सुनील मिश्रा जी थाना मवेशीपुर,जिला समस्तीपुर ,बिहार से इन्होने सुझाव दिया है की बिहार में घूसखोरी तभी ख़त्म होगी जब बिहार के सभी सरकारी दफ्तरों के बाहर बोर्ड लगा होना चाहिए जिसमे उच्च अधिकारीयों और सीबीआई के अधिकारीयों का फ़ोन नम्बर लिखा होना चाहिए जिससे की कर्मचारियों में डर बना रहे और वो लोग भी काम के लिए घूस की मांग न करे।

Transcript Unavailable.

बिहार से सुनील कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मलेरिया हमारे घर के आस-पास गंदे पानी में पनपते है मच्छर द्वारा लोगो के काटने से मलेरिया होता है जिसके कारण बीमार से ग्रस्त हो जाते है। जब बुखार कपकपी के साथ आता है, तब डॉकटर की पास जाते है फिर दवा लेने के दो से तीन घंटा बाद फिर से बुखार आ जाता है।इससे पता चलता ही कि उन्हें मलेरिया हो गया है और वे सरकारी अस्पताल में जाकर अपना खून जाँच करवाते है । इससे बचने के लिए मच्छरदानी के साथ-साथ अपने घर आस-पास साफ़-सफाई का ध्यान और पानी नहीं जमने देना होगा।

दरभंगा से मीरा देवी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दरभंगा में बहुत से छोटे-छोटे गांव है,जहाँ लोग खुले में शौच के लिए जाते है जिससे चारो ओर गंदगी फैलती है।अभी भी कूड़ा-कचरा सड़क किनारे फेंका जाता है,नाले भी खुला हुआ रहता है ,गंदे जगहों पर दवा नही डाला जाता है। हर तरफ गली-चौक चौराहा पर सिर्फ गंदगी ही गंदगी फैला हुआ है।नगर निगम इस पर कोई ध्यान नही देते है,जिसके कारण बहुत मच्छर पनपता है। बिहार आज भी साफ-सफाई में बहुत पीछे है।

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला,जमुई,प्रखंड सिकंदरा से अमित कुमार सविता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी के साक्षात्कार का असर बताते हुए कहते है की प्रखंड के सिकंदरा विधानसभा कांग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ़ बंटी चौधरी से मोबाइल वाणी के पत्र्कार के द्वारा बीते वर्ष साक्षात्कार लिया गया था।साक्षात्कार का असर ये हुआ की सिकंदरा पंचायत के अंतर्गत दो मंजिला नवयुवक पुस्तकालय में पहली बार किसी विधायक की पहल से पचास हजार से अधिक मूल्य की पुस्तके प्राप्त हुई है।वही दूसरी ओर सिकंदरा की पुरानी गरिमा अर्थात अंग्रेजी हुकूमत के समय सं 1864 से 1869 तक सिकंदरा जमुई जिले का अनुमंडल हुआ करता था।आज सिकंदरा सारे मानक पूरा करने के बाद भी उसे अनुमंडल का दर्जा प्रपात नहीं हुआ है। इसी मांग को पूरा करने के प्रयास से स्थानीय विधायक ने विधानसभा के साली सत्र गैर सरकारी संकल्प प्रश्न उठाया। इसके जवाब में बिहार सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य के अनुमंडल, पुनर्गठन के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की अधिसूचना संख्या 532 दिनांक 7.4.2016 के द्वारा मंत्रियों के समूह का पुनर्गठन उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया गया है। प्रस्तुत गैर सरकारी संकल्प पुनर्गठित मंत्रियों के समूह के समक्ष विचारण हेतु रखने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को प्रेषित किया गया है। विधायक ने मोबाइल के माध्यम से मोबाइल वाणी के पत्र्कार को शनिवार को बताया की प्रखंड को अनुमंडल के दर्जा हेतु मैं हमेशा से कृतसंकल्प हु ,मैं हमेशा अपने क्षेत्र का विकास चाहता हु।उन्होंने यह भी कहा की सिकंदरा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने हेतु चुनाव में मैं वादा किया था।वर्षो से अखंड विकास परिषद् क्षेत्र की जनता ,पत्रकारों सहित अन्य बुद्धिजीवी प्रयासरत थे। अनुमंडल की दर्जा की मांग को उठाने के लिए विधायक को लोगो ने धन्यवाद दिया है।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद खालिद ,समाजसेवी सुशील मंडल ,बाबूलाल यादव,गुड्डू यादव ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है।

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.