वृक्ष काटने के करण पर्यावरणरण दुसि त हो गया है जिससे मानव जाति पर बुरा हो गया है इससे लोगों को बचना चाहिए

जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के विकास कार्यो एवम योजनाओं से संबंधित सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सामान्य शाखा, आपदा प्रबंधन, जिला स्थापना शाखा, राजस्व, परिवहन, भूमि सुधार, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, सामाजिक सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण विभागों की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई एवम संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मिथिलाआंकल के 14 जिला में ओलाओला गिरगने से भारी नुक्नुक्सान हुआ। किकिसानंकीसन अर्थि के क कहानियों में आ गई उनकी मदद जरुरी है

dhup auraur paani ke chalte sabji sukhaa kisaan huaa parisaan

बिहार के मधुबनी पंडोल से पांडेय एक व्यक्ति गुप्तेश्वर पांडेय से बात कर रहें हैं, गुप्तेश्वर का कहना है की इनके यहां नल जल योजना के तहत पानी नहीं पहुंचा है तथा बोरिंग का पानी भी अब काफी निचे चला गया है जिस कारण इंसानों के साथ साथ जानवरों तथा खेती को भी पानी की कमी शिदअत से महसूस हो रही है तथा बाकी का कसर ये गर्मी पूरी कर रही है तथा हलकी बारिश भी हुई थी लेकिन उस से भी मौसम में कुछ ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ा है बल्कि इस हलकी बारिश से खेती को नुक्सान ही उठाना पड़ा है.

ताप्ती धूप माबेसी और किसान भी परेशन h0 रहा है

बिहार के मधुबनी के पंडोल से पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सुमन कुमार पांडेय से बात कर रहें हैं, सुमन कुमार पांडेय का कहना है की रहिका प्रखंड के लच्छमीपुर पंचायत के वार्ड 11 में नल जल ुयोजना सिर्फ दो ही मुहल्ला में लगा है. सुमन का कहना है की इनके मुहल्ला में नल नहीं होने के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है इनका कहना है की इन्होने मुखिया से भी अनुरोध किया था लेकिन अभी तक नल जल योजना का लाभ नहीं मिल सका है.

बिहार राज्य के जिला मधुबनी के पंडोल प्रखंड से रामदरेस मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव में 4 साल से नल जल योजना शुरू हुआ हुआ है लेकिन आज तक गाँव के लोगों को सही से पानी की सुविधा नहीं मिल पाती है। साथ ही बता रहे है कि पानी की इतनी कमी है की लोगोंके साथ साथ जानवरों को भी सही समय पर पानी का नसीब नहीं हो प् रहा है। आगे कह रहे है कि सरकार को इस समस्या पर सोचना चाहिए तथा जल्द ही इसका समाधान निकलना चाहिए

देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की जरूरत है प्रधान मंत्री महोदे कदम उठाये हैं जरुरत इसे और तेज करने की है

बातबरन हल्की बरसात होते ही खुशनुमा हो गया आम सब्जी मूंग की फसल खराब हो रहा था वह अब बच गया