Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आगामी 24 नवंबर से 22 दिसंबर तक पेटरवार प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित की जाएगी- उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने दी. बताया कि आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आगामी 24 नवंबर को प्रखंड के अरजुवा, 25 को पतकी, 28 को तेनुघाट, 29 को घरवाटांड़, 30 को चापी, एक दिसंबर को खेतको, 2 दिसंबर को चलकरी उतरी, 4 को चलकरी दक्षिणी, 5 को अंगवाली उतरी, 6 को पिछरी दक्षिणी, 7 को पिछरी उतरी, 8 को अंगवली दक्षिणी, 9 को चांदो, 11 को मायापुर, 12 को उलगढ़ा, 13 को ओरदाना, 15 को कोह, 16 को चरगी, 18 को बुंडू, 19 को पेटरवार, 20 को सदमाकला, 21 को उतासारा ओर 22 दिसंबर को दारिद में आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. सभी स्थानों पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए है और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाया जाएगा. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा और निष्पादन किया जायेगा.
पेटरवार थाना में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं सहयोगिनी बोकारो के तत्वाधान में दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस दौरान पेटरवार थाना के पुलिस पदाधिकारी सअनि जुम्बल सिंह भोयपाई, सअनि अमरजीत कुमार सिंह, मुंशी अजय कुमार सिंह, आरक्षी चंद्रकांत सिंह, अनिल सिंह, रंजीत कुमार, हवलदार महावीर उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी को डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल ज़ारा के बच्चों ने सुरक्षा बैंड बांधकर बच्चों से दोस्ती करने का संदेश दिया. थाना के जुम्बल सिंह भोयपाई ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की किसी भी तरह की समस्या पर प्रशासन हर समय तत्पर है. अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में ज्ञान और कानून की जानकारी मिलती है. संस्था के फुलेंद्र रविदास ने बताया कि कोई भी बच्चा अगर मुशीबत में हो तो पुलिस प्रशासन को सूचना दें, सूचना मिलते ही बच्चे की सहायता की जाएगी. मौके पर डेफोडिल्स के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार शर्मा, सहयोगिनी के पुष्पा देवी, उस्मान अंसारी, मंजू देवी आदि सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
लोक आस्था एवं सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार से नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया. छठव्रती महिलाएं सुबह नजदीकी तालाब, नदी व जलाशयों में स्नान कर विधि-विधान से अरवा चावल का भात, चना दाल ,कद्दू की सब्जी बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगायी.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पेटरवार बक्सी चित्रांश परिवार एवं सहाय टोला की ओर से क्रमशः पेटरवार के बक्सी टोला एवं गुरुजुवा में कायस्थ के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार को हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई. शशिभूषण बक्सी ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाईदूज के दिन ही चित्रगुप्त पूजा मनाया जाता है. प्राणियों के कर्मों का हिसाब -किताब रखना इनका काम है. चित्रगुप्त का जन्म ब्रह्मा जी की काया से हुआ था जिनके कर में दावात, कलम और एक हाथ में अस्त्र सुशोभित था इसलिए कायस्थों के द्वारा इनकी पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु की कामना करते हुए तिलक लगाकर कुटे हुए अन्न तथा मिठाई खिलाती हैं तथा भाई बहनों को उपहार देते हैं. इस मौके पर बक्सी कृष्ण मुरारी प्रसाद, जगत किशोर प्रसाद, कार्तिक प्रसाद बक्सी, रतन किशोर प्रसाद, मदन प्रसाद बक्सी, किशोर प्रसाद बक्सी, अशोक प्रसाद बक्सी, भागीरथ प्रसाद बक्सी, शंकर प्रसाद बक्सी, कामेश्वर प्रसाद बक्सी, कुमार कौशलेश, कुमार अनिमेष, धीरेन्द्र प्रसाद बक्सी, नीरज सिन्हा, स्वरूप सहाय, पंकज कुमार सिन्हा, बसंत कुमार सिन्हा, अरविंद प्रसाद बक्सी, अभिषेक कुमार सिन्हा, अंजनि सिन्हा, भोला प्रधान, शिवांकर सहाय, सुरेन्द्र सहाय, संतन सहाय, राजू सहाय, रितेश सिन्हा, स्वीट सहाय, चंदन सिन्हा, अमित सिन्हा, सूरज, अंशु, उत्कर्ष, माही, ज्ञान, अक्षत, राज तथा बक्सी परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित थे.
