Transcript Unavailable.

मधुबनी शनिवार जनसंस्कृति मंच, मिथिलांचल के तत्वावधान में आयोजित कबीर-नागार्जुन जयंती समारोह (21जून-30जून) के दूसरे दिन आज जेठ पूर्णिमा (22जून, 2024) को यात्री-नागार्जुन के जन्मस्थान हुसैनपुर सतलखा,मधुबनी अवस्थित नागार्जुन प्रतिमा स्थल पर बिहार राज्य उपाध्यक्ष कॉ कल्याण भारतीय की अध्यक्षता में "हमारा समय और कबीर एवं नागार्जुन की विरासत "विषय पर संगोष्ठी के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। मौके पर जसम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेंद्र सुमन ने कहा कि कबीर और नागार्जुन भारतीय क्रांति के उद्गाता कवि हैं।जब तक शोषण-उत्पीड़न और दमन पर आधारित व्यवस्था रहेगी तब तक कबीर और नागार्जुन की प्रासंगिकता अक्षुण्ण रहेगी।कबीर और नागार्जुन अपने-अपने समय में जिस ब्राह्मणवादी-सामंती-पूंजीवादी सत्ता से मुठभेड़ कर रहे थे, वह आज बर्बर फासिस्ट सत्ता के रूप में उपस्थित है।जब तक इस फासिस्ट सत्ता को ध्वस्त नहीं किया जाएगा तब तक कबीर और नागार्जुन के सपनों का भारत नहीं बन सकता है।" मौके पर जसम के राज्य उपाध्यक्ष डॉ राम बाबू आर्य ने कहा कि कबीर और नागार्जुन के सपनों का भारत बनाने के लिए गांव-गांव में घूम-घूमकर जन सांस्कृतिक अभियान चलाना होगा। मिथिला के जाने-माने साहित्यकार काॅ झोली पासवान ने कहा कि कबीर और नागार्जुन की क्रान्तिकारी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा तभी शोषण मुक्त भारतीय समाज का निर्माण होगा। जसम राज्य उपाध्यक्ष काॅ कल्याण भारती ने कहा कि कबीर और नागार्जुन की रचनाओं के साथ देश भर में अलख जगाने की जरूरत है। इस अवसर पर नागार्जुन के ममेरे भाई नरेंद्र झा एवं धर्मेश झा के अलावे मधुबनी जसम जिला संयोजक काॅ अशोक पासवान, सीपीआई बिस्फी के अंचल मंत्री काॅ महेश यादव, भाकपा माले के मनीष कुमार मिश्रा, जसम दरभंगा के सह सचिव डॉ संजय कुमार , काॅ राम नारायण पासवान ऊर्फ भोला जी, रूपक कुमार, राजेंद्र यादव, घूरन मंडल, गंगा प्रसाद यादव, रंजीत कुमार यादव, शीला मिश्रा, मो॰ शकील, प्रमोद कुमार यादव सहित कतिपय लोगों ने बाबा नागार्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए एवं अपने-अपने विचार रखे। जनवादी गीतों की प्रस्तुती काॅ अशोक पासवान एवं काॅ भोला जी ने की। कार्यक्रम के उपरान्त प्रस्तावित यात्री-नागार्जुन शोध संस्थान के निर्माण हेतु एक ग्यारह सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित नागार्जुन के ममेरे भाई श्री धमेश्वर झा सुनील और श्री नरेन्द्र झा ने नागार्जुन शोध संस्थान के लिए गठित कमिटी के नाम से यथाशीघ्र डेढ़ कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करने की घोषणा की।

बिहार के कई जिले 27 से 28 में के बीच आंधी तूफान से होंगे प्रभावित होगी वर्ष किया गया अलर्ट 27 से 28 में के बीच बिहार के सुपौल अररिया किशनगंज सहरसा मधेपुरा पूर्णिया कटिहार खगड़िया मुंगेर भागलपुर बांका और जमुई में अधिकतर स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से काजल कुमारी ने मोबिल वाणी के माध्यम से बताया कि एलएनयू यूनिवर्सिटी दरभंगा स्टेशन दो हजार बाईस से दो हजार पच्चीस विश्वविद्यालय अधिसूचना ने प्लस टू के सभी कॉलेजों की व्यावहारिक तिथि जारी की की ऑनर प्रैक्टिकल 27 से 31 मई तक लिए जाने हैं, कॉलेज द्वारा 1 जून से 8 जून तक सब्सिडियरी पेपर लिए जाने हैं, सभी कॉलेज अपने अनुसार प्रैक्टिकल प्रोग्राम जारी करेंगे, फिर सभी छात्र और छात्र अपने-अपने कॉलेजों में जाएंगे।

Transcript Unavailable.

दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड के अंतर्गत गोदाईपट्टी गांव में संचालित बिहार स्तर पर विख्यात स्वयंसेवी संस्था डा मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी सह भुतपूर्व मुखिया श्री बिजय कुमार चौधरी एवं गोदाईपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती इंजिला देवी ने बहादुरपुर विधानसभा के स्थानीय विधायक श्री मदन सहनी जी को पुन:फिर मंत्री मंडल में स्थान मिला एव दुसरी बार समाज कल्याण मंत्री बनाया इसके ढेर सार बधाई देते हुए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया।

हनुमाननगर:प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया डीह के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं डिलाही के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भजनाही टोल में डा मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन एवं अंतर राष्ट्रीय की संस्था गुंज नई दिल्ली के सौजन्य से लगभग 200 अधिक बच्चों के बीच शैक्षणिक किट वितरण किया गया जिसे पाकर विद्यालय के बच्चे काफी उत्साहित थे।

मंदिर सजाने का कार्य जोरों पर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.