा पाड़ा एवं 07 हरियाणा नंदी सांड उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार की उपस्थिति में वितरण किये गये।

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष मोक्षदा एकादशी के अवसर पर गीता जयंती महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश शासन एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम सिंह अहके व श्री शेषराव यादव द्वारा शंखनाद के बीच मां सरस्वती के पूजन अर्चन से की गई।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से प्राप्त प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें तथा समन्वय से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिले के 3 बौध्दिक दिव्यांगजनों के अभिभावकों को लीगल गार्जियनशिप प्रदान करने की कार्यवाही की गई ।