समस्तीपुर शहर में एक बार फिर बिजली बाधित रहेगा।इसको लेकर बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने नोटिस जारी किया है।जिसमें 28 जनवरी यानी रविवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।उन्होंने शहर के लोगो से अपील करते हुए कहा है की सुबह 10 बजे से पहले आवश्यक काम निपटा लें।साथ ही जरूरत के हिसाब से पानी का भी स्टोर करने की सलाह दी है।उन्होंने बताया की कल दिनांक 28 जनवरी को शहर में आरडीएसएस परियोजना अंतर्गत खुले तार को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जायेगा।जिस कारण कुछ मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।उन्होंने बताया की प्रभावित क्षेत्रों में काशीपुर, चंदना पेट्रोल पंप के नजदीक का क्षेत्र,धरमपुर मोहल्ला,बारह पत्थर, आजाद नगर,भुई धारा,विवेक विहार आदि मोहल्ला प्रमुख है।

समस्तीपुर की मोहनपुर स्थित 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र मोहनपुर में शीतकालीन मेनटेंस होना है।यह कार्य 11 जनवरी 2024 की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा।जिसके कारण 132/33 केवी पूसा फीडर की और पूसा फार्म ,सिंधिया पावर हाउस की विद्युत आपूर्ति उक्त समय में बाधित रहेगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर ग्रिड से होने वाले 33 केवी रेलवे,मोहनपुर,मधुरापुर, सिरसिया और खानपुर पावर हाउस की विद्युत आपूर्ति दिनांक 10 जनवरी को सुबह 10 से शाम 3 बजे तक शीत कालीन रख रखाव के लिए बाधित रहेगी। अतः उपभोक्ताओं से अनुरोध है की आवश्यक जल संचय पूर्व से कर लें।उक्त जानकारी समस्तीपुर ग्रामीण के सहायक विद्युत अभियंता ने दी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

विद्युत ग्रिड उपकेन्द्र समस्तीपुर में शीतकालीन मेंटेनेंस का कार्य सोमवार यानी 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इस कारण कई 33 हजार फीडरों जैसे ई हाउस, पूसा, कल्याणपुर, सिरसिया, कर्पूरीग्राम, जितवारपूर आदि की विद्युत आपूर्ति उक्त समय में ग्रिड से ही बाधित रहेगी। इन फीडरों से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति उक्त समयावधि में बाधित रहेगी। इस दौरान समस्तीपुर शहर में भी विद्युत आपूर्ति वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए 11 के0 वी0 फीडरों को बारी बारी से (Rotation) काट-काट कर की जाएगी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत के वार्ड नंबर 05 अवस्थित विपत राम के निवास स्थान पर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के गोराई पंचायत के वार्ड स्तरीय बैठक सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार के अध्यक्षता, जिला कमिटी सदस्य व प्रखंड संयोजक शमशेर अहमद के पर्यवेक्षण तथा जिला संयोजक राम कुमार के आतिथ्य में संपन्न हुई।बैठक में वार्ड नंबर 05 में विगत डेढ़ साल से जले विधुत ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति करने, वार्ड नंबर 05 में छूटे हुए लोगो को नल जल योजना का कनेक्शन देकर जलापूर्ति करने,वार्ड नंबर 05 के भूमिहीमो को जमीन देने, पर्चाधारी को कब्जा, बरसो बरस से बसे भूमिहीनों को पर्चा देने, राशनकार्ड से वंचित गरीबो को राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यो का नाम जोड़वाने,वार्ड के जॉब कार्ड से वंचित मजदूरों को नया जॉब कार्ड बनवाने, जॉब कार्डधारी को काम के लिए आवेदन देने समेत वार्ड स्तरीय समस्याओं को चिन्हित कर आंदोलन करने व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शंभु राम, राम प्रीत दास, मुकेश राम,भोला राम, राम मिलन राम, शंकर राम, दहाऊर दास, शिवजी राम,भोला दास, सुभाष राम, अंकित राज,धर्मेंद्र राम समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा यह निर्णय लिया गया कि यदि इन मांगो के समाधान करने के दिशा में संबंधित विभाग व पदाधिकारी सकारात्मक कदम नहीं उठाते हैं तो इन सभी मांगो को लेकर संगठन के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक के अंत में सर्व सम्मति से वार्ड स्तरीय 15 सदस्यीय संयोजन कमिटी गठित की गई। जिसके वार्ड संयोजक विकास कुमार तथा वार्ड सह संयोजक धर्मेंद्र राम, सविता देवी,शंभू राम, भोलिया देवी को तथा वार्ड कमिटी सदस्य के रूप में संजू देवी, मोहन राम, मंजू देवी, मुकेश राम, महासुंदर देवी, अरुण राम ममता देवी, फुदन देवी, राम लाल राम, अनीता देवी को चुना गया।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत के वार्ड नंबर 05 अवस्थित विपत राम के निवास स्थान पर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के गोराई पंचायत के वार्ड स्तरीय बैठक सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार के अध्यक्षता, जिला कमिटी सदस्य व प्रखंड संयोजक शमशेर अहमद के पर्यवेक्षण तथा जिला संयोजक राम कुमार के आतिथ्य में संपन्न हुई।बैठक में वार्ड नंबर 05 में विगत डेढ़ साल से जले विधुत ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति करने, वार्ड नंबर 05 में छूटे हुए लोगो को नल जल योजना का कनेक्शन देकर जलापूर्ति करने,वार्ड नंबर 05 के भूमिहीमो को जमीन देने, पर्चाधारी को कब्जा, बरसो बरस से बसे भूमिहीनों को पर्चा देने, राशनकार्ड से वंचित गरीबो को राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यो का नाम जोड़वाने,वार्ड के जॉब कार्ड से वंचित मजदूरों को नया जॉब कार्ड बनवाने, जॉब कार्डधारी को काम के लिए आवेदन देने समेत वार्ड स्तरीय समस्याओं को चिन्हित कर आंदोलन करने व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शंभु राम, राम प्रीत दास, मुकेश राम,भोला राम, राम मिलन राम, शंकर राम, दहाऊर दास, शिवजी राम,भोला दास, सुभाष राम, अंकित राज,धर्मेंद्र राम समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा यह निर्णय लिया गया कि यदि इन मांगो के समाधान करने के दिशा में संबंधित विभाग व पदाधिकारी सकारात्मक कदम नहीं उठाते हैं तो इन सभी मांगो को लेकर संगठन के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक के अंत में सर्व सम्मति से वार्ड स्तरीय 15 सदस्यीय संयोजन कमिटी गठित की गई। जिसके वार्ड संयोजक विकास कुमार तथा वार्ड सह संयोजक धर्मेंद्र राम, सविता देवी,शंभू राम, भोलिया देवी को तथा वार्ड कमिटी सदस्य के रूप में संजू देवी, मोहन राम, मंजू देवी, मुकेश राम, महासुंदर देवी, अरुण राम ममता देवी, फुदन देवी, राम लाल राम, अनीता देवी को चुना गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम घंटो बिजली गायब रही ।जिससे आम लोग परेशान रहे।इसको लेकर सोरमार के अमृत ठाकुर, नामापुर के अनिल राय,बरहेता के संजीव देव आदि लोगो ने मोबाइल वाणी के संवाददाता पीयूष से शिकायत की।लोगो के शिकायत के आलोक में बिजली विभाग कल्याणपुर फीडर के एसडीओ वैभव कुमार से जानकारी ली।एसडीओ ने बताया मोहनपुर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहने की बात कह जल्द आपूर्ति होने की जानकारी दी।करीब 8 :25 बजे के बाद बिजली आपूर्ति चालू होने जाने से आम लोगो की परेशानी खत्म हो गई।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के ग्राम डोडरी से संवाददाता पियूष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 15-12-23 को बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि एक ट्रैक्टर पर ओवर लोड सामान लदे होने से बिजली के खम्बे से टकरा गई थी। जिसके चलते 11 हजार बोल्ट की तार आपस मे सट कर क्षतिग्रस्त हो गया और  डरोरी गांव से बिजली गायब हो गई। इस खबर को संवाददाता पियूष कुमार  द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक व बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी को साझा किया गया था। खबर का असर यह हुआ कि अब बिजली के खम्बे की मरम्मत कर सही कर दी गई है।

कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 डरोरी में एक ट्रैक्टर पर ओवर लोड सामान लदे होने से 11 हजार बोल्ट की तार आपस मे सट कर क्षतिग्रस्त हो गया।जिससे डरोरी गांव से बिजली गायब हो गई।आम लोगो को परेशानी हो रही है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें।