राज्य बिहार जिला समस्तीपुर, कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत वार्ड 3 मे दर्जनों महादलित परिवार का आयुष्मान कार्ड लिस्ट से नाम गायब है।जबकि सभी राशन कार्ड धारी है।आयुष्मान कार्ड नही बन पाने से दर्जनों परिवार परेशान है।

शाहपुर पटोरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा राजव्यापी प्रदर्शन के तहत शहर के स्टेशन चौक पटोरी से अंबेडकर चौक,सिनेमा चौक,चंदन चौक, पुरानी बाजार होते हुए शाहीदे आजम भगत सिंह चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता मोहनपुर अंचल मंत्री प्रेम कुमार राय एवं संचालन एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार के जन विरोधी फैसले की वजह से आज देश में बेरोजगारी चरम पर है खेत मजदूर के लिए बने मनरेगा मजदूरों का योजना से वंचित कर मजदूर के बजाय आज मशीनों से कम लिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने उपसहर्ता राजस्व एवं भूमि सुधार प्रियंका कुमारी को अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचलों में दाखिल-खारिज में अंचल कार्यालय द्वारा अनावश्यक विलम्ब एवं अवैध रूप से राशि की उगाही पर लगाम लगाने,सहारा इंडिया में लघु एवं सीमांत किसान एवं खेत मजदूरों द्वारा राशि जमा राशि की भुगतान करने,सरकारी भूमि पर वैसे भूमिहीनों को पुर्नवास की वैकल्पिक व्यवस्था करने,गंगा कटाव पीड़ितों को गंगा से बाहर आये भूमि का सरकारी स्तर पर भूमि की मापी कराकर रैयतों को कब्जा दिलाने,किसानों की फसलों को आवारा पशु से सुरक्षा,किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद मुहैया कराने की व्यवस्था करने इत्यादि मांग शामिल है। मौके पर एआईवाईएफ जिला सचिव चितरंजन कुमार, रेखा कुमारी, कौशल्या देवी, सुशीला देवी मो असलम, अर्जुन कुमार राय, चंदन कुमार पंडित आदि मौजूद रहे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के मनियारपुर पंचायत में कोरम के अभाव में पैक्स का काम ठप है। जिससे किसानों को पैक्स से मिलने वाली सुविधा नदारत है। जिससे किसानों में मायूसी बनी है। वही मनियारपुर पैक्स भवन में ताला लटके रहने से भूत बंगला में तब्दील बना है। बताया गया है कि पैक्स का चुनाव क़रीब ढाई साल पहले हुआ था। जिसने पैक्स के अध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार सिंह चुने गए थे साथ ही ग्यारह सदस्य का भी चुनाव हुआ था लेकिन अध्यक्ष के पक्ष में कोरम नहीं पूरा होने के कारण आज तक पैक्स से किसानों को मिलने वाली सुविधा नदारत बनी है। जिस कारण किसानों में भारी मायूसी है। नतीजन पैक्स का काम नहीं होने से कोई पैक्स भवन पर भी नहीं आते है। जिस कारण भवन में ताला लटके रहने से भूत बंगला बना है। प्रखंड के बीसीओ अजय कुमार ने बताया कि बैठक कर पैक्स का काम करने को लेकर पत्र दिया गया था लेकिन कोरम पूरा नहीं होने के कारण कोई काम नहीं हो रहा है।

विद्यापतिनगर शिक्षा विभाग के निर्देश और सचिव केके पाठक के शख़्त आदेश के बाद भी शिक्षको को मिलने वाला पेन ड्राइव राशि निकासी के बाद भी नहीं मिला है। जिसके कारण इस राशि की फ़र्जीवारा करने का मामला 2 मार्च को हुई पंचायत समिति की बैठक में भी उठाई गई थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर गांव के दर्जनों महिला के अपने बैंक खाता से निकासी बीते 3 वर्षो से बंद है।जिससे इनके समक्ष आर्थिक परेशानी खरी हो गई है।इस बाबत उर्मिला देवी,बबिता आदि ने बताया की कुछ वर्ष पहले समूह के नाम पर हम लोगो को बरगलाकर पीएम मातृत्व वंदना योजना से लाभ दिला दिया।जिसके बाद मामले में कुछ फर्जी लाभ होने की शिकायत पर सभी के बैंक खाते से निकासी बंद कर दिया गया।जिसको लेकर दरदर भटकने को मजबूर है।इनका कहना है की इसी खाते में खुद की बचत आदि राशि रखी है जिससे पैसा निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है।इस बाबत महिलाओं ने अधिकारियो से मामले की जांच कर खाता से निकासी चालू करने की मांग की है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नहीं रहने से अगलगी की घटनाओं के डर से किसानों से लेकर आम लोग भयभीत बने रहते है। बग़ल के दियारा में भी अगलगी से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण अगलगी के समय लोगो को आग बुझाने के लिए यहां से चौदह किलो मीटर दूर दलसिंहसराय के दमकल पर निर्भर रहना पड़ता है। जिस दमकल को आने में रेलवे गुमती और एनएच जाम के अलावा दलसिंहसराय शहर के जाम से गुजरते हुए आने में घंटों लग जाता है। तब तक लोग आग की लपट में जलकर स्वाहा हो जाते है। जहां हर साल लाखों की क्षति घर और खेत में लगी फसल को जलने से होती रहती है। बावजूद इस दिशा में अभी तक प्रशासन की निगाह नहीं होने से लोगो में मायूसी बनी है। जबकि आग लगने की घटना की शुरुआत सिमरी पंचायत में हो गई है। जिसने एक दर्जन लोग आग की भेट चढ़ चुके है। ज्ञात हो कि बीते दिन इशापुर में एक पुल के शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुखिया सूर्येश्वर प्रसाद राय ने मंत्री विजय कुमार चौधरी से प्रखंड मुख्यालय में दमकल की व्यवस्था कराने की मांग किया था। जो अभी तक नहीं हो सकी है।

नामापुर पंचायत अंतर्गत निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर रसलपुर बघला वार्ड 2 निवासी पंकज कुमार पांडेय व रजनीश पांडेय ने बीडीओ को आवेदन देकर सड़क निर्माण रोकने को लेकर न्याय कि गुहार लगाई है।आवेदन में बताया गया है कि दबंगता पूर्ण मेरे निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर योजना पारित की गई है।जबकि यह भूमि नामापुर पंचायत के अंदर नही है व सड़क का नक्शा भी उक्त भूमि में नही है।इसके बाबजूद योजना की मापी की गई है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदमा गांव में जाने वाली मुख्य सड़क बरसों बाद भी नहीं बन सकी है, जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होने की वजह से प्राथमिक विद्यालय दमदमा के निकट सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी हैं। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिस कारण लोग इस सड़क से आने जाने में कतराते हैं, परंतु मुख्य सड़क होने की वजह से आवागमन का यह एकमात्र साधन है। खासकर बरसात के समय में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आम दिनों में भी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को इस सड़क से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। पंचायत के द्वारा कई बार इस सड़क के निर्माण का प्रयास किया गया, परंतु दो पक्षों के बीच गहराए विवाद के कारण सड़क नहीं बन सकी है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मांग की है कि इस सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि आने वाले समय में लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

एडीआर संस्था ने अपनी एक और रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में राजनीतिक पार्टियों की कमाई और खर्च का उल्लेख है। यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे राजनीतिक पार्टियां अपने विस्तार और सत्ता में बने रहने के लिए बड़े पैमाने पर खर्च करती हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े सत्ता धारी दल ने बीते वित्तीय वर्ष में बेहिसाब कमाई की और इसी तरह खर्च भी किया। इस रिपोर्ट में 6 पार्टियों की आय और व्यय के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई एम और बीएसपी और एनपीईपी शामिल हैं। दोस्तों, *---- आपको क्या लगता है, कि चुनाव लडने पर केवल राजनीतिक दलों की महत्ता कितनी जरूरी है, या फिर आम आदमी की भूमिका भी इसमें होनी चाहिए? *---- चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई खर्च की सीमा के दायेंरें में राजनीतिक दलों को भी लाना चाहिए? *---- सक्रिय लोकतंत्र में आम जनता को केवल वोट देने तक ही क्यों महदूद रखा जाए?

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते 3 दिनो से नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की किल्लत हो रही है।स्थानीय श्याम कुमार ने बताया की बिजली बिल नही जमा हुआ है इसलिए नल जल बंद रहने की जानकारी दी गई है।नल जल बंद रहने से पानी की किल्लत से आम जन परेशान है।