बिहार राज्य के जिला मधुबनी से गुड्डू मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ब्लॉक में पानी की निकासी नही होने से गाँव में महामारी का रूप ले सकता है पानी की बदबू से ग्रमीण बाहर नही निकलते है। आगे बता रहे है कि लगतार पदाधिकारी को आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ है जिस का एक कारण नलजल भी है
जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजनालय, मधुबनी ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के दिशानिर्देश में आगामी 18 मई 2022 को जिले के वॉटसन +2 हाई स्कूल में श्रम संसाधन विभाग, एवम जिला प्रशासन, मधुबनी के तत्वावधान में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
पंडौल में छपा सब्सबाल कॉपी राइट का दुकान मालिक इसे साजिस बताया
सी बी आईए टी एम से ग्रहको को फटा और जलाहुआ रूपयारुप्या मिला
बिहार राज्य के रविंद्र नाथ पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति राम बृज पासवान से बात कर रहें हैं, राम ब्रिज पासवान रहिका के लक्ष्मीपुर के वाद नंबर गयारह से कह रहें हैं की इनके पास एक एकड़ खेती की जमीन ज़मीं है लेकिन बीज तथा खाद और पानी की कमी के कारण थोड़ा ही खेती कर पाते हैं. इनका कहना है की इनके यहां नल जल योजना तो है लेकिन इस योजना के तहत पानी नहीं मिल रही है.तथा ये सरकार से गुहार लगा रहें हैं.
जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देश के आलोक में डीडीसी विशाल राज की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के विकास कार्यो एवम योजनाओं से संबंधित सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सामान्य शाखा, आपदा प्रबंधन, जिला स्थापना शाखा, राजस्व, परिवहन, भूमि सुधार, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, सामाजिक सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा की गई एवम संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में सभी संबधित पदाधिकारियो को नीलाम पत्र वादों में विशेष अभिरुचि लेकर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने आपदा प्रभारी को निर्देश दिया कि कोविड से हुई मृत्यु के बाद दिए जाने वाली राहत राशि हर हाल में पात्र लाभुकों को मिले, इसे सुनिश्चित करे,साथ ही यदि कोई लंबित मामला हो तो जिलाधिकारी को उसकी सूची कारण सहित उपस्थापित करे। भूमि विवादों के निष्पादन की समीक्षा के क्रम में कहा कि भूमि विवादों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर उसका त्वरित निष्पादन करे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिजली में प्रीपेड मीटर लगाकर सरकार और विभाग ने अच्छा कदंबिजलि में प्रीपेड मीटर लगाकर सरकार और विभाग ने अच्छा कदम उठाय काई लोग इस्से संतस्त नहीं है बिभाग को इसप्र ध्यान देना चाहिए
एक माहिना रमजान खतम होने के बुरे आज खुशी का दिन आया है मुस्लिम समुदाय के लोग आज एक दसरे से गले मिल रहे हैं यह पवित्रा माहिना है
मधुबनी रामपट्टी सड़क के मण्डल कारागार के पास स्थित मिथिला मिट हाउस पर अपराधियों ने शनिवार दोपहर को अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोली बारी की घटना में रेस्टोरेंट मालिक संजय यादव की मौत हो गई।
अनुदानित काल कर्मी का हाल बुरा से बुरा हो गया है इनके जवानी सुनिए
