हर्रई के कुछ वार्ड कंटेटमेंट एरिया घोषित

शिक्षक काॅलोनी निवासी कब तक होंगे परेशान - ----------------------------------------------------- अमरवाड़ा - नगर की शिक्षक काॅलोनी में इस बारिश में जल भराव का सामना करना पड़ा । नई सड़क का निर्माण होने बाद बरसात का पानी सीधे लोगों के घरों चला गया । सड़क ऊंची हो जाने के कारण जल भराव की समस्या बनी । हालांकि नगरपालिका ने नाली का ठेका ठेकेदार को दे रखा है परन्तु नाली का निर्माण आज दिनांक तक शुरू नहीं हो पाया है । इस साल बारिश ने लोगों को बहुत ज्यादा परेशान किया है । बरसात में काॅलोनी निवासी परेशान होते देखे गये है ।शिकायत के बाद भी नपा ने ध्यान नहीं दिया है ।181 पर भी लोगों ने शिकायत दर्ज की है ।अब देखने वाली बात यह है कि नाली का निर्माण कब तक होता है या फिर आने वाले साल में समस्या जस की तस बनी रहती है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

छिंदवाड़ा के हर्रई में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.