<a href='https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc3kOgvydxEvnUkl01xk5NouudxsNWQPvojQNwR0Bb_JUGljw/viewform </a>
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में स्थिति बिगड़ी हुई है. भारत में इस महामारी का असर लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में कई तरह की पाबंदियां अभी तक जारी हैं. स्कूल-कॉलेजों का शुरू न होना भी इनमें से एक है. इसके चलते फिलहाल सभी जगह ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. हालांकि, हर परिवार बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई सुनिश्चित करने में सक्षम नहीं है और ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश में हुआ हैं, जहां एक गरीब परिवार को बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी गाय बेचनी पड़ी. किसान कुलदीप कुमार गांव में एक छोटे से मकान में रहते हैं। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
कोरोना से जूझते बिहार में एक बार फिर सालाना मुसीबत यानि बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राज्य के 10 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं और क्षेत्र के लगभग 6 लाख 36 हजार लोगों को रहने के लिए नया ठिकाना तलाश करना पड रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर जल के उद्देश्य के लिए जल जीवन अभियान पर बल दिया। वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में पेय जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य। -रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की सभी शाखाओं में महिला अधिकारियों के स्थायी कमीशन को औपचारिक मंजूरी दी। -केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से दिव्यांगजनों को अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत लाने को कहा। -सरकार ने कोविड-19 के कारण एन आई टी और केन्द्र द्वारा वित्त पोषित प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के पात्रता मानकों में ढील दी। -निर्वाचन आयोग ने सात विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव सात सितंबर तक टाले। -असम तथा बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं। -आईओए ने कहा टोक्यो अगले साल सफल ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा
कोरोना संक्रमण से प्रभावित होते बिहार राज्य में लॉकडाउन जारी है. सरकार के पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. खुद सरकार ने पहले संक्रमण फैलाने का सारा ठीकरा प्रवासी मजदूरों के सिर फोड़ा था पर अब नीतिश सरकार की नाकामी नजर आने लगी है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं 1.30 लाख से ज्यादा किसानों से खरीदी नहीं की गई है. ये स्थिति ऐसे समय पर है जब राज्य सरकार खरीदी लक्ष्य के बराबर ही गेहूं नहीं खरीद पाई है और राज्य में गेहूं के बाजार मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चल रहे थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी-2020 खरीद सीजन में कुल 55 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सरकार इसमें से 35.76 लाख टन गेहूं ही खरीद पाई है, जो कि लक्ष्य की तुलना में करीब 20 लाख टन कम है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात नौ बजे अमरीका-भारतव्यापार परिषद के इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित किया । -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियोंमें भारतीय वायुसेना की भूमिका की सराहना की। वायुसेना से हर स्थिति से निपटने के लिएतैयार रहने को कहा। -देश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 28 हजार472 लोग कोविड से ठीक हुए। -मणिपुर में कल से 14 दिन के राज्यव्यापी लॉकडाउनकी घोषणा। -राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन केनवनिर्वाचित सदस्यों से नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने को कहा। -असम और बिहार के बाढ प्रभावित क्षेत्रों मेंराहत और बचाव का कार्य पूरी तत्परता से जारी।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर वॉल्व लगे एन-95 मास्क पहनने को लेकर चेतावनी जारी की है. सरकार ने कहा कि ये मास्क वायरस को फैलने से नहीं रोकते और वायरस की रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों के लिए विपरीत हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कोरोना काल ने पूरी दुनिया के जीवन को काफी हद तक बदल दिया है. लेकिन सबसे ज्यादा और दूरगामी असर हुआ है तो वो है शिक्षा पर. खासतौर पर भारत जैसे देश में, जहां आज तक कई गांवों में बिजली और पानी जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं नहीं हैं. वहां ऑनलाइन शिक्षा कितनी कारगर होगी?विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आज इंडिया आइडियाज सम्मिट को संबोधित करेंगे। -केंद्र सरकार ने कहा-कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर घटकर दो दशमलव चार-तीन प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 62 दशमलव सात-दो प्रतिशत हुई। -राजस्थान उच्च न्यायालय, 19 बागी कांग्रेस विधायकों के मामले में 24 जुलाई को फैसला सुनाएगा। -मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा-जेईई मुख्य परीक्षा और एनडीए की परीक्षा की तिथियां अलग रहेंगी। -राष्ट्रीय राजधानी में हुई तेज बारिश। मौसम विभाग ने आज भी भारी वर्षा का अनुमान जताया। -लीजेंड ऑफ चेस टूर्नामेंट में पीटर श्विडलर से भिड़ेंगे विश्वनाथन आनंद
