मोतिहारी जिला में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए अब प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन बेड का कोरोना सेन्टर बनेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम चंपारण सांसद डॉ. श्री संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण सांसद श्री राधा मोहन सिंह, शिवहर सांसद श्रीमती रामा देवी सहित पूर्वी चंपारण जिले के माननीय एमएलसी गण एवं विधायक गणों के साथ कोविड-19 के प्रबंधन पर चर्चा को लेकर बैठक की गई... जिलाधिकारी महोदय ने कोरोना संबंधी तैयारियों का पीपीटी के माध्यम से वर्तमान स्थिति के विस्तृत जानकारी दी... उक्त बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े माननीय संसद, एमएलसी, विधायक ने जिला प्रशासन द्वारा किये गए तमाम प्रयासों एवं सकारात्मक परिणामों के सराहना की...
सिकरहना. अनुमंडल के ढाका थाना पुलिस ने रविवार की रात्रि पीपरा वाजीद गाँव में छापेमारी कर भारी मात्रा में इण्डियन शराब की खेप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर ली है.छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सह इन्सपेक्टर अभय कुमार सिंह , अवर निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी व शंभु कुमार यादव सहित पुलिस बल भी शामिल थे. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि उक्त शराब की बोतलों के साथ पीपरा वाजीद के शंभु सिंह व चैनपुर ढाका के सुबोध कुमार को पीपरा वाजीद गाँव से शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
श्री प्रत्यय अमृत, सचिव स्वास्थय विभाग, बिहार, पटना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु तैयारियों का किया गया समीक्षा.... उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी थे उपस्थित... वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश... वहीं जिलाधिकारी महोदय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को कराए सुनिश्चित.... कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहे अलर्ट : जिलाधिकारी कोविड-19 के संक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर करें त्वरित कार्रवाई...
पताही प्रखंड के पांच स्थानों पर बीडीओ रितु रंजन एवं सीएचसी प्रभारी डॉ मोहनलाल प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन कर 45 वर्ष के ऊपर के 500 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया , बीडीओ रंजन ने बताया कि शनिवार को सीएचसी पताही , पंचायत भवन परसौनी कपूर चम्पापुर , महमादा शिव मंदिर , बलुआ स्कूल में कोरोना टीकाकरण का कैम्प का आयोजन कर लोगो को टिका दिया गया , साथ ही लोगो को कोरोना से बचाव को सावधानी बरतने को जागरूक दिया गया , मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार , मुखिया बासदेव दास , बीरेंद्र कुमार सहित एएनएम , आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
मोतिहारी जिले में शुक्रवार को 30 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8417 हो गया है। नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के 12, तुरकौलिया के चार, चकिया, रक्सौल, मेहसी, केसरिया व सुगौली के दो- दो तथा पहाड़पुर, कोटवा, पीपराकोठी व ढाका के एक-एक संक्रमित शामिल है। शुक्रवार को जिले में 5964 व अभीतक 1133590 जांच किया गया है। जिले में 8244 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं एक्टिव संक्रमितों की संख्या 136 बताई जा रही है। जिसमें छह को आइसोलेशन, 124 को होम आइसोलेट तथा छह को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
पताही थाना गेट से महज दो सौ मिटर के दूरी पर स्थित जीविका कार्यालय के बाहर एक चोर द्वारा बाइक चोरी कर रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने बाइक चोरी करते एक बाइक चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। उक्त चोर के ढाका थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव के निवासी तेज कुमार बताया जा रहा है। पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने बाइक बरामद किया है। मास्टर चाबी एवं मोबाइल के सहारे बाइक चोरी कर रहा था। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर धुलाई कर दिया। जिसके बाद सुचना पर पहुंची पुलिस पताही पुलिस ने उक्त चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई, मालुम हो कि दो रोज पूर्व भी जीविका कार्यालय के बाहर से बड़ा शंकर गांव निवासी विजय कुमार रंजन का होंडा साइन बाइक चोरी हो गया था थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि जीविका कार्यालय के बाहर से बाइक चोरी करते रंगे हाथ एक बाइक चोर को लोगों ने पकड़ा है। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर पुछ ताछ कर रही है।
ढाका: प्रखंड के कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत गुरहनवा ग्राम में आपसी झगड़े को लेकर थाने में आवेदन दर्ज किया गया। जिसमें एक दूसरे पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की दर्ज कराई है। जिसमे एक पक्ष अमीना खातून पति जसमुदीन मिया ने अपने ही परोसी अंसार मियां पिता ज्ञान मियां, अबुलैस मियां पिता अवास मियां, नसरुद्दीन मियां पिता गफार मियां, मोकिमा खातून पति अंसार मियां, गुलनयाज खातून पिता अंसार मियां इन सभी पर गाल गाली गलौज के साथ छुरा और लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप लगाया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष ने केस नंबर 71/ 21 में धारा संख्या 341/ 323 / 325/ 354/ 452/ 506/ 34 दर्ज किया। वहीं दूसरी तरफ अंसार मियां पिता ज्ञान मियां ने अमीना खातून पति जसमुदिन मियां, जसमुदीन मियां पिता भिखारी मियां, गुलाबसा खातून पिता जसमुदीन मियां पर मारपीट के साथ नाक की नथनी और कान की बाली छीनने का आरोप लगाया। लोगों द्वारा बीच-बचाव करने की बात कहते हुए मामले दर्ज कराई है, थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने केस संख्या 72/21 जो धारा 341/ 323/ 324/ 379/ 506/ 34 दर्ज किया है। वही दोनों मामलों की जांच के लिए एएसआई नवीन कुमार मिश्रा को सौंपा गया है। मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी।
मोतिहारी जिले में कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है। 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें मोतिहारी के आठ, सुगौली व रक्सौल के तीन- तीन तथा मेहसी, कल्याणपुर व हरसिद्धि के एक- एक संक्रमित शामिल है। जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8387 हो गया है। जिसमें 8243 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। वहीं एक्टिव संक्रमितों की संख्या 107 बताई जा रही है। जिले में गुरुवार को 4744 व अबतक 1127626 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पाँव फिर से हर क्षेत्र में फैला रहा है। इसके बाद भी आमजन तो लापरवाह हैं ही आमजनों का ख्याल रखने वाले अस्पताल कर्मचारी भी लापरवाहियों से बाज नहीं आ रहे। बिना मास्क के ही अस्पताल कर्मचारी कार्य करते नजर आते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
