झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से बालेसर महत्तो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिक्षा मंत्री ने 15 करोड़ की लागत से बनने वाले पिछड़ा आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड के भलमारा पंचायत अंतर्गत कोदवादी ग्राम से जे.एम रंगीला की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से उत्तिन चंद महतो से हुई। उत्तिन चंद महतो बताते है कि किसान क्रेडिट कार्ड सरकारी लाभ है और किसानों को इससे ऋण मिलता है। ये किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक गए। इनका अब तक केसीसी कार्ड नहीं बना है। इनका खेती भी पिछले साल की अपेक्षा कम रही
सामुदायिक भवन में ऊपर घाट मंडल भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई
Transcript Unavailable.
तेलों में नमो किसान सम्मान दिवस का आयोजन
Transcript Unavailable.
के,सी,सी,के लिए बैंक व कृषि विभाग के दफ्तर का चक्कर लगाते-लगाते थक चुका हूं-प्रदीप कुमार किसान किमोजोरिया नावाडीह बोकारो ।
नावाडीह प्रखंड के राज सम्पोषित योजना मत से सुरही से भवानी पथ का सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य मेंसंवेदन द्वारा प्राकलन से विपरीत कार्य करने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने बोकरो जिला के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल से लिखित शिकायत के बाद अधिकारीयों ने पीसीसी पथ का नाप और खुदाई कर अनियमितता की जाँच की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नवाडीह पंचायत भवन में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा प्रखंड के 50 गाँवों के स्वयंसेवकों को क्रिएटीविटी महोत्सव का प्रशिक्षण दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के गुंजरडीह नावाडीह से जे एम रंगीला गुंजरडीह नावाडीह के स्थानीय निवासी व कृषक मित्र दिलीप कुमार महतो से वास्तविक किसानों को केसीसी का लाभ नहीं मिलने सम्बंधित चर्चा कर रहे हैं। दिलीप कुमार महतो ने बताया कि छोटा पंचायत में किसानों का केसीसी कार्ड सर्विस बैंक का है। ग्रामीण बैंक में सात -साढ़े सात सौ किसानों का अब तक केसीसी कार्ड नहीं बना है जिस कारण उन्हें केसीसी कार्ड से सम्बंधित लाभ नहीं मिल सका है
