झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने नावाडीह प्रखंड निवासी रीता से साक्षात्कार लिया जिसमें रीता ने जानकारी देते हुए कहा, कि पंचायत में ग्राम सभा का अत्यधिक महत्व है। लेकिन हमारे ग्राम में पंचायत प्रतिनधियों द्वारा अक्सर ग्राम सभा की अनदेखी की जाती रही है।ग्रामीणों में जागरूकता की कमी होने के कारण उन्हें ग्राम सभा का महत्व ही उन्हें नहीं पता होता है। गाँव में अगर कभी ग्राम सभा की बैठक होती भी है,तो वह महज खानापूर्ती की जाती है। इस बैठक में किन विषयों पर चर्चा होती है या क्या निर्णय लिए जाते हैं, कुछ भी स्पष्ट जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी जाती है।इसके साथ ही रीता कहती हैं कि विकास का मतलब है,पुरे ग्रामवासियों का निष्पक्षता के साथ विकास होना। कोई भी योजना हो बिना किसी भेद-भाव के ग्रामीणों तक सही से पहुँचाना।ग्रामीणों की सभी समस्याओं का हल पंचायत में ही संभव है।इन समस्याओं के हल के लिए जरूरत है बस जागरूकता के साथ पहल करने की।

गागी हाट को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को ले कर महिला संगठन ने निकाली आक्रोश रैली

चोरी

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत निवासी वासुदेव तुरी से साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि ग्राम सभा के माध्यम से ही पंचायत में होने वाली योजनाओं का निर्णय लिया जाता है। लेकिन हमारे ग्राम में मुश्किल से ही कभी कभी ग्राम सभा की बैठक होती है। इस बैठक में बेहद ही कम संख्या में लोग आते हैं। प्रखंड के कुछ अधिकारीगण भी इस बैठक में शामिल होते हैं। लेकिन बैठक में क्या योजना बनती है या क्या निर्णय होता है,इससे ग्रामीण अनजान ही रह जाते हैं।गाँव में जागरूकता की कमी होने के कारण ग्रामीणों को ग्राम सभा का महत्व ही नहीं पता है।इसके साथ ही उन्होंने बताया की हमारे पंचायत में कोयला के क्षेत्र में अगर पहल की जाये तो पूरा गाँव आत्मनिर्भर हो सकता है।पंचायत के विकास के लिए यह जरूरी है की गाँव में विकास कार्य हो बेरोजगारी और पलायन को खत्म करने का प्रयास किया जाये। जब गाँव विकास होगा तो देश का विकास स्वंय ही हो जायेगा।

क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर खेल प्रेमियों के संग कई सांसद उपस्थित रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पंचायत में मच्छरों से बचाव के लिए 400 मच्छरदानी का वितरण किया गया।कुल चार हजार मच्छरदानी वितरण का लक्ष्य रखा गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने नावाडीह प्रखंड निवासी रामेश्वर महतो जो भलमारा पंचायत के पंचायत स्वयंसेवक हैं उनसे साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन हमेशा किया जाता है और सभी योजनाओं की जानकारी गाँव वासियों को दी जाती है। इसके साथ ही हम सब से सुझाव भी लिया जाता है।पंचायत में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है,तो इसके समाधान के लिए हम पंचायत सचिवालय में मुखिया और पंचायत सचिव को समस्याओं से अवगत कराते हैं।ग्राम पंचायत से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलता है,मनरेगा के तहत उन्हें 100 दिन का रोजगार आसानी से प्राप्त हो जाता है। अभी वर्तमान में भी मनरेगा के तहत कई कार्य हो रहे हैं।इसके साथ ही वृद्धा पेंशन,आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को आसानी से मिल रहा है।साथ ही उन्होंने बताया की मुखिया का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही मुखिया को सरकार के द्वारा प्रदत अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। मुखिया व्यवहार कुशल हो जिससे जनता उनसे आसानी से बे झिझक संवाद कर सके।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता मिश्रीलाल ने सीपीआई के डुमरी विधानसभा प्रभारी नुनचंद से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की इतने वर्षों में जितनी भी सरकार आई किसी ने भी मजदूरों के लिए कोई कार्य नहीं किया। जिस कारण मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। मजदूरों को प्रदेशों में काम तो मिल जाता है,लेकिन वहाँ से अक्सर उनकी लाश ही घर लौटती है।आखिर क्यों सरकार बेरोजगारों के बारे में नहीं सोचती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कोरोना के कारण पंचायत चुनाव में पहले ही विलंब हो चूका है। लेकिन अब सरकार को अविलंब ही पंचायत चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।जब तक पंचायत के प्रतिनिधि सही नहीं होंगे गाँव का विकास असंभव हैं।इसलिए ऐसे प्रतिनिधि का चयन करना चाहिए जिसकी छवि बिल्कुल साफ़ हो। धूमिल छवि का व्यक्ति कभी विकास कार्यों को अंजाम नहीं दे सकता। ईमानदार व्यक्ति ही बिना किसी स्वार्थ और भ्र्ष्टाचार के जनता तक योजनाओं का लाभ पहुँचा सकता है।

महान क्रान्तिकारी तिलका मांझी जयंती

नावाडीह निवासी की बीमारी के कारण असमय मृत्यु हो जाने के कारण पीड़ित परिवार की मदद सांसद के निर्देशानुसार की गयी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।