आज की कड़ी में हम सुनेंगे सोशल मीडिया से संबंधित जोखिमों के बारे में ऑनलाइन पैसों का लेन देन और अपनी वीडियो डालना कितना सुरक्षित है।

आज की कड़ी में हम सुनेंगे की सोशल मीडिया के द्वारा कैसे हमारी जानकारीयां कहीं और भी जा रही होती है

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 14, 2024, 7:03 p.m. | Tags: autopub  

मनरेगा के तत्वाधान में गार्जियंस आफ चंपारण ट्री की सुरक्षा संरक्षण अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में किसान व आम लोगों को शपथ दिलाई गई । वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में संरक्षा अभियान के तहत सौ वर्षों से अधिक पुराने पेड़ों के ईर्द गिर्द कार्यक्रम किए गए। जिसमें गार्डियन ट्री संरक्षण संबंधित कार्य एवं गतिविधि के बारे में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं किसानों द्वारा साझा किया गया। सौ किसानों को भेंटस्वरूप दो दो पौधा दिये गये।

Transcript Unavailable.

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर सहित जिले के सभी थाना में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। नेपाल से आने-जानेवाले सभी लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। सभी की जांच की जा रही है।सार्वजनिक स्थानों पर भी चौकसी बरती जा रही है।रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Transcript Unavailable.

सुगौली,पू.च:--नगर के विशुनपुरवा रोड़ स्थित राजा राम ज्योति देवी विवाह भवन में पुलिस प्रशासन और व्यवसायी संघ के साथ बाजार की दुकानों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने की। बैठक में पहुंचे पुलिस निरीक्षक मन्नू प्रसाद और थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,व्यवसायी संघ और स्वर्णकार संघ के लोगों के बीच दुकानों की सुरक्षा को लेकर घंटों कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिससे आने वाले दिनों में किसी व्यवसायी के दुकान में चोरी और उसके साथ लूट-पाट की घटना ना हो। व्यवसायियों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि आभूषण के दो दुकानों में हुई लाखों की चोरी से हम व्यवसायी वर्ग दहशत में हैं और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिसको लेकर व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। व्यवसायियों की मांग पर पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग विश्वास रखें।अब से इस तरह की चोरी की घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैदी से लगा हुआ है।साथ ही उन्होंने व्यवसायियों को सुझाव दिया कि आप सभी अपने दुकानों के बाहर रात्रि में निश्चित रूप से बिजली जला कर रखें। रात्रि में किसी भी तरह के संदिग्ध या बाहरी अंजान व्यक्ति को देख इसकी सूचना यथाशीघ्र पुलिस को दे। साथ ही पुलिस ने सुझाव दिया की व्यवसायियों के सहयोग से शहर के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था करें। और रात्रि पुलिस गस्ती का भी सहयोग करें। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि आभूषण की दुकानों में हुई चोरी में शामिल चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। मौके पर अशोक सोनी,अशोक गुप्ता, थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मन्नू प्रसाद,प्रियाशु सर्राफ,दीपक अग्रवाल,संजय अग्रवाल,बजरंगी सर्राफ,शम्भू प्रसाद,बासदेव प्रसाद,जिकरुल्लाह,आरिफ उर्फ छोटू,अनिल गुप्ता,टिंकू शर्मा,झुन्नू सर्राफ,डॉ प्रशांत कुमार, कुणाल कुमार सहित दर्जनों की संख्या में व्यवसाई शामिल रहें।

सुगौली,पू.च: शहरी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली उच्च पथ की चौड़ाई और उचाई बढ़ जाने के बाद इस पर वाहनों की गति बेलगाम हो गई है। जिससे अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके है। छपवा- रक्सौल राष्ट्रीय राजमार्ग उच्च पथ का अच्छा बनना अब आए दिन मौत का सबब बनते जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण प्राधिकरण के अधीन यह सड़क रक्सौल से पिपरा कोठी तक बनी है।जिसको आश्यकतानुसार ऊंचा और चौड़ा किया गया है।अब इस सड़क पर वाहनों की स्पीड काफी बढ़ गई है।सुगौली के थाना चौक से लेकर छपवा चौक और सुगांव बायपास रोड पर पिछले एक महीने के अंदर अब तक आधा दर्जन लोगों सड़क दूर्घटना में अपनी जान गवां चुके है। दुर्घटना के संभावित कारण-- थाना चौक से लेकर ब्लॉक तक उच्च पथ के दोनों किनारे लोगों ने अपनी दुकाने सड़क तक बढ़ा रखी है। जहां ग्राहक सड़क पर खड़ा होकर सामान खरीदते हैं।वहां ठोकर लगने की संभावना बढ़ती है। उच्च पथ किनारे सजती है सब्जी की दुकान--ताज चौक से लेकर देवान चौक तक उच्च पथ किनारे सब्जी की भरपूर दुकाने लगायी जाती है।जहाँ खरीददार भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। जहां मेला की तरह भीड़ हो जाती है।अंतरार्ष्ट्रीय मार्ग होने के कारण वाहनों का भी बड़ी संख्या में आना-जाना लगा रहता है।उसी क्रम में अक्सर घटना घटती है और लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। लोगों की लापरवाही भी है मौत का कारण-- अच्छी सड़क बन जाने के बाद वाहनों की स्पीड तेजी से बढ़ी है। वाहनों की संख्या और स्पीड अधिक होने के कारण सड़क पर चलने में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा बन जाती है।लोगों को भी ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक उच्च पथ पर चलना होगा। प्रशासन भी है लापरवाह-- आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन भी कम लापरवाह नही है। ताज चौक से देवान चौक उच्च पथ के किनारे आखिर सब्जी की दुकाने किसके आदेश से लगती है। स्थानीय प्रशासन सब्जी दुकानों को उच्च पथ से हटा कर कहीं सुरक्षित जगह सब्जी मंडी की व्यवस्था क्यों नही कर रही है।जिससे स्थानीय प्रशासन को अच्छी राजस्व की वसूली भी हो जायेगी और दुर्घटना भी रुक जाएगी। चौराहों पर टेम्पू और ठेला दुकान भी है घटना के कारण-- सुगौली के ताज चौक,आजाद चौक,स्टेशन रोड़ बस स्टैंड चौक पर चारों मोंड पर चाय की दुकान, कम्बल की दुकान,ठेला दुकान और टेम्पू स्थायी रूप से खड़े रहते हैं।जिसके कारण भी दुर्घटना होती रहती है। किसी चौक पर नही है स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था-- उच्च पथ पर चलने वाले वाहनों के लिए घनी बस्ती वाले क्षेत्र के सड़कों पर स्पीड कंट्रोल की कोई व्यवस्था नही की गई है। बड़े वाहन चालक भी जल्दी पहुंचने के चक्कर में गति पर नियंत्रण नही रख पाते और जब-तब दुर्घटना होती रहती है।

टनल से मजदूरों को बाहर निकालने में लगे 17 दिनों में हर बार की तरह इस बार भी नेताओं से लेकर मीडिया का भारी जमावड़ा आखिरी दिन तक लगा रहा, जो हर संभव तरीके से वहां की पल पल की जानकारी साझा कर रहे था। इन 17 दिनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो गए, क्रिकेट विश्वकप का आयोजन हो गया,

Transcript Unavailable.