अनेक रोगों में लाभकारी

*अमरवाड़ा में लगातार बढ़ रहे बाइक चोरी के आंकड़े* *अमरवाड़ा*।। क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी के आंकड़े बढ़ रहे हैं और पुलिस भी मामले को लेकर काफी गंभीर है और कई मुखबीर को इस मामले को लेकर सजग और सतर्क कर दिया गया है। आखिर लगातार हो रही बाइक चोरी होने के बाद आखिर शहर से बाहर कैसे जा रही है यह भी गंभीरता का विषय है। करवा चौथ के दिन एक और बाइक चोरी का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पास अपनी गाड़ी खड़ी की थी तदुपरांत गाड़ी लॉक करके अपने कार्यालयीन काम में चला गया था लौटने के बाद बाइक चालक ने पाया कि वहां उसकी बाइक नहीं है। बाइक चालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। इससे पहले भी एक बाइक नगरपालिका के सामने से तो एक बाइक समीपस्थ ग्राम कुदवारी से चोरी हुई थी जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। और भी ऐसी कई गाड़ियां हैं जिसका चोरी होने के बाद पता नहीं चल पा रहा है बरहाल पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

ऋतुओं के अनुसार अलग अलग समय मे अलग अलग रोगों के उपचार हेतु लाभदायक

अदरक ठंड में भी बेहद लाभदायक औषधी

अत्यंत लाभकारी औषधि है हींग

*मिशन सुरक्षा संगठन ने मां बेटे की टूटते रिश्ते को बचाया* अमरवाड़ा- समीपस्थ ग्राम सुखारी कला निवासी एक परिवार में मां और बेटे के बीच में संपत्ति विवाद ओर दूर व्यवहार को लेकर के मां बेटे का रिश्ता टूट गया था l मां बेटे के अत्याचारों से तंग आकर बेटी के घर चली गई थी और अपनी संपत्ति को विक्रय कर रही थी इसी दौरान संगठन मिशन सुरक्षा को मां की ओर से शिकायत की गई और समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया गया l मिशन सुरक्षा संगठन कि नौजवान टीम और श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज अमरवाड़ा ने दोनों पक्षों को सर्वप्रथम एक साथ बैठाकर और मध्यस्थता कर दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना l बेटा अपने कृत्यों पर शर्मिंदा था उसने संगठन के समक्ष अपनी मां से क्षमा याचना की और लिखित रूप से मां के साथ सदव्यवहार करने का आश्वासन दिया l मां ने भी अपने बेटे को क्षमा करने में कोई देर नहीं की l बेटे ने आश्वासन दिया कि वह वृद्ध मां के साथ में कभी दुर्व्यवहार नहीं करेगा और उनकी सेवा भरण-पोषण इलाज का पूरा ध्यान रखेगा ऐसा संगठन को आश्वासन दियाl मिशन सुरक्षा संगठन के सदस्यों की मेहनत ने एक परिवार को टूटने से बचाया है l मिशन सुरक्षा संगठन अपने उद्देश्यों को लेकर आम जनता के बीच में बहुत कम समय में काफी लोकप्रिय हो गया है l

अब जिले के मरीजों को नही जाना पड़ेगा जिले से बाहर MRI हेतु

हल्दी का सेवन अनेक गुणों से भरपूर

अमरवाड़ा के ग्राम धसनवाड़ा का मामला

अमरवाड़ा मे भी महिलाओं में रहा उत्साह