नावाडीह प्रखंड के पोटसो पंचायत के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जांच करने सोमवार को रांची से स्टेट मौनिटर रविशंकर सिन्हा अपनी टीम के साथ पहुंचे ।पुरी खबर को सुनाने के लिए ऑडियों लिंक को क्लिक कर सुने।

नावाडीह थाना क्षेत्र में चर्चित रोहन हत्याकांड मामले की जाँच करने बोकारो पुलिस कप्तान पी मुरुगन सोमवार शाम नावाडीह थाना पहुँचे। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बहुद्देश्यीय भवन नावाडीह में रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ। डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

नावाडीह प्रखंड स्थित बिरनी पंचायत टोला मंझलीटांड के स्कूल के बगल में विधायक मद से खेल मैदान कि समतलीकरण का शिलान्यास किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

नावाडीह थाना अंतर्गत चिरुडीह-तेलो पथ स्थित किमोजोरिया नाला के समीप सोमवार को दो बाईक सवार तीन अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर भारत फाइनेंस कंपनी की फुसरो शाखा के कर्मी लोकेश कुमार सिंह से 2 लाख 14 हजार 364 रुपये एवं बाईक लूट लिया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बोकारो उत्तरी क्षेत्र शिबूटांड में झामुमो बोकारो महानगर उपाध्यक्ष ज्योति लाल सोरेन के अध्यक्षता में बैठक किया गया।यहाँ झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि माराफारी एवं पिंड्राजोरा को प्रखंड बनाने के लिए 2011 में ही सरकार ने कैबिनेट में घोषणा की थी। लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका। झामुमो सरकार से माँग करती है।माराफारी एवं पिंड्राजोरा को प्रखंड बनाया जाए।

नावाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरपीटो पंचायत के अरगामो गाँव निवासी तुलाराम महतो के पुत्र उमेश महतो 34 वर्ष की मौत बुधवार की देर शाम धनबाद जिले के तपोवन गाँव में विद्युतीकरण कार्य के दौरान करंट लगने से हो गयी। पुरी खबर को सुनने के लिए ऑडियों क्लिक कर सुनें।

बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन एवं जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के निर्देशानुसार गठित टास्क फोर्स ने चन्द्रपुरा प्रखंड अंतर्गत बिना लाइसेंस प्राप्त किए अवैध रूप से चल रहे सात क्रैशर को सील कर दिया पुरी खबर को सुनने के लिए ऑडियों लिंक को क्लिक करके सुने।

अच्छी पहल और सोच के साथ नवविवहिता दंपति ने पौधारोपण कर नए सफर की शुरूआत की है। ऐसा कर उन्होंने पुरे समाज को बहुत ही अच्छी सीख और प्रेरणा दी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ सदानंद महतो के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान प्रखंड के जनप्रतिनिधि व अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।