मैं गीता सिंह , संवाददाता , हजारीबाग मोबाइल मीडिया हूँ और मैं अभी आपको यह बताने आया हूँ कि कानी बाजार और कानी बाजार में ऐसी ही एक अजीब समस्या है । यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए बहुत ही अजीब समस्या है जिसका घर बड़ा है , जिसके घर में पानी है , इसलिए मैं विनम्र अनुरोध के साथ कहने जा रहा हूं , कम से कम पानी तो दें । आज महिलाएं पूजा कर रही हैं । मौनी अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण है । लोग कहानी सुन रहे हैं , इसलिए महिलाओं के लिए अपने घर में शिशु भोजन खाना एक अलग समस्या है । इसके अलावा , घर के काम में एक अलग समस्या है । यहाँ पानी की बहुत समस्या है , इसलिए मैं इस दिवाब से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूँ कि थोड़ा पानी भी दें ताकि लोग पी सकें ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड सेराजेश्वर महतो ने जानकारी दी कि विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत उच्चाघाना बुचीहीर टोला के पास विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से तकरीबन 30 से 35 उपभोक्ता परेसान हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्वी नारायण महतो को दिए उन्होंने मांडू विधायक जेपी पटेल से वार्ता कर जल्द ही विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाने की आश्वासन दिए हैं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

विष्णुगढ़ प्रखंड के किसानों के साथ अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं बताते चलें कि बीते वर्ष चेडरा पैक्स में सैकड़ों किसानों ने धन जमा दिए थे लगभग 1 वर्ष बीतने को है लेकिन सरकार की लचर व्यवस्था ने किसानों को अंदर से रुला दिया है अभी तक आधा पैसा ही धान का भुगतान हो पाया है और इस वर्ष का धान अधिप्राप्ति केंद्र प्रखंड के अचलजामू पैक्स को दे दिया है सरकारी दर 2300 रुपए प्रति क्विंटल है लेकिन क्षेत्र से आधा से अधिक किसान बिचौलियों के हाथों धान बेच चुके हैं अचलजामू पैक्स का उद्घघाटन मुखिया कलावती देवी पंचायत समिति सदस्य अमिता कुमारी पूर्व प्रमुख अशोक गुप्ता तपेश्वर रजक ने संयुक्त रूप से फिता काटकर मंगलवार को शुभारंभ किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.