संक्रमण से डरने की नहीं बल्कि सावधानियाँ बरतने की जरूरत है। इसके साथ ही अफवाहों और नकारात्मक खबरों से दूरी बना कर रखनी बेहद जरुरी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण तथा मास्क है जरुरी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

ब्रेकिंग मोतीहारी। एसएसबी जवान की बाइक चोरी। छतौनी सब्जी मंडी से बाइक हुई चोरी। असम में तैनात है एसएसबी जवान मनोज। शादी समारोह के लिए सब्जी खरीदने मंडी गया था मनोज। मनोज ने छतौनी थाना में दर्ज कराया एफआईआर। हरसिद्धि के बारमसवा का है एसएसबी जवान मनोज।

 मोतिहारी कोटवा प्रखंड क्षेत्र के दलित बस्ती में अचानक आग लग गई. जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए. आग लगने के बाद बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. हांलाकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.गढ़वा खजुरिया के एनएच किनारे स्थित बस्ती में लगी थी. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.लोगों के घर आग की जद में आग गए. इस अगलगी में घर में रखे सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत नकद रुपये भी जल गए हैं. घर में खाने को एक दाना भी नहीं बचा है. कई परिवार सड़क पर आ गए हैं.

सिकरहना. ढाका नगर परिषद की ट्रेक्टर से कुचलकर हुयी एक बच्ची की मौत. परिजनों ने ट्रेक्टर व बच्ची के शव को कब्जे में लेकर ढाका - मोतिहारी प्रधान पथ को अवरुद्ध कर दिया है. ढाका आजाद चौक से शितल पट्टी नहर चौक तक सैकड़ों वाहन रूक चूकी है. मृतक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची नया टोला मो. इश्तहाक की पोती बताई जाती है. ढाका पुलिस घटना की खबर सून घटना स्थल पंहुच जाम हटाने व शव को अपने कब्जे में करने हेतु प्रयास में जुट गयी है. जाम स्थल पर सड़क पर टायर जलाकर मुहल्ले वासी प्रदर्शन कर रहे हैं.जिससे एक ओर कोविड नियम की धज्जियां उड़ हीं रही है. वंही राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मोतीहारी:- पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर जीविका दीदियों द्वारा बड़े पैमाने पर डबल लेयर मास्क तैयार की जा रही है... जिलान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सभी परिवारों के बीच प्रति परिवार 6-6 मास्क निःशुल्क वितरण हेतु जीविका दीदियों द्वारा युद्धस्तर पर मास्क किया जा रहा है तैयार... जिला प्रशासन आम लोगों के सहयोग हेतु तत्पर... जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें... सतर्क रहें, सुरक्षित रहें एवं अपना तथा अपने परिवार का ख्याल रखें... #COVID19

मोतिहारीः जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड स्थित चोरमा पंचायत के खेतों में आग लगने के कारण लगभग दो एकड़ में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. राहगीरों ने जब खेतों में आग लगी देखी, तो शोर मचाना शुरू किया. जिसके बात ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बटाईदार की फसल जली बताया जाता है कि रुखसाना खातून बटाई की खेती की थी. लेकिन उसका सारा फसल जलकर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद भी कुछ बचाया नहीं जा सका. इधर फसल क्षति होने से रूखसाना का रो-रोकर बुरा हाल है. हांलाकि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है 2 एकड़ में लगी फसल जलकर राख इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय और ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद भी लगभग 2 एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई है. लेकिन जानकारी होने के बाद भी किसी तरह की प्रशासनिक सहायता रूखसाना को अभी तक नहीं मिली है.

पताही प्रखंड में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन कुमार पाण्डेय ने सोमवार को बीआरसी में अपना पद भार ग्रहण किया , बीईओ पाण्डेय ने योगदान के बाद बताया कि प्रखंड छेत्र के विद्यालयो में कोरोना काल के बाद छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिले जिसको लेकर कार्य करूंगा साथ ही प्रखंड के बीआरसी पर कुछ माफिया शिक्षकों द्वारा हावी होकर शिक्षकों को शोषण करने की बात पूछे जाने पर बीईओ ने कहा कि बीआरसी में बीआरपी के अलावे अन्य शिक्षकों को बिना काम आने पर करवाई किया जाएगा , शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुँच शिक्षण कार्य करना होगा , बीईओ के योगदान जे बाद विहार राज्य शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सचिन केUमार , सचिव शैलेश कुमार उर्फ पप्पू सिह ने माला पहना कर स्वागत किया , मौके पर बीआरपी रमेश कुमार , सचिन कुमार , नीरजा कुमारी , करुणेश कुमार , अमित कुमार , दुखा राम ,अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

पताही प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सीओ चन्द्र कुमार ने बीडीओ रितु रंजन एवं थाना अध्यक्ष चबदिरका प्रसाद के साथ थाना चौक एवं एसबीआई बैंक में मास्क नही लगाए 20 लोगो को चलान काटा , सभी 20 लोगो को 50 रुपये चलान की दर से 1000 रुपये वसूला गया , साथ ही सीओ कुमार ने लोगो को बिना मास्क घर से नही निकलने की हिदायत दिया , साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगो को मास्क लगाने एवं सभी दुकानदारो को 6 बजे सन्ध्या दुकान बंद करने का हिदायत दिया एवं नाइट कर्फ्यू का पालन करने का हिदायत दिया , सीओ कुमार ने बताया कि बिना मास्क लगाए लोगो को चलान काटा जाएगा जुर्माना के बाद भी बिना मास्क के पकड़े जाने पर आपदा आधिनियम के तहत करवाई किया जाएगा।

जिला विधिज्ञ संघ के द्वारा आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 3 मई तक सभी कार्य बंद रहेंगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।