बिहार राज्य के जिला सुपौल के मरौना प्रखंड से शैलेन्द्र मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उनके क्षेत्र के 10 घरों में पानी नहीं आ रहा है। साथ ही बता रहे है कि सारे हैंडपम्प खराब हो चुके है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार किया है पर अबतक उसका कोई समाधान नहीं किया गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं
आज के जबानो को पहले रक्षा विभाग में नौकरी तलसना चाहिए यह देश सेबा है। अब इसकी जरुरत है
आज के जबानो को पहले रक्षा क्षेत्र मे j जाना चाहिए
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बेनीपट्टी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के खानवा टोल से 7 बोतल नेपाली देसी शराब व ₹26 हजार नगद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आगे बता रहे है कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि विशेष छापामारी अभियान के तहत अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी इसी तरह छापामारी चालता रहेगा
gass ki kikimat badhne se rasoi men paresani badh gai hai sarkar
लू से बचना बहुत जरूरी है i प्याज खाना चाहिए आम का शरबत पीना चाहिए बिनाकरण बहार नहीं जाना चाहिए सबधानी रखना चाहिए कपड़ा सर पर रखना चाहिए
बेनीपट्टी गैबीपुर
