• माहवारी में साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल • समुचित पोषण से मिलेगी रक्तअल्पता से सुरक्षा पटना - कोरोना संकट अभी तक पूरी तरह टला नहीं है बल्कि कई जिलों और राज्यों में अल्प अवधि के लिए पुनः लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है और कई चीजों की आपूर्ति प्रभावित हुई है । हालांकि इस समस्या को धीरे – धीरे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है| ऑडियो पर क्लिक कर सुनें विस्तृत जानकारी। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

दोस्तों , कोरोना काल में ऐसी कई सारी बाते है जिससे हमारी गर्भवती महिलायें जूझ रहीं है। चाहे वो स्तनपान कराने की समस्या हो या बच्चों को पौष्टिक भोजन संबंधी। इन सारी बातों का जबाब जानने के लिए इस ऑडियो पर क्लिक करें।

लॉक डाउन के दौरान स्कूली व आंगनबाड़ी बच्चों को मिलने वाले पोषण मध्यां भोजन के लिए सूखा राशन व ईंधन आदि की रक़म नकद राशि के रूप में लाभार्थियों को देने का निर्णय लिया गया। वहीं आंगनबाड़ी साहिकाओं द्वारा घर घर जा कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों तक लाभ पहुँचाने का निर्देश दिया गया है। कई क्षेत्रों में यह सुविधाएँ से लाभार्थी वंचित रह जा रहे है। क्या नामांकित बच्चों को यह लाभ मिल रहा है ?अगर नहीं ,तो क्या कारण है जो बच्चें अपने अधिकारों से वंचित रह जा रहे है ?इन योजनाओं से जुड़ी अन्य बातों को सुनने के लिए क्लिक करे ऑडियो पर...

कोरोना महामारी के कारण बहुत से लोगो को अपनी नौकरी को छोड़ कर अपने राज्य वापस आना पड़ा. कई लोगो को उम्मीद थी कि उनके राज्य की सरकारें उनके लिए राहत सामग्री या वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगी और कई राज्यों कराया भी . फिर भी बहुत से लोगो को मदद नहीं मिल पाईं . आखिर बिहार सरकार द्वारा 1000 रु. किसे दिया जाएगा ? जानने के लिए क्लिक करें

,क्या आपके आसपास भी कम उम्र के बच्चे मजदूरी कर रहे हैं? जैस घरों का काम , चाय की दुकान पर , ढाबे और ईंट भत्तों पर काम कर रहे हैं ? क्या आपके आसपास भी किसी बच्चे का शारीरिक या मानशिक शोषण हो रहा है? क्या किसी प्रकार का भेदभाव का भी बच्चों को सामना करना पर रहा है ? इसके अलावा आपके मन कोई और सवाल या शिकायत हो तो आप जरूर हमसे साझा करें , हमारे समुदायिक संवाददता और सहयोगी संस्था की मदद से हर संभव समाधान की पहल करेंगे.

झारखण्ड राज्य से नेहा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉकडाउन के कारण बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी बंद होने के कारण पैड और आयरन की गोलियाँ नहीं मिल पा रही है। इसकी जानकारी अब कहा से मिलेगी ?

झारखण्ड राज्य के राँची ज़िला से तानिया कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आँगनबाड़ी केंद्र से आयरन की गोली मिलती थी लेकिन आंगनबाड़ी होने के कारण न तो पैड मिल रहा न ही आयरन की गोलियाँ।

झारखंड राज्य के रांची जिला से मनीषा कुमारी बताती हैं कि लॉक डाउन होने के कारण आंगनबाड़ी बंद है और आंगनबाड़ी बंद होने से पैड ,आयरन की गोली आदि नहीं मिल रही है । वे जानना चाहती है कि इन सब की जानकारी उन्हें कहा से मिलेगी ?

झारखंड राज्य के रांची जिला से संजना कुमारी बताती हैं कि लॉक डाउन होने के कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा जैसे - पैड ,आयरन की गोली आदि दी जाती थी लेकिन लॉक डाउन कारण ये सब नहीं मिल रही है। इसके लिए क्या करना होगा ,जानकारी दें

झारखण्ड राज्य के रांची जिला से सोनी देवी बताती हैं कि आंगनबाड़ी बंद होने के कारण नवजात शिशु को टिका नहीं लगा साथ ही बीसीजी का सुई भी नहीं मिला है