विष्णुगढ़ चेडरा अचलजामू जोबर चलकरी हेठली बोदरा भेलवारा अखाड़ा चौक रमुवा गोविंदपुर समेत क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव मोहल्ले में स्थित मंदिरों में 22 जनवरी 2024 के सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना व गीत संगीत भजन कीर्तन में लोग सराबोर हो गए अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इस क्षेत्र में भी भव्य झांकी प्रस्तुत किया गया साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाला गया पटाखे छोड़ गया देर शाम तक दीपक जलाया गया एवं भक्ति में गानों से श्रद्धालु झूमते नजर आए एवं समापन के दौरान प्रसादी वितरण किया गया।

विष्णुगढ़ थाना परिसर में रविवार को अंचल अधिकारी राम बालक कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक की गई बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या में हो रहे रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी है। बैठक में थाना प्रभारी राम नारायण सिंह शेख तैयब ननकू महतो राजू श्रीवास्तव सुशील मंडल मेहताब हुसैन कयूम अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण मानने को लेकर बैठक किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख जैबुन निशा वीडियो अखिलेश कुमार सीओ रामबालक कुमार विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव संजय प्रजापति अब्बास अंसारी रामजन्म राय कुंवर हांसदा विनोद सोरेन समेत कई लोग मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड सेराजेश्वर महतो ने जानकारी दी कि विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत उच्चाघाना बुचीहीर टोला के पास विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से तकरीबन 30 से 35 उपभोक्ता परेसान हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्वी नारायण महतो को दिए उन्होंने मांडू विधायक जेपी पटेल से वार्ता कर जल्द ही विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाने की आश्वासन दिए हैं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी सुदूरवर्ती क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली संचालक प्रीतम महतो ने राशन कार्डधारियों के बीच प्रति कार्ड एक किलोग्राम का चना दाल का अनुदानित दर पर मात्र ₹1 में वितरण किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन रीता देवी कदमी देवी रेशमी देवी रूपलाल किस्कू अशोक महतो समेत कई लाभुक मौजूद थे।

विष्णुगढ़ देवी मंदिर विष्णुगढ़ के प्रांगण में मंगलवार को डीएमटी क्लब के सदस्यों के द्वारा बैठक किया गया जिसमें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर देवी मंदिर सार्वजनिक गणपति मंदिर लक्ष्मण कुंवर मंदिर तारा नदी के समीप शिव मंदिर समेत प्रखंड के कई देवस्थानों पर साफ सफाई 21 जनवरी तक हर हाल में किया जाएगा तथा 22 जनवरी को पूजा अर्चना व सुंदरकांड एवं 1101 दीपक जलाकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाकर भगवा झंडा से पाटा जाएगा क्षेत्र में खुशी का माहौल व दीपोत्सव कार्यक्रम होगी।

विष्णुगढ़ प्रखंड के किसानों के साथ अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं बताते चलें कि बीते वर्ष चेडरा पैक्स में सैकड़ों किसानों ने धन जमा दिए थे लगभग 1 वर्ष बीतने को है लेकिन सरकार की लचर व्यवस्था ने किसानों को अंदर से रुला दिया है अभी तक आधा पैसा ही धान का भुगतान हो पाया है और इस वर्ष का धान अधिप्राप्ति केंद्र प्रखंड के अचलजामू पैक्स को दे दिया है सरकारी दर 2300 रुपए प्रति क्विंटल है लेकिन क्षेत्र से आधा से अधिक किसान बिचौलियों के हाथों धान बेच चुके हैं अचलजामू पैक्स का उद्घघाटन मुखिया कलावती देवी पंचायत समिति सदस्य अमिता कुमारी पूर्व प्रमुख अशोक गुप्ता तपेश्वर रजक ने संयुक्त रूप से फिता काटकर मंगलवार को शुभारंभ किया।

विष्णुगढ़ प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र में पांच दिवसीय सोहराय पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गई।