पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित छतौनी थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब मैदान के नजदीक से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोतिहारी/ पताही। थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव निवासी विष्णु देव पांडे की पुत्री 30 वर्षीय रीवा देवी कि मृत्यु बिजली के करंट लगने से रविवार सुबह हो गई है। वह सुबह घर से घुम्ने के लिए निकली थी । अचानक रोड के बगल में 220 बोल्ट बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए पोल पर जाकर गीड़ गई पोल में पहले से 220 बोल्ट का धारा प्रवाह होने के कारण घटना स्थल पर ही उन कि मृत्यु हो गई । वह कुछ दिन पहले ससुराल शाहपुरा जिला शिवहर से मायके घुम्ने अपने एक दो वर्षीय लडका रितिक कुमार व एक चार वर्षीय पुत्र नुतु के साथ आई थी । घटना के बाद रो-रोकर परिजनों का हुआ बुरा हाल। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया है
मोतिहारी। जिले के बंजरीया प्रखंड के लमौनिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में सेवा एवं गरीबों की भलाई हेतु सदैव तत्पर सामाजिक संगठन चंपारण समाज कल्याण मंच के सौजन्य से नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क शिविर में मोतिहारी के सुप्रसिद्ध युवा नस एवं रीढ़ के हड्डी के दर्द विशेषज्ञ डॉ० गोपाल कुमार सिंह, दाँत एवं मुँह रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रशांत कात्यायन, नेचुरोपैथिक चिकित्सक डॉ० नवीन श्रीवास्तव एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ० कामत कुमार के द्वारा विभिन्न रोगों के 150 से अधिक मरीजों का फ्री चेकअप एवं उचित ईलाज किया गया। शिविर में जोड़ो के दर्द, कमर दर्द, घुटना के दर्द, मधुमेह, चर्म रोग, दाँत संबंधित रोग, नस संबंधित रोग एवं दर्द संबंधित रोगों के मरीजों की संख्या अधिक देखी गई। इस अवसर गरीब जरूरतमंद मरीजों के बीच कैल्शियम, टूथ पेस्ट, माउठ वाश एवं अन्य जरुरी दवा का मुफ्त वितरण किया गया। शिविर के सफल आयोजन में समाजसेवी गोविन्द सिंह का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर प्रभात श्रीवास्तव, सोनु ओझा, अनिल ओझा, आंसु ओझा, रूपनारायण राय, अजय कुमार यादव , राजवंशी यादव, गौरीशंकर यादव आदी मौजूद थे।
मोतिहारी: ग्राम पंचायत राज पदुमकेर के भावी मुखिया उम्मीदवार नवेन्दु कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने मंगलवार को वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा के अवसर पर पदुमकेर पंचायत के विभिन्न गांवों के सभी पूजा पंडालों में जा माँ सरस्वती की पूजा की तथा जनसंपर्क अभियान चलाया व जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की । जनसंपर्क के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पंचायत वासियो से मिले। युवा कार्यकर्ताओं ने उनका हौसला अफजाई किया और भरोसा दिलाया कि इस बार आपकी जीत पक्की हैग्राम पंचायत राज् पदुमकेर में जनसंपर्क के दौरान भावी मुखिया उम्मीदवार नवेन्दु कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह माता बहनों की समस्याओं से अवगत हुए और जल्द ही अपने स्तर से निदान का आश्वासन दिलाया।जनसंपर्क अभियान में उनके साथ दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
मोतिहारी। जिले के मधुबन में कर्पूरी चौक स्थित माँ सेवा सदन परिसर में चंपारण समाज कल्याण मंच के सौजन्य से नि:शुल्क नस रीढ़ एवं जोड़ दर्द जाँच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में पहुँचे हुए घुटना के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों के दर्द, रीढ़ के हड्डी के दर्द एवं नस रोग से संबंधित लगभग 75 से अधिक मरीजों का मुफ्त चेकअप एवं उचित ईलाज सुप्रसिद्ध युवा चिकित्सक डॉ० गोपाल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।डॉ० गोपाल ने बताया कि कैम्प में युवाओं में कमर एवं गर्दन दर्द तथा अधिक उम्र वाले लोगों में घुटना दर्द की समस्या अधिक देखी गई।इस अवसर पर समाजसेवी गोविन्द सिंह, पत्रकार बिरजु ठाकुर, रितेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार, सहित बड़ी संख्या में मरीज एवं उनके परिजन मौजूद थे।
ढाका में चल रहे स्व.रविशंकर सहाय मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग ( ए डिवीजन) का आज 12वां मैच सरदार पटेल घोड़ासहन एवं NNCA मोतिहारी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए NNCA मोतिहारी ने शुशांत के 16 एवं दानिस के 15 तथा अंकित के 10 रनों के सहारे 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनायी।सरदार पटेल घोड़ासहन के तरफ से मंजेश और विकास ने 3-3 एवं आदित्य ने 2 और शशिभूषण एवं मिथलेश ने 1-1 विकेट झटके।जवाब में खेलते हुए सरदार पटेल घोड़ासहन की टीम 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया जिसमें आदित्य के 32 एवं आशु के 25 रनों का अहम योगदान रहा।NNCA मोतिहारी के तरफ से शुशांत और अंकित ने 2-2 तथा विशाल ने 1 चटकाये।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल घोड़ासहन के आदित्य को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए फेमस स्पोर्ट्स एंड ट्रॉफी प्रोपराइटर अब्दुल रहमान के सौजन्य से दिया गया।
बड़ी खबर मोतिहारी से हैं जहां निगरानी टीम की छापेमारी हुई है। निगरानी ब्यूरो की टीम ने मोतिहारी डीईओ कार्यालय में छापेमारी कर एक कर्मी को गिरफ्तार किया है। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय में कार्यरत क्लर्क सुजीत कुमार को 15 हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने घूसखोर कर्मी से पूछताछ कर रही है। बता दें गिरफ्तार कर्मी ऑफिस में मदरसा,संस्कृत व कोर्ट से संबंधित फाइल का निबटारा करता था। वह एक मामले में पीड़ित व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी।
*मोतिहारी:-* जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त वातावरण को ले मंगल सेमिनरी एवं एमजेके गर्ल्स हाई स्कूल का किया निरीक्षण..... जिले के 54 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हो रही शांतिपूर्ण..... परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का हो रहा है पालन..... जिलाधिकारी ने परीक्षा के विधि व्यवस्था को ले मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों से की बातचीत...... जिलाधिकारी ने दोनो केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण मे स्वच्छ व कदाचार परीक्षा को ले मौजूद अधिकारियों का दिया आवश्यक दिशा-निर्देश.....
आज दिनांक 31.01.2021 रविवार को ढाका उच्च विद्यालय के मैदान में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें दिनांक 01.02.2021 से ढाका में शुरू हो रहे जिला क्रिकेट लीग के सफल आयोजन हेतु चर्चा की गयी। बैठक में अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,भोला खान,सलाहुद्दीन,शमशेर आलम,परवेज आलम,शाहिद खान,आजम खान,असलम,रिज़वान आलम,जावेद खान सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
पूर्वी चंपारण जिला प्रसाशन का मोतीझील अतिक्रमण के खिलाफ़ आज बड़ी करवाई देखने को मिली, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर सदर SDO प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में मोतीझील के जमीन पर बने बहुमंजिला इमारतों पर प्रसाशन का बुल्डोजर चलाया गया |विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
