बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से अमित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि एक्सिस बैंक लूटकांड का तीसरा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें।
बिहार पुलिस में कार्यरत कोई भी पुलिसकर्मी अब फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अगर फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल हुआ पाया गया, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर लिखने को लेकर भी पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जारी गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी नियमों का उल्लंघ करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से जयकुमार शुक्ल कहते हैं कि एसपी डॉ. सुमन कुमार ने बुधवार की देर शाम चकाई थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पंजियों की जांच की और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को निर्देश दिए। एसपी ने थाना भवन, जवानों के बैरक, आवास, रसोई, पुलिस पदाधिकारियों के आवास आदि का भी घूम-घूमकर जायजा किया।खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें
सापो गांव मे दो पक्षो के बीच हूई गोलीबारी,घर एक मास्केट व देशी कट्टा व एक गोली किया जब्त।
कोदवरिया गांव से पोकलेन की चोरी, पुलिस ने किया बरामद । * बीते रात कोदवरिया गांव के गरहुआ आहर से हूई थी चोरी। अलीगंज। चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के गरहुआ आहर मे लघु सिंचाई विभाग के द्वारा टेन्डर के माध्यम से आहर मे मिट्टी भराई व पुल चेक डैम का कार्य उज्जवला कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा है। उसी कार्य मे लगे पोपलेन को बीते रात अज्ञात चोरो ने उसकी चोरी कर उडूआ पहाड जंगल की झाडी मे छिपा रखा था। जब शुक्रवार की अहले सुबह चालक पहूचा तो देखा कि कार्य स्थल से पोपलेन गायब है। तब इसकी सूचना चंद्रदीप पुलिस को दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम व एसटीएफ जवान छोपेमारी अभियान चलाकर पोपलेन को जंगल की झाडी किनारे से बरामद कर लिया। थानाधयक्ष ने बताया कि कोदवरिया के गरूहुआ आहर मे लघु सिंचाई विभाग के द्वारा टेन्डर के माध्यम से मिट्टी व पुलिया का निर्माण कार्य उज्जवला कंपनी के द्वारा करवाया जा जा रहा था।उसी कार्य मे लगी पोपलेन को बीते रात अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया था।जिसे जंगल से बरामद कर लिया गया है।पोलेन उज्जवला कंपनी के दशरथ यादव नामक का व्यक्ति का बताया जा रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिकंदरा लखीसराय रोड स्थित पथ निरीक्षण भवन के सामने लगे बाइक सवार दो बदमाशों ने 50 हजार रुपया की चोरी इसका मामला थाने में दर्ज की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चकाई पुलिस ने जंगल से 2 लाश बरामद किया। लाश देख कर लग रहा था की इसकी मौत 2 दिन पहले हुई होगी। ग्रामीणों से पूछ-ताछ कर लाश को वहीं दफना दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिंकदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से नरेंद्र कुमार बताते हैं कि सिकंदरा प्रखंड के अचंभो गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरों ने 12 बोरा चावल ताला तोड़कर निकाला। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें
सीआरपीएफ में तैनात जमुई जिला के लाल विक्की कुमार पांडे ने राष्ट्रीय स्तर पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरता का परचम लहराया है। जमुई जिले के मलयपुर गांव के निवासी श्री पांडे (डिप्टी कमांडेंट) को राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली में वीरता के सर्वोच्च सम्मान शौर्य चक्र से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई ओहदेदार सम्मान समारोह के साक्ष्य बने। सर्वविदित है कि झारखंड के गुमला जिला में नक्सलियों से मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने के लिए उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान के लिए नामित किया गया। संबंधित भीषण मुठभेड़ झारखंड के गुमला जिले में 15 जुलाई 2021 को हुआ था। मुठभेड़ करने वाली कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व स्वयं विक्की कुमार पांडे कर रहे थे। इस मुठभेड़ में उन्होंने 15 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली बुद्धेश्वर उरांव बिहार रीजनल कमिटी मेम्बर को मार गिराया था और साथ हीं घने जंगल में लगभग 03.05 किलोमीटर तक नक्सलियों को खदेड़ते रहे और उन्हें भारी नुकसान भी पहुंचाया। इस भीषण मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार , गोला बारूद भी बरामद किए गए। श्री पांडे 209 कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व कर रहे थे। गुमला में सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा कमांडो टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जबाव दिया था। विक्की कुमार पांडे की शिक्षा जमुई स्थित केकेएम कॉलेज से हुई। सन 2009 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट बने। वे पदभार ग्रहण करने के साथ भारत माता के असली सपूत की भूमिका निभा रहे हैं। श्री पांडे को देश सेवा करने की प्रेरणा अपने पिताजी से ही मिली । इनके पिताजी रामाकांत पांडे बिहार पुलिस के सेवा निवृत अधिकारी हैंl वे जमुई जिला के साथ देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं। इनकी श्रेष्ठतम उपलब्धि से भगवान महावीर की धरा गदगद है। पूरे जिलें में हर्ष व्याप्त है। राष्ट्रपति से सम्मान मिलने के बाद श्री पांडे जिलावासी की जुबान पर हैं। सभी जन भारत माता के इस होनहार सपूत पर गर्व कर रहे हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जिला पुलिस कप्तान शोर्य सुमन की अध्यक्षता में जमुई अनुमंडल के सभी बैंक मैनेजर के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई जिले में हुए बैंक डकैती लूट की घटना पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए साथ ही साथ सभी अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में सजग रहने को कहा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।