बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर बाल विकास परियोजना कार्यालय की देखरेख में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं विभिन्न गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। एवं सेविकाओं ने रंगोली बनाकर मतदान के महत्व को लोगों को बताया। साथ ही बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। मौके पर सीडीपीओ रश्मि शिखा मुख्य रूप से मौजूद थीं। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पर्याप्त मात्रा में पोषण एवं विशेष खान-पान, पौष्टिक एवं समुचित भोजन के प्रकार व मात्रा, प्रसव पूर्व व प्रसव बाद की सुरक्षा एवं जच्चा-बच्चा की देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। वहीं कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाकर हरी सब्जी से लेकर विभिन्न पौष्टिक फल व आहार का नियमित रूप से सेवन करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का महत्व, प्रसव पूर्व व बाद के जांच का महत्व, प्रसव से संबंधित परेशानियों की पहचान सहित कई अन्य आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई उत्सव भी मनाया गया। गर्भवती महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। वहीं मुंह जुट्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन कर छह माह उम्र के बच्चे को पौष्टिक आहार खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ ने गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की समुचित देखभाल करने की सलाह दी। ताकि जच्चा बच्चा सुरक्षित रह सके। इस मौके पर एलएस कंचन कुमारी वन ,शिप्रा कुमारी, कंचन कुमारी टू, पार्वती सिन्हा सहित सेविका सहायिका आदि मौजूद थीं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में कल हुई बेमौसम बारिश और तेज हवा से प्रखंड के गेहूं उत्पादक किसानों को भारी क्षति हुई है। तेज हवा और बारिश से सैकड़ो एकड़ खेतों में लगी फसल गिरने से बर्बाद हुआ है। लेट से सरसों की बुआई करने वाले किसानों को भी नुक़सान होना बताया जा रहा है। सिमरी, बँगरहा, कांचा, मनियारपुर, बाजीदपुर, शेरपुर, गढ़सीसाई आदि गांव के किसानों को तेज हवा और बारिश में गेहूं फसल के गिरने से भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। गढ़सीसाई गांव में किसान तिलों दास, हरेकिसुन दास, उमेश महतो, उमाकान्त सिंह, अशोक कुमार सिंह और बबलू सिंह आदि किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खेती किया था लेकिन बारिश और तेज हवा से गेहूं का फसल चौपट हो गया है। जो किसान लेट से तोड़ी की बुआई किया था उसे भी नुक़सान हुआ है। इस बावत बीएओ से क्षति की जानकारी लेने का प्रयास करने पर उनका फ़ोन बंद या आउट ऑफ़ रेंज बता रहा था। जिससे बात नहीं हो सका। भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने किसानों के फसल क्षति का अक़्लन कर मुआवज़ा देने की मांग ज़िला प्रशासन से किया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे की पैसों की बचत की शुरुआत कैसे की जा सकती है

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी बेला चौड़ से पुलिस ने मकई के खेत और वाहन पर लदी 342 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को विदेशी शराब की खेप उतरने की सूचना मिली थी।सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक बोलेरो,एक कार पर लदी और मकई के खेत से विदेशी शराब बरामद किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चकमेहसी थाना के दो पुलिस पदाधिकारी को पीटीसी से एएसआई पद पर प्रोन्नति मिली है।जिसको लेकर बुधवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को एक स्टार बैच लगाकर प्रोन्नति की बधाई दी।बता दे की चकमेहसी थाना में कार्यरत पीटीसी संजीव कुमार सिंह और राजेंद्र प्रसाद यादव का एएसआई पद पर प्रोन्नति मिली है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

इंदौर मप्र के मालवा में बसा हुआ है और मालवा माटी को लेकर कहावत है कि मालव माटी गहन गंभीर, पग पग रोटी डग डग नीर... सैकड़ों बरस पहले कही गई यह बात आज भी उतनी ही सच्ची लगती है। इंदौर की सूरत और सीरत आज भी इस कहावत पर कायम है। आप पूछेंगे कैसे तो वो ऐसे कि यहां आने वाला कोई आदमी शायद ही कभी भूखे लौटता होगा।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के विद्यापतिनगर से रत्न शंकर ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें हैं कि इन्होने दिनांक 17 मार्च 2024 को एक ख़बर चलाई थी, जिसमे यह बताया था कि विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर के पास पिछले कई सप्ताह से पाइप लाइन फटने से प्रखंड में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो गई थी और पाइप लाइन के फटने से पंचायत के किसी के घर में पानी नहीं पहुंच रहा था। उन्होंने बताया कि पंचायत के स्थानीय लोगों के द्वारा अधिकारियों सहित जेई, एसडीओ से शिकायत भी की गई थी। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा था। तब यह ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया । जिसका असर यह हुआ कि अधिकारियों ने समस्या को संज्ञान में लेकर पाइप लाइन की मरम्मति करवा दी और गांवों में पानी की सप्लाई शुरू करवाई गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।

विद्यापतिनगर। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने वाजिदपुर में बन रहे थाना भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणधीन भवनों का जायजा लिया। डीएसपी स्वयं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ले रहे थे। पुलिस अधिकारियों के साथ ही काम करवा रहे ठीकेदार को निर्माण से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें पुलिस अधिकारियों के रहने के लिए कमरा साथ ही मेस सहित अन्य भवन बनाए जा रहे हैं। भवनों का निर्माण कार्य जारी है। डीएसपी ने निर्देश भी दिया कि भवन का निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। भवन शीघ्र बने इसे लेकर निर्माण कार्य जारी है। संभवत: छह माह में भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। वहीं डीएसपी ने थाना क्षेत्र के अपराध संबंधित समेत अन्य जानकारी थानाध्यक्ष से ली । वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी फिरोज आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।