मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के धमौन महानगरी से कृष्ण भक्तों के द्वारा लोगों से अपील कर 6 सितम्बर को पटोरी प्रखंड के धमौन गांव के बाबा निरंजन स्वामी परिसर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी । जो मोहनपुर के रास्ते मोहिउद्दीन नगर पटोरी होते हुए निरंजन स्वामी परिसर में संपन करते हुए रात्रि में हांडी फोर उत्सव मनाया जाएगा। ताकी क्षेत्र के तमाम युवक इस उत्सव में शामिल होकर विजेताओं को कृष्ण भक्त द्वारा पुस्स्कृत कर सम्मानित भी की जाएगी । इसी खास उत्सव को लेकर आप सभी कृष्ण भक्त आमंत्रित है । इस मौके पर ई. रजनीश यादव , राकेश रोशन, छात्रधारी यादव ,छोटू यादव, अंशु कुमार, सत्यम कुमार, अभिषेक यादव दिना कुमार, बृजेश यादव ,अभिनंदन समेत सभी कृष्ण भक्त मौजुद थे ।
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के मोहनपुर में एक बदमाश ने महिला की अस्मत लूटने को लेकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी । मृतक की पहचान मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के निवासी संजय राय के पत्नी 34 वर्षीय रेखा देवी के रुप में की गई है। जबकी पति पंजाब में मजदूरी का काम किया करता है बताया जा रहा है कि बीते रात एक बदमाशों ने घर में प्रवेश कर इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा था उक्त मृतक महिला ने बदमाशों को विरोध कि तो बदमाशों ने तबातोर कुल्हाड़ी से वार करते हुए हत्या कर दी गई, और मौके से फरार हो गया। इस घटना को लेकर आक्रोषित लोगों ने मृतक महिला के शव बीच सड़क पर रख कर महनार मुख्य पथ को जाम कर दिया । और अपराधी को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग कर पुलिस के खिलाफ नारेवाजी की । मौके पर पहुंची डीएसपी रवि शंकर प्रसाद व पटोरी थाना अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा स्थानीय पुलिस ने मामला को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । इस घटना को लेकर डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच कर अपराधियों को धर दबोचा जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मोहनपुर ओपी क्षेत्र के महनार मुख्य पथ ,दशहरा गांव के समीप बाईक सवार 2 युवक को सड़क दूर्घटना में बुरी तरह हुआ जख्मी । पिड़ित की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी डुमडी निवासी सवित कुमार पासवान के 19 वर्षिय पुत्र मनिष कुमार बताये जा रहे हैं । जबकी दुसरा पिड़ीत युवक पटोरी थाना क्षेत्र के आमदी पुर निवासी रामश्रय राय के 20 वषिय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में कि गई है बताया जा रहा कि दोनों बाईक सवार युवक मोहिउद्दीन नगर से महनार की ओर जा ही रहे थे कि अचानक बन रहे रोड ब्रेकर में ठोकर लगने से संतुलन बिगड़ गई और दुर्घटना हो गई ।वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों पीड़ित युवक को स्थानीय अस्पताल मोहिउद्दीन नगर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया ।जबकी दुसरे पीड़ित युवक को एक निजी अस्पताल मुस्कान सेवा सदन में इलाज जारी है।घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुट चुकी है ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बलुआही महम्मादीपुर पथ पर भारत चिमनी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो चुकी ।मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के नया टोल मुरदपुर का रहने वाला बालमुकुंद महतो के 25 वर्षिय पुत्र पंकज कुमार महतो के रूप की जा रही है ।जबकी दुसरा मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के शिवना अंदौर गांव के निवासी राम प्रसाद महतो के 23 वर्षीय पुत्र अनुपम कुमार उर्फ अनीश कुमार महतो के रूप में की गई है ।बताया जा रहा है कि उक्त मृतक पंकज कुमार अपने ससुराल धर्मपुर जाने के क्रम में मामा भांजे का अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गया । ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के तेतारपुर पंचायत के वार्ड सं. 6 7 के मतदाताओं ने बीते कई वर्षो से वार्ड सं. 7 में बने प्रथमिक विद्यालय पर स्थाई मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग वर्षो से जारी थी । आज इसी मांग को लेकर जिला से आए लोक शिकायत के अधिकारी एडीएम शशिकांत, साथ में एसडीएम सुश्री ,निशिकांत , समेत वीडियो ओमप्रकाश ने वार्ड संख्या 6 7 में भ्रमण कर आम जनताओं से मिलते हुए उनकी राय ली । इस मसले पर उक्त अधिकारी ने कहा कि इस मामले की की गई जांच की रिपोर्ट अपर पदाधिकारी को सौंप दी जाएगी ।इस मौके पर उप मुखिया बृचन्द्र राय वार्ड सदस्य अभिनंदन कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी की जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है जिससे नदी किनारे स्थित गांव के निचले इलाकों के खेतों में गंगा का पानी फैलने लगा है । जिससे लोगों की बाढ की आशंका सताने लगी है हालांकि गंगा का जलस्तर खतरे की निशान से नीचे बह रही है। जबकि जल ग्रहण क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है ।बताया जा रहा है की गंगा नदी की जलस्तर में प्रति घंटा करीब एक सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है वहीं वार्ड नियंत्रण प्रमंडल दलसिंह सराय के मोहनपुर स्थित कैंप से मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटे में गंगा नदी की जलस्तर में 23 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है इस से मंगलवार के शुबह तक गंगा का जलस्तर 45.30 मीटर तक पहुंच गया है जो खतरे के लाल निशान से 45.50 सेंटीमीटर से मात्र 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बोथ नाला के पास टेंपो सवार यात्री समेत चालक भी हुए दुर्घटना के शिकार । बताया जा रहा है टेम्पों पर तीन यात्री सवार होकर मोहिउद्दीन नगर आ ही रहे थे कि अचानक टेंपो की संतुलन बिगाड़ने लगी और सीधे पेड़ में टक्कड़ मार दी । जिस कारण टेम्पो सवार यात्री समेत चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया । आनन फानन में स्थानिय लोगों ने सभी जख्मी पिड़ित को मोहिउद्दीन नगर के पीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां दो पिड़ीत को नाजुक स्थिति देख रेफर कर दिया गया । वही एक पिड़ित यात्री को वेहतर इलाइज के लिए मोहिउद्दीन नगर के एक निजी अस्पताल मुस्कान सेवा सदन में इलाईज के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि मरिज खतरे से बाहर है। जबकी एक पिड़ित मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी शेखर पासवान के रूप में कि जा रही है वही 3 पीड़ित समेत चालक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर , धमौन की है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.