चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत के निवासी होमगार्ड राजू ने ईमानदारी का सर्वोत्तम उदाहरण पेश किया है । अपने घर से ड्यूटी जाने के क्रम इन्हें एक थैला गिरा हुआ मिला । जब राजू ने थैले में देखा तो उसमें कुछ सामान और कीमती जेवरात थे । साथ ही साथ राजू को उसमें आधार कार्ड भी मिला । आधार कार्ड के पते पर पहुंचकर राजू ने वह सामान उसके मालिक तक पहुंचा दिया । यह थैला जगदीशपुर पंचायत के केंदुआ ग्राम की एक महिला का था । अपना सामान सही सलामत पाकर महिला खुश हुईं और उसे आश्चर्य भी हुआ । इस घटना के बाद राजू की प्रशंसा सभी जगह हो रही है। राजू जैसे लोग से सभी को सीखना चाहिए । धन्यवाद ।

नमस्कार दोस्तों, जोहार । आज से मैं मोबाइल वाणी न्यूज़ एप्लीकेशन के माध्यम से एक नई सीरीज की शुरुआत करने जा रहा हूं। इस सीरीज में हम किसी एक समसामयिक विषय पर चर्चा करेंगे । आज का हमारा विषय होगा अभियंता दिवस । विश्व के अधिकांश देशों में इंजीनियर्स डे मनाया जाता। भारत में यह 15 सितंबर को मनाया जाता है । भारत में इंजिनियर्स डे एक महान और विख्यात इंजीनियर डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की याद में मनाया जाता है । इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनका योगदान अतुल्य और अमूल्य था । इसके अतिरिक्त इंजीनियर डे मनाने का एक और कारण यह है कि इससे युवाओं की सोच और मानसिकता का झुकाव इंजीनियरिंग क्षेत्र की ओर हो सके । जिससे भारत को बेहतर योग्यता वाले इंजीनियर मिल सके और भारत का विकास हो । इस अंक में इतना ही । मिलते हैं अगले अंक में किसी नए विषय के साथ । धन्यवाद ।

बगोदर प्रखंड मे इन दिनों सड़कों का हाल बेहाल है l बगोदर तिराहा मोड़ मे गढ़े और इस गढ़े मे नाले के सडे गंदे पानी के बहाव के साथ जमाव से लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है l वहीं बगोदर नीच बाजार के घरों से निकलता गन्दा पानी राहगिरो को परेशान कर रहा है lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य से जीतेन्द्र कुमार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि कोरन्टाइन सेंटर में कौन कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है ?

झारखण्ड से विनोद कुमार रविदास जानना चाहते हैं कि यदि हम किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आते हैं तो अपने बचाओ के लिए हमें क्या क्या बचाओ अपनाने चाहिए ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 18, 2021, 10:12 a.m. | Tags: coronavirus   expert  

झारखण्ड से छोटी यादव जानना चाहते हैं कि क्या कोरोना जाँच के लिए पैसे लगते हैं ?अगर हाँ तो कितने पैसे लगते हैं ? जानकारी दें

झारखण्ड राज्य से सैलेन पासवान ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि क्या कोरोना संक्रमण का जाँच कराने में पैसा लगता है ? यदि हाँ ,तो कितना ? जानकारी दें।

हमारी श्रोता कमली देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रही है कि सरकार द्वारा कोरोना मरीज़ों को कॉन्टिने सेंटर में क्या क्या सुविधा दी जाती है ?

Transcript Unavailable.

हमारे श्रोता पवन कुमार मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछना चाह रहे है कि क्या कोरोना जांच करवाने के लिए पैसे लगते हैं ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Dec. 24, 2020, 2:32 p.m. | Tags: covid-test   coronavirus   expert