महिला दिवस पर पुरुषों से मुक्ति,फ्री सेक्स सोसाइटी और हमें चाहिए आजादी जैसे नारों के शोर में किसी पांच छह बरस की बिटिया की सिसकी किसे सुनाई देती है। वास्तव में इसे चीख कहा जाना चाहिए जिसे मुंह दबा कर सिसकी में तब्दील कर दिया जाता है। मैं बात कर रहा हूं विश्व की लगभग बीस करोड़ महिलाओं की जो लगभग नब्बे देशों में रहती हैं और जिनके शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्से को धर्म के नाम पर खुरच कर, जला कर हटा दिया जाता है। एफजीएम यानी फीमेल जेनेशियल म्युटाइलेशन के नाम से जानी जाने वाली यह प्रथा मुख्यत: इस्लामिक समुदायों में पाई जाती है जो अफ्रीका, अरब, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों और यूरोप के कुछ हिस्सों में प्रचलित है। यह अत्यंत दर्दनाक प्रथा है जहां महिला के प्राइवेट पार्ट के उस भाग को का,टकर इसलिए हटा दिया जाता है ताकि उनके मन में बुरे ख्याल न आ सकें। सेक्सुअल डिजायर के दमन का इतना जघन्य रूप शायद ही किसी समाज में देखने को मिलता है। इसलिए मुझे महिला दिवस किसी फैशन से अधिक नही लगता जहां कार्यक्रम में खाना पीना गाना बजाना ही नारीवाद समझा जाता है। जहां इन विषयों पर चर्चा होने की बजाय शबरीमाला जैसे विषयों पर छद्म बातें की जाती हैं। लड़कियां सर से पैर तक कैद हैं, उनकी इच्छाएं दमित हैं फिर भी यह नारी विमर्श की मुख्य धारा का हिस्सा नहीं बन पाती। इसका कारण नारी विमर्श केवल सांस्कृतिक मार्क्सवाद का एक टूल बनकर रह गया है। विमर्श करने वालियां पपेट हैं जिनकी डोर कहीं और है। आप आज से कल या सप्ताह भर के कार्यक्रम देखिए, कहीं आपको एफजीएम यानी योनि को सिल कर, जलाकर, खुरचकर हटाए जाने पर चर्चा शायद दिखे। कहीं शायद ही आपको इसे रोकने के लिए मार्च या धरने की चर्चा मिले। आलिम फाजिल लोग कहते हैं कि यह सब नैतिकता और सफाई के नाम पर होता है। मुझे लगता है कि यदि ऐसा है तो यही प्रक्रिया नवाबों और आलिमों के साथ पहले लागू की जानी चाहिए क्योंकि उनकी भी अच्छी खासी भागेदारी अनैतिक और अस्वच्छ कार्यों में होती है।
Transcript Unavailable.
महिला दिवस पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अंकिता त्रिपाठी जी से विशेष बातचीत
Transcript Unavailable.
छात्रों को बताया मिलावटी खाद्य पदार्थ कैसे पहचानें
Transcript Unavailable.
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जारी लोगो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश =================================================== भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा जिले के सभी नोडल अधिकारी स्वीप विधानसभा/ विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिये गये हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जारी लोगो "चुनाव का पर्व देश का गर्व लोक सभा चुनाव 2024 " का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म व कार्यालयीन पत्राचारों पर प्रयुक्त करें ।
जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक संपन्न ====================================================== कलेक्टर एवं जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष श्री सिंह ने बैठक में पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिये निर्देश संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, बोर्ड के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के. सक्सेना (सेवानिवृत्त) व सचिव एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल जया ज़ेवियर (सेवानिवृत्त), कल्याण संयोजक श्री राजेश पाटिल, उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी, महिला एवं बाल विकास व नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के प्रतिनिधि और पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
विशेष पेंशन शिविर में सेवानिवृत्त, मृत व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराये जाने के निर्देश =================================================== जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री अभय वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में सेवानिवृत्त, मृत और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लंबित पेंशन प्रकरणों को अनिवार्य रूप से दिनांक 15 मार्च 2024 तक निराकृत करने के लिये जिला पेंशन कार्यालय में एक मार्च 2024 से विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया गया है जो आगामी 15 मार्च 2024 तक चलेगा । कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों और कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये गये हैं कि उनके कार्यालय से सेवानिवृत्त, मृत व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लंबित पेंशन प्रकरण जो पेंशन कार्यालय से आपत्ति के कारण वापस किये गये हैं और जो पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत ही नहीं किये गये हैं, को जिला पेंशन कार्यालय में 15 मार्च 2024 के पूर्व प्रस्तुत कर नियमानुसार पेंशन प्राधिकार पत्र (पीपीओ) जारी कराना सुनिश्चित करें । शिविर समाप्ति के बाद सेवानिवृत्त, मृत व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के शासकीय सेवकों के प्रकरण लंबित पाये जाने पर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी की व्यक्तिगत जबाबदारी निर्धारित कर अनुशानात्मक कार्यवाही की जायेगी ।
जिले में कक्षा 5वी और 8वी की वार्षिक परीक्षायें प्रारंभ आज 3 विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न ===================================================== राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त मदरसा में कक्षा 5वी और 8वी की वार्षिक परीक्षा आज से प्रारंभ हुई। इस परीक्षा के अंतर्गत प्रथम दिन 333 परीक्षा केन्द्रों में कक्षा 5वी और 8वी के हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू व मराठी के प्रश्नपत्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कक्षा 5वी में दर्ज 31155 विद्यार्थियो में से 30679 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे एवं 476 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कक्षा 8वी में दर्ज 32077 विद्यार्थियों में से 31871 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे एवं 206 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्यवयक श्री जे.के.इडपाचे ने बताया कि जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा द्वारा गठित उडनदस्ता दल द्वारा विकासखण्ड परासिया, छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा और हर्रई विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। छिंदवाड़ा जिले के किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 26 परीक्षा केन्द्रों में ऑन स्पाट प्रिंटिंग की सुविधा के साथ प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये जिसमें सभी 26 परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित समय से पूर्व प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग की जाकर प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को वितरित किये गये। किसी भी परीक्षा केन्द्र में कोई समस्या उत्पन्न नही हुई।