विष्णुगढ़ प्रखंड के सिरैय पंचायत भवन परिसर में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए 120 कंबल का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। पंचायत के मुखिया हेमंती देवी पंचायत समिति सदस्य अंजनी देवी पूर्व प्रमुख सुशील कुमार मंडल समाजसेवी दीपक कुमार उप मुखिया द्वारका प्रजापति वार्ड सदस्य धर्मी देवी लक्ष्मी देवी तेजवंती देवी दशरथ महतो उर्मिला देवी सुकरी देवी जलील अंसारी समेत पंचायत सचिव बसंत कुमार बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत अंतर्गत बिलंडी बिरहोर टोला में आदिम जनजाति के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा कम्बल वितरण किया गया इस अवसर पर अभय कुमार करण यादव मुखिया चंद्रशेखर पटेल समेत कई लोग मौजूदथे।
शीतलहर ठण्ड,घने कोहरे में बच्चे एवं चिर रोगी अनावश्यक घर से न निकलें: डॉ आरसी प्रसाद मेहता ---- हजारीबाग। मेहता हॉस्पिटल के निदेशक एवं कांग्रेस स्वस्थ विभाग के प्रमंडलीय स्वास्थ्य अध्यक्ष डॉ॰ आरसी प्रसाद मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड प्रदेश के लोगों से आह्वान किए की बढ़ती ठंड शीतलहर, कोहरे में चिर रोगी जैसे डायबिटीज हाट एवं किडनी अस्थमा से संबंधित पुराने बीमारी से ग्रसित बच्चे बुजुर्ग व्यक्ति अनावश्यक घर से न निकले।अति आवश्यक हो तो गर्म कपड़े कोट स्वेटर हाथ में दस्ताना एवं टोपी पहनकर निकले। गर्म पानी एवं गर्म तरल पदार्थ पीते रहे। स्कूली छोटे बच्चों के बचाव के लिए सरकार एवं प्राइवेट स्कूल संचालकों से निवेदन है की कोहरे को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाए जरूरत पड़ने पर बंद करें ताकि बच्चे स्वस्थ रहे। क्योंकि स्वस्थ सर्वोपरि है शिक्षा सेकेंडरी है। ठंड के मौसम में गर्म पानी का सेवन करें फ्रिज में रखे हुए सामानों का उपयोग न करें। हृदय रोगी समय समय पर बीपी पल्स ब्लड शुगर का जांच कराते रहे। सर्दी एवं ठंड के मौसम में आग की बोरसी हीटर का ज़्यादातर लोग प्रयोग करते हैं परंतु मैं लोगों निवेदन करूँगा कि सोते समय बोरसी हीटर का प्रयोग बंद कमरे में नही करें । क्योंकि हीटर अंगीठी का प्रयोग बंद कमरे में करने से ऑक्सीजन की कमी और कार्बन डाइऑक्साइड की वृद्धि से अनेकों मौतें या दुर्घटनाएं प्रत्येक वर्ष देखने को मिलता है। इसलिए बंद कमरे में सोते समय अंगीठी बोरशी हीटर का प्रयोग कदापि न करें। ठंड के मौसम में शाकाहारी पनीर मटर हरा साख सब्जी। का प्रयोग करें गर्म पानी ज्यादा से ज्यादा पिए। सर्दी के समय में ज्यादातर लोग पानी कम पीते हैं। पानी की कमी से रिहाइडरेशन होने की संभावना रहती है। शीतलहर के समय गर्म पानी से स्नान करें। मांसाहारी व्यक्ति अंडा मांस मछली का प्रयोग सामर्थ्य अनुसार करें। धूम्रपान मदिरापान इत्यादि नशा का प्रयोग नहीं करें। ठंड एवं कोहरे के समय में वाहन चालक सावधानी बरतें। कोहरे के समय वाहन का लैट जलाकर धीरे धीरे चले चालक आगे पीछे दायाँ बाएं देखकर सुरक्षित चले क्योंकि कोहरे के कारण अनेकों दुर्घटनाएं होती हैं जिसका सावधानी बरतें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड समेत आसपास क्षेत्रों में बीते चार दिनों से कुहासा सुबह-सुबह रहने से प्याज की गाछी को क्षति होने का खतरा बना हुआ है किसान बंधु अपना प्याज गाछी को संभल के रखे उसके ऊपर पर्दा डालें तेज धूप रहे तो फिर हटादे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सड़क पूरी तरह जर्जर जल जमाव और कीचड़ हो जाने से राहगीर को आने-जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है इस अमृत काल में प्रखंड के अलपिटो से हेठली बोदरा तरह जाने वाला सड़क जो नहर के किनारे बना हुआ है बरसात से सड़क पर जल जमाव हो गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपाई करके प्रशासन के खिलाफ आपत्ति दर्ज किया जहां सरकार अमृत कल का ताल ठोक रहा है वहीं धरातल पर कुछ अलग नजर देखने को मिल रहा है इसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने किया।
Transcript Unavailable.
