Transcript Unavailable.

सुगौली थाना क्षेत्र के निमोई गांव में अचानक आग लगने से एक घर राख हो गया। अगलगी में, कपड़े के बर्तन, अनाज, जिसमें सत्रह हजार रुपये नकद थे, जला कर राख कर दिए गए। अगलगी में दो बकरियों सहित लाखों रुपये का नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि पीड़ित मंतुराई का रहने वाला है। घटना के बाद कहा जाता है कि लूटी हुई पत्नी खाना पकाने के बाद घर में बैठी थी, तभी अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सुबौली ने अमरुलालम खंड विशेष रिपोर्ट को बताया कि सुबौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छपुआ मोतिहारी मुखपथ पर वनस्पति स्थल के पास पुलिस अधिकारी एस. आई. सजित पंडित की जांच कर रहे तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा एक को उठाया गया और प्रारंभिक उपचार के लिए पी. एस. सी. सुगौली भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा एस. आई. का इलाज किया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने घायल एस. आई. को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया, जबकि दोनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो जाएंगे। जिन लोगों को इलाज के लिए सुगौली पी. एस. पी. में भर्ती कराया गया था, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। दोनों युवाओं को मोतिहार भी भेजा गया था। दोनों युवाओं की पहचान पक्रिदयाल के राहुल कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है। कहा जाता है कि दोनों बाइक सवार बेतिया के रहने वाले हैं।

Transcript Unavailable.

सरगम सिनेमा रोड पर एक दुकान जलकर राख हो गई। कल शनिवार की रात दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मुख्य चौक स्थित शाही बिरयानी हाउस नामक दुकान में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी। आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी। सड़कें जाम हो गयी। फायर बिग्रेड टीम व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिसके चलते आग अन्य दुकानों में नहीं फैली। बहरहाल बिरयानी हाऊस दुकान का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग पर काबू पाने को लेकर डीएसपी रंजन कुमार व अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी सक्रिय थे।

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के चैनपुर निवासी हरसिद्धि थाना में कार्यरत चौकीदार सदानन पासवान (35) की सड़क दुर्घटना में बुधवार की देर हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। घटना यादवपुर कनछेदवा प्राथमिक विद्यालय के समीप की है। मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार रात्रि गश्ती के लिए अपनी स्कूटी बाइक से हरसिद्धि थाना जा रहा था कि विद्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार कर फरार हो गया। चौकीदार को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था कि वह रास्ते में दम तोड दिया। सदानंद की नौकरी अनुकंपा पर हुई थी।गुरुवार को मृतक चौकीदार सदानंद पासवान के घर पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा रवि रंजन कुमार, सीओ कनक लता, दफादार राजेश्वर गिरि, चौकीदार तपसीर आलम खान मृतक चौकीदार के घर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

पताही के नोनफरवा में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से दो बकरी, दो घर सहित घर मे रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। मंगलवार दोपहर नोनफरवा सुरेश पासवान के घर में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दो फुस की झोपड़ी, दो बकरी सहित घर मे रखे अनाज, बर्तन,कपड़े, कागजात सहित सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही एक भैंस भी अधजला हो गया जिसका इलाज किया कराया जा रहा। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर बैठा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अंचलाधिकारी नाज़नी अकरम सूचना पाकर स्वयं कर्मचारी के संग पहुंच क्षति का आकलन किया। साथ ही पीड़ित को फिलहाल प्लास्टिक प्रदान किया तथा कहा कि यथा सम्भव सरकारी सहायता लाभुक को जल्द दिया जायेगा।

नगर पंचायत क्षेत्र के महादेव तोला वार्ड संख्या चौदह में सोमवार को आग लग गई और आधा दर्जन लोगों के घर हवा में जलकर खाक हो गए, जिसमें सभी घरेलू सामानों सहित लाखों रुपये नकद जला दिए गए। सूचना मिलते ही रामगढ़वा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर प्रसाद और मोहम्मद जमीन अख्तर और सुगौली पुलिस स्टेशन के सहायक सब-इंस्पेक्टर शमशाद आलम मौके पर पहुंच गए। सूचना पर जोन के राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।

अचानक घर में आग लग गई जिसमें घर में रखा खाद्य पदार्थ, बीस हजार नकद, चार बकरी जल गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।