Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के रांची जिला से नसिया मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की महिलाओं के साथ हर समय हिंसा हो रही है , यहाँ हमें यह भी देखना होगा कि महिलाओं के साथ हिंसा क्यों होती है क्योंकि मुख्य व्यक्ति जो एक पुरुष है , उसकी मानसिकता महिलाओं पर अपनी हताशा को बाहर निकालना है। तो यहां महिलाओं को सशक्त बनाने की तुलना में पुरुषों की मानसिकता को बदलने की अधिक आवश्यकता है । किशोरअवस्था या उससे अधिक आयु तक पहुँच चुके पुरुषों को अचानक बदलना संभव नहीं है । नई पीढ़ी का माइंड मेकअप हो सकता है कि वे विपरीत लिंग का जितना सम्मान करें उतना ही अपना सम्मान करें
झारखंड राज्य के बोकारो जिला से आकाश तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था न होने पर लड़कियों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। र्तमान सरकार और सत्ता में बैठे लोग शौचालय बनाने के लिए स्कूलों में लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं , लेकिनर्तमान सरकार और सत्ता में बैठे लोग शौचालय बनाने के लिए स्कूलों में लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं , लेकिन सच्चाई यह है की उनका उपयोग सही से नहीं किया जा रहा है
Transcript Unavailable.
ये काफी अच्छा है
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड के आजिया पंचायत से रीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते है की छोटे छोटे कदम से पर्यावरण संरक्षण में बहुत बदलाव आया है। पेड़ पौधे लगाने से चारो तरफ हरयाली दिख रही है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से जे.एम रंगीला की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से अफ़ज़ल हुसैन से हुई। अफ़ज़ल बताते है कि किसान क्रेडिट कार्ड सरकारी लाभ है और किसानों को फसल पर लाभ मिलता है। इन्होने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्रयास किया था लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पाया। बीते वर्ष खेती बाड़ी में नुकसान हुआ है। सुखाड़ की स्थिति आ गयी जिस कारण महँगाई भी बढ़ गई। वर्षा जल संरक्षण ज़रूरी है। इंसान और जानवरों के लिए यह ज़रूरी है
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से कंचन कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि हर रोज़ पहनने वाले पुराने कपड़ों को नया लुक दे सकते है। दुपट्टा में मोती या बॉर्डर दे कर नया लुक दे सकते है। पुराने कपड़ों में लेस लगा कर नया बना सकते है। साड़ियों का सूट बना कर पहना जा सकता है।
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के दातु कसमार से अंजिता कुमारी की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से हुई। पूजा कहती है कि एक किलोमीटर दूर से पानी लाने से महिलाएँ शारीरिक रूप से कमज़ोर हो रही है। समाज बहुत बदल चुका है और अब महिलाएँ बहुत आगे बढ़ चुकी है ,इसलिए महिलाएँ खुद को अकेली महसूस नहीं करती है। दूर से पानी लाना महिलाओं के लिए जटिल काम है ,सुबह ,दोपहर व शाम को पानी लाना ही पड़ता है।महिलाएँ किसी तरह पानी भर कर लाती है और पानी का बचत कर परिवार की पूर्ति करती है। दिन के पांच घंटे महिलाओं का पानी लाने में ही चला जाता है