इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?
साथियों, आपके यहां पानी के प्रदूषण की जांच कैसे होती है? यानि क्या सरकार ने इसके लिए पंचायत या प्रखंड स्तर पर कोई व्यवस्था की है? अगर आपके क्षेत्र में पानी प्रदूषित है तो प्रशासन ने स्थानीय जनता के लिए क्या किया? जैसे पाइप लाइन बिछाना, पानी साफ करने के लिए दवाओं का वितरण या फिर पानी के टैंकर की सुविधा दी गई? अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप कैसे पीने के पानी की सफाई करते हैं? क्या पानी उबालकर पी रहे हैं या फिर उसे साफ करने का कोई और तरीका है? पानी प्रदूषित होने से आपको और परिवार को किस किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं?
कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर लेनिन चौक से खरसंड व भिंडी सिमरिया तक भारत माला एक्सप्रेस के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही से लोगो की परेशानी बढ़ गई है।नदी किनारे से मिट्टी काटकर निर्माधाधीन सड़क पर रखने में दिन भर दर्जनों वाहन लगे रहते है।जिससे आसपास के इलाकों में दिनभर धूल उड़ता रहता है।राहुल कुमार,मुन्ना कुमार,सुखलाल महतो,जसविंदर राम व माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी मिट्टी तो गिराती है,लेकिन पानी का छीड़काव नही होने से परेशानी हो रही है।लोगो ने पानी छीड़काव की मांग जताई है।
खेग्रामस द्वारा चल रहा अनशन के समर्थन में भाकपा-माले के झंडा बैनर द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालकर किया समर्थन व सभा।* *#तीसरा दिन भी प्रखंड मुख्यालय पर अनशन रहा जारी अनशनकारियों का हालत हुआ नाजुक:- प्रो. उमेश* *#अनशनकारियों के समर्थन में कल बीडीओ का किया जाएगा पुतला दहन:- अमित* पूसा 07 मार्च 2024. आज भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के झंडा-बैनर तले मानस मंदिर से प्रतिरोध मार्च निकालकर प्रखंड मुख्यालय पर खेग्रामस द्वारा चल रहे 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव अमित कुमार व संचालन भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने किया। अनशन के समर्थन में सभा की संबोधित भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार किशोर कुमार राय, रौशन कुमार, महेश कुमार, माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह, उषा साहनी सुनीता देवी अमृता देवी, भागनारायण राय, केदार कुमार राजकुमार, मो. याकूब, भूपेन तिवारी, रंजीत राय, बटेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। वही अनशनकारियों का मांग है कि मोरसंड को कुबौलीराम सहित अन्य पंचायत में पूर्व से प्राप्त वासगीत पर्चाधारियों को भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंड के मोरसंड, कुबौलीराम, महमदपुर देवपार पंचायत सहित तमाम पंचायत में मनरेगा योजना में ट्रैक्टर, जेसीबी से चल रहे योजनाओं में लूट-खसोट रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जन वितरण प्रणाली में कम राशन देने वाले डीलरों पर करवाई हो, प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी, पशु शेड अन्य तमाम योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक लगाया जाए, दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड- 9 एवं मोरसंड पंचायत बिरौली चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रखंड के सभी पंचायतों में नल-जल कार्य को सुदृढ़ करने तथा प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत मुद्दे सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन आज तीसरे दिन भी जारी में उपस्थिति माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड प्रशासन के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि दलाल-बिचौलिया से मुक्त कराने, मनरेगा-राशन किरासन सहित अन्य सवालों को लेकर अनशन पर बैठे अनशनकारियों के साथ किसी तरह का घटना होता है तो उसका जिम्मेवार प्रखंड प्रशासन की होंगी आगे उन्होंने कहा कि अनशन के समर्थन में कल बीडीओ का पुतला दहन किया जाएगा जब तक मांगों पर सकारात्मक बात नहीं हुआ और करवाई नहीं हुआ तो माले कार्यकर्ता चक्का जाम करने का भी काम करेगा। मौके पर राजेश कुमार, रंजीत कुमार पटेल, किरण देवी, अंतू लाल राय, मुकेश कुमार, विजय प्रसाद, मनीष कुमार, लीला देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, ममता देवी, संगीता देवी इनर देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है
विद्यापतिनगर प्रखंड से होकर गुजरती वाली महनार-मुरली टोल पथ (एनएच 122बी) का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है, लेकिन निर्माण कार्य में लगे एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बजरंगी चौक से हरपुर बोचहा एवं मऊ इमली ढाला तक मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे सड़क पर मिट्टी और बालू का अंबार लगा हुआ है । दूसरी ओर निर्माण एजेंसियों द्वारा इस सड़क पर पानी का छिड़काव समय से नहीं किया जा रहा है, जिससे पछुआ हवा व गाड़ियों के चलने पर चारों ओर धूल ही धूल नजर आते हैं। ऐसे में आम लोगों एवं राहगीरों को धूल फांकते के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंगी चौक से फरसा चौक के बीच कई दिनों से पानी का छिड़काव नहीं किया गया है, जिससे दिन भर लोगों को धूल में रहने के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। उधर निर्माण एजेंसी से जुड़े कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा पानी डाला जा रहा है, धूप की वजह से पानी जल्दी सूख जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर बछवाड़ा के मुरलिटोल से विद्यापतिनगर के रास्ते मोहिउद्दीन नगर होते हाजीपुर पथ में मिलने वाली सड़क के बनने में पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से उड़ रहे धूल से लोगो का जीना मुहाल बना है। बताया हुआ है कि इस सड़क के निर्माण से जहां लोगो में ख़ुशी है वही निर्माण की गति धीमी होने और पानी का छिड़काव सड़क पर नहीं करने से उड़ते धूल से लोगो को धरो और दुकानों पर रहना भी कठिन हो गया है। बताया गया है कि उड़ते धूल से पथ के बजरंगी चौक, राजा चौक, हारपुरबोचहा, मदुदाबाद आदि चौक की दुकानों और पास के घरों में उड़ते धूल से लोगो को रहना कठिन हो हुआ है। स्थिति यह है कि दुकानों के समान भी धूल से वर्बाद होते देखा जा रहा है जबकि लोगो का बताना है कि उड़ते धूल से बचाव के लिए बराबर पानी का छिड़काव होते रहना है। जिससे की लोगो को परेशानी नहीं हो। बावजूद पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से लोग परेशान बने है। जिसका असर व्यवसायीं के रोज़गार पर भी पर रहा है। जिससे लोगो में छोभ बना है। इस बावत कार्य स्थल पर ज़िम्मेदार कर्मी के नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य से जुड़े लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दीपावली दियों से या धमाकों से? अबकि दीवाली पर हमें यह सोचना ही होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे शहरों की हवा हमारे इस उत्साह को शायद और नहीं झेल पा रही है। हवा इतनी खराब है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। भारत की राजधानी दिल्ली इस मामले में कुछ ज्यादा बदनाम है। दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित जगहों में शामिल दिल्ली में प्रदूषण इतना अधिक है कि लोगों का रहना भी यहां दूभर हो रहा है।