Transcript Unavailable.
संयुक्त सचिव ने बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में नेतरहाट मॉडल स्कूल के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि का सर्वेक्षण किया। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव कुंवर सिंह पाहन ने इस उद्देश्य के लिए नावाडीह प्रखंड का दौरा किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
इस कार्यक्रम में हम जानेंगे कि कैसे गाँव के लोग मिलकर अपने समुदाय को मजबूत बना रहे हैं। जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझेंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि कैसे छोटे-छोटे कदम मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं और गाँव के विकास में योगदान दे सकते हैं। क्या आपके समुदाय में ऐसे समूह हैं जो जल संरक्षण, आपदा प्रबन्धन या संसाधन प्रबन्धन पर काम करते हैं? अगर हाँ, तो हमें बताएं कि वे कैसे काम करते हैं? और अगर नहीं, तो इस कार्यक्रम को सुनने के बाद क्या आप अपने समुदाय में ऐसे सामूहिक प्रयास शुरू करने के लिए तैयार हैं?
मंत्री ने खुला शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं चरगी पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने प्रखंड के चरगी गांव में मांझी हाउस निर्माण की आधारशिला पूजा -अर्चना व नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से रखी. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो, ओमप्रकाश सहगल, अर्जुन मांझी, मनोहर मुर्मू, अकील मरांडी, सहबाग मुर्मू, कामेश्वर मरांडी, रमेश पाठक, बैजनाथ महतो, अनोदर मरांडी, रमेश किस्कू, विमल कुमार मुर्मू आदि उपस्थित थे.
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट ( DMFT )के मद से कसमार के गररी में मार्केट कांप्लेक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ
भारत माला परियोजना के तहत निर्माण किये जा रहे फोरलेन पथ के कारण पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा पंचायत के टकाहा एवं लुकईया गाँव में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल जमाव से धान के बिछड़े सहित अन्य फसलों की भारी क्षति हुई है अब इस वर्ष धान व अन्य फसल की खेती भी नहीं हो पायेगी. जिसकी क्षति पूर्ति या मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बोकारो उपायुक्त लिखा है इसके अलावे एनएचएआई तथा पेटरवार के अंचल अधिकारी को भी प्रतिलिपि लिखा गया है. ग्रामीण किसानों ने मांग की है कि किसानों की उपस्थिति में नुकसान का आकलन कर यथा शीघ्र मुआवजा दिया जाय. मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य को किया जाय. प्रभावित किसानों में हुबलाल मुंडा, दिनेश कुमार वर्मा, मोहन महतो, विश्व नाथ महतो, गोबर्धन महतो, कुलदीप महतो, निरंजन मुंडा, धीरेन्द्र महतो, हीरालाल महतो, प्रफुल्ल कुमार महतो, उमेश प्रसाद महतो सहित अन्य किसानों का नाम शामिल है.
कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत में पथ सुदृढ़ी करण के तहत पक्की पथ बनाया जा रहा है जो निर्माण के दौरान महज दो सप्ताह के अंदर ही पथ में बड़ी दरार पड़ गयाी है. सडक सुदृढ़ीकरण के तहत बनाये जा रहे पथ पर ग्रामीणों ने भारी अनियमितता बरतने का आरोप संबंधित इंजीनियर व संवेदक पर लगाया है. ग्रामीण बताते हैं कि यह पथ निर्माण में स्टीमेट को ताक पर रख कर जैसे-तैसे बनाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पथ सुदृढ़ी करण का सारा काम मुंशी के भरोसे किया जाता है. इंजीनियर को कार्य स्थल पर कार्य की गुणवत्ता देखने की बातें जब ग्रामीणों द्वारा कहा जाता था तो जूनियर इंजिनियर कहा करते थे कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ मुंशी द्वारा किया जा रहा है वे यह भी कहते थे कि एक ही काम नहीं है जो उसी को देखते रहेंगे. संवेदक तो आते ही नहीं हैं. पथ के इस बनाये गए हिस्से में फरवरी माह से निर्माण आरम्भ किया गया था जो कुछ भाग अंतिम जुलाई माह में पक्की करण किया गया है अभी भी आगे पक्कीकरण का काम बाकि है. धीरे धीरे काम होने से ग्रामीणों को इस पथ पर आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी. घटिया निर्माण से पक्की सड़क पर दरार आने से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. जबकि इस पथ पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन सहित ग्रामीण पैदल आवागमन करते हैं. आस पास के दर्जनों गाँवों का मुख्य बाजार पेटरवार पहुँचने का पथ है. ज्ञात हो कि बरईखुर्द गांव के मोरटंगवा टोला से ले कर भाया दोगोटिया चौक-बरईकला होते हुए आदिवासी गांव करकट्टा कला तक का पथ सुदृढ़ीकरण एक संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है.यह पथ करकट्टा कला गांव का एक मात्र संपर्क पथ है. इस पथ के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इसकी जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता युक्त पथ निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की है.
भारत माला परियोजना फेज वन के तहत बनने वाली एनएच 320 जैनामोड़ से गोला तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेपो मौजा के रैयतों ने सड़क निर्माण कराने गई सड़क निर्माण कंपनी को रोक दिया. रैयतों ने कहा कि जब तक जमीन का मुआवजा नही मिल जाता है तब तक पंचाट संख्या 17, 18 व 22, खाता संख्या 02, प्लॉट संख्या 356, 357 और 374 पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. जमीन का बिना मुआवजा दिए उक्त प्लॉट पर जब सड़क निर्माण कंपनी की ओर से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया तो रैयत निर्माण स्थल पर पहुंचे और कार्य में लगे मशीन को रोक दिया गया और कहा गया कि पहले मुआवजा का भुगतान करें तब फिर कार्य आरम्भ करें. बता दें कि उक्त प्लॉट रेंगटू महतो वगैरह के नाम से रैयती भूमि है. इस संबंध में रैयतों ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी को एक आवेदन देते हुए मौजा लेपो, थाना नंबर 15 अंचल पेटरवार के तहत खाता संख्या 2, प्लॉट संख्या 356, 357 और 374 का नोटिस जारी करने की मांग की है. रैयतों ने कहा है कि उक्त प्लॉट केवाला पट्टा पवन महतो, भवन महतो, फुलमनी, मो. छुट्ट मिया व मो. सरोती के नाम से दर्ज है. जिसका भूमि मुआवजा भुगतान हेतु अब तक नोटिस जारी नही किया गया है. रैयतों ने मांग किया है कि उक्त प्लॉट का मुआवजा हेतु नोटिस जारी किया जाय. मौके पर रैयत डोकेश्वर महतो, संतोष कुमार महतो, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, कमलेश महतो, टिकू महतो, सहदेव महतो, जगेश्वर महतो, जीतू महतो खिरोधर महतो, सकलदेव महतो आदि मौजूद थे.
Transcript Unavailable.