आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से मंगलवार को पेटरवार तेनूचौक में एन एच 23 बोकारो -रामगढ़ पथ को एक घंटे के लिए जाम कर दिया. नेतृत्व कर रहे आदिवासी सेंगेल अभियान के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू ने कहा कि कल 15 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिरसा मुंडा जयंती सह झारखण्ड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु खूंटी पहुंच रहे हैं. झारखण्ड और आदिवासी हित में वे अनेकों घोषणा कर सकते हैं. हम आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से उनका स्वागत करते हैं, साथ ही मांग करते हैं कि लम्बे समय से जो हम प्रकृति पूजक आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड का मांग है, उसकी घोषणा करें. इसी मांग को लेकर हमारे आदिवासी सेंगेल अभियान के वीर योद्धा चंद्र मोहन मार्डी पेटरवार बोकारो जिला, कान्हू राम टुडू सोनवा प्रखंड पश्चिम सिंहभूम जिला, बिक्रम हेम्ब्रम और पृथ्वी मुर्मू बागबेड़ा थाना पूर्वी सिंहभूम जिला झारखंड, ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा यदि सरना धर्म कोड की घोषणा नहीं किए जाने पर 15 नवंबर को 4 बजे आत्मदाह का घोषणा किया है. लेकिन प्रशासन के द्वारा इन नेताओं को 13 नवंबर को रात बारह बजे ही गिरफ्तार किया गया. हम आदिवासी सेंगेल अभियान इसका पुरजोर विरोध करते हैं  चूंकि प्रशासन के द्वारा सरना धर्म कोड की मांग को कमजोर करना और आन्दोलन को प्रभावित करना चाहते हैं. हम लोगों के द्वारा कल दिनांक 15 नवंबर को सभी जिला/प्रखंड मुख्यालयों में बिरसा मुंडा एवं अन्य शहीदों के प्रतिमा के समक्ष दिन दस बजे पूर्वाहन  से एक बजे दोपहर बाद तक धरना दिया जाएगा. आज के चक्का जाम कार्यक्रम में मुख्य रूप से असम प्रदेश अध्यक्ष सोहन हेम्ब्रम, बोकारो जोनल संयोजक जयराम सोरेन, जोनल युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय टुडू, बोकारो जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता सोरेन, रामगढ़ जिला अध्यक्ष भुनेश्वर हेम्ब्रम महिला मोर्चा अध्यक्ष उलेश्वारी हेम्ब्रम जिला अध्यक्ष भुनेश्वर हेम्ब्रम, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनिश्याम टुडू, हजारीबाग जिला अध्यक्ष बाहाराम हांसदा, राजकिशोर मुर्मू,रीझू मुर्मू,कोमल किस्कू, रामसुंदर बेसरा, संपत्ति टुडू, रामप्रसाद सोरेन, संजय टुडू, निखिल बास्के, धनीराम मरांडी, नेमचंद्र मरांडी, मंगेश्वर बेसरा,काली बेसरा,सोमरी बेसरा, बसमति टुडू, सुकुरमनी मुर्मू,राहुल हांसदा, विभा हांसदा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उतासारा पंचायत के अंबाडीह गांव में मंगलवार को सीटी सीड की ओर से किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अजीत लोहनी ने की. किसान मिलन समारोह में बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसान और सीड वितरक शामिल हुए. इस मौके पर क्षेत्र के किसान तालेश्वर महतो, राजू कुमार महतो, निरंजन  महतो, निलेश कुमार महतो सहित अन्य किसानों ने वैदेही 99 शंकर सीड की चर्चा की. चर्चा करते हुए किसानों ने कहा कि वैदेही 99 सीड धान फसल के लिए काफी अच्छी है और जिन किसानों ने इस सीड का इस्तेमाल किया है उसकी धान की फसल काफी बेहतर है. कंपनी के रीजनमल मैनेजर अमरदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले समय में बेहतर सीड किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा और हमारा मानना है कि कम लागत में बेहतर फसल की पैदावार होगी. इस मौके पर पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, अजीत लोहानी ने किसानों की ओर से किए गए बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

बाल दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरईकला में अध्ययनरत छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो एवं वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार महतो के द्वारा पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया.  साथ ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जीवनी एवं कृति पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्गों पर चलने के लिए बच्चों को उतप्रेरित किया गया. इस अवसर पर बाल संसद कार्यक्रमका अयोजन किया गया और बच्चों के बीच में मिठाई बाटी गई. बाल संसद एवं रंगोली प्रतियोगिता में द्रोपदी कुमारी, भारती कुमारी, मारिया परवीन, दिव्या कुमारी, रवीना, खुशी कुमारी को पुरस्कार पुरस्कृत किया गया. मौके पर बरईकला पंचायत की मुखिया अनीता देवी के प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, शिक्षक शैलेश कुमार, विनोद कुमार, शांति प्रकाश, नीलकमल वर्मा, उमेश, बसंत, राजेंद्र, मनोहर, मुस्लिम अंसारी, पप्पू कुमार, वंदना कुमारी, सावित्री देवीआदि उपस्थित थे.

. श्री श्री महालक्ष्मी पूजा के अवसर पर गत रात्रि में मेलाटांड़ स्थित वीणा परिषद के रंगमंच पर स्टार ग्रुप मेलाटांड़ की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. भक्ति जागरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पूजा -अर्चना कर व फीता काटकर जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने उद्घाटन संबोधन में विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि जहां पर इस तरह का आयोजन होता है वहां भगवान का वास होता है. कहा कि अपलोग सुखी रहें, निरोग रहें और ईश्वर की कृपा अपलोगो पर बनी रहे यही हमारी कामना है. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए स्टार ग्रुप के सदस्यों को शुभकामनाएं दी. धनबाद से आए मां भवानी जागरण ग्रुप के सिमरन, रवि कुमार, पूजा प्रियंका, सरोज लख्खा सहित अन्य कलाकारों ने देर रात्रि तक एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. भक्ति जागरण सुनने के लिए महिला - पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और  देर रात तक भक्ति के सागर में डुबकी लगाते रहे. जागरण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टार ग्रुप के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा.

सामाजिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के मूल उद्देश्य को ले कर पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत अंतर्गत जराडीह गाँव में सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया. इस सत्संग समारोह में प्रोजेक्टर के माध्यम से संत रामपाल महाराज के मंगल प्रवचन का प्रसारण किया गया. इस समागम में विशेष तौर पर यहां पर छोटे -बड़े, अमीर-गरीब सब के लिए एक समान व्यवस्था की गई थी. सभी धर्म मजहब जाति के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेद-भाव देखने को नहीं मिला. संत के अनुयायियों का मानना है कि जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के पवित्र सदग्रंथ श्रीमद् भागवतगीता, चारों वेद अठारह पुराण, छः शास्त्र, कुरान शरीफ, बाइबल, गुरु ग्रंथ साहिब, कबीर साहेब, महाभारत, रामायण के गुढ़ रहस्य को बताया गया. सत्संग में समाज में व्याप्त तमाम तरह की बुराइयों को छोड़ने की प्रेरणा दी गई. सत्संग में शिक्षा दी गई की चोरी- जारी, ठगी -रिश्वतखोरी, मिलावट, खून- खराबा, नशा करने से व्यक्ति घोर पाप का भागी बन जाता है. जिसका भुगतान उसे नरक की घोर यातना 84 लाख योनियों का कष्ट के रूप में उठाना पड़ता है. सत्संग में मनुष्य जीवन के अहमियत व जीवन के मूल्य उद्देश्य के बारे में बताया गया. जिससे लोगों में सद्भक्ति की प्रेरणा जगी. इस अवसर पर योगेंद्र महतो, अखिलेश कुमार, कीर्तन महतो, सुरेश करमाली, फूलचन्द करमाली, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी समेत  सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.