शिवपुरी से गीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं की यहां का हैंड पम्प खराब होने के कारण बच्चियोँ को अपनी पढाई छोड़ कर पानी लाने के लिए दूर दूर जाना पड़ता है जिस से इन्हें काफी समस्या हो रही है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
चौपारण प्रखंड मुख्यालय के समीप आपका मित्र सदस्यों द्वारा एक पुस्तकालय का निर्माण कराया गया। बुधवार को इस आपदा मित्र पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन भी किया गया।
आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हजारीबाग के खिरगांव अवस्थित हबीबी नगर खानकाह में अल्हाज सूफी संत निजामुद्दीन शाह के मजार पर तीसरे उर्स महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर झारखंड सरकार के पेयजल एवम स्वछता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने चादरपोशी किया।इस अवसर पर खानकाह के उत्तराधिकारी सूफी गुलाम कुतुबुद्दीन निज़ामी उर्फ लाल बाबू ने फूल देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया,साथ मे झामुमो नेता कमल नयन सिंह,दिलीप वर्मा,इज़हार अंसारी,राजकुमार महतो,शंभूलाल यादव,रुचि कुजुर ,महताब आलम,कमाल कुरैशी,इफ्तिखार अहमद, खलील अंसारी,चंदन सिंह,अख्तर हाशमी,गणमान्य डॉ मंसूर आलम,कुंदन सिंह,प्रो हरीश अनुपम और खानकाह के अनुयायी ने मंत्री का स्वागत किया। सर्वप्रथम मंत्री मिथिलेश ठाकुर,लाल बाबू,रुचि कुजुर,कमल नयन सिंह,कमाल कुरैशी,महताब आलम,मुर्तजा हसन ने सूफी संत हज़रत निज़ामुद्दीन साह के मज़ार ओर दुवा प्रार्थना किया चादरपोशी ,और फूल चढ़ाया साथ सूफी गुलाम कुतुबुद्दीन निज़ामी उर्फ लाल बाबू ने राज्य के खुशहाली के लिए दुआ मांगी।इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताता की सूफी संत निज़्ज़मुद्दीन एक ईश्वर के बंदे थे उनके दुवा से लोगों की समस्या,बीमारियों से निजात मिल जाती थी,उनके नज़र में सभी कौम के लोग एक है वे सभी के लिए दुआ करते थे। साथ मे मंत्री कहा कि जो आपसी भाई चारे और आपसी सौहाद्र की बिगाड़ना चाहते हैं उनसे बच के रहने की आवश्यकता है। उस अवसर पर झारखंड के अलावा प बंगाल, गुजरात,बिहार,राजस्थान,उत्तर प्रदेश राज्य से भी भारी संख्या में अनुयायियों की आने की आने की संभावनाएं हैं। इस कार्यक्रम के बाद परिसदन भवन में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों से और झामुमो कार्यकताओं के साथ बैठक किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुआ।
नैंसी सहाय ने हजारीबाग उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया| निर्वतमान उपायुक्त श्री आदित्य कुमार आनंद ने शनिवार को नवपदस्थापित उपायुक्त को पदभार सौंपा| श्रीमती सहाय भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच की अधिकारी रही है इसके पूर्व श्रीमती सहाय प्रबंध निदेशक, मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची के पद पर थी| आदित्य आनंद ने हजारीबाग के उपायुक्त के रूप में 8 अगस्त 2020 से 25 फरवरी 2022 तक अपना योगदान दिया| इसके पश्चात नए उपायुक्त ने पत्रकारों के साथ मुखातिब हुई| मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सरकार की योजनाओं को अधिकारियों के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की बात कही|
