राजद के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत पंचायतों के अध्यक्ष का हुआ चयन। * सर्व सम्मति से चयन किया गया। अलीगंज। इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों के अध्यक्षों का चयन राजद के प्रदेश स्तरीय नेताओं के निर्देश पर किया गया।जिसमें अलीगंज बाजार स्थित राजद कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रखंड प्रमुख मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी संगठन की मजबूती व सशक्त बनाने के लिए पार्टी के नीतियों व कर्तव्यो के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव ने कहा कि पार्टी व संगठन की रीढ कार्यकर्ता ही होते है।कार्यकर्ता जब मजबूत होंगे तभी पार्टी भी मजबूत व सशक्त हो सकती है। पार्टी संगठन की मजबूती व सशक्त बनाने के लिए पंचायत अध्यक्षों के चयन किया गया। जिसमें कैथा पंचायत से मूखिया देवनंदन यादव,आढा मो इशतेखार आलम,कोलहाना से विजय यादव,अवगीला से संजय यादव,दीननगर अजय कुमार,सहोडा से ओमप्रकाश राम,कैयार राकेश कुमार,कोदवरिया से राहुल साहू,इस्लामनगर से धर्मेद्र कुमार,अलीगंज से अजय कुमार विजय,दरखा से अनिल तांती,पुरसंडा से शैलेन्द्र कुमार,मिर्जागंज से प्रभु यादव को सर्व सम्मति से पंचायत अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।मौके पर लोगों ने नव मनोनीत पंचायत अध्यक्षों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। और संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए संकल्प लिया। मौके पर राजद के पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो शमीम मलिक ,मुकेश यादव,योगी यादव,संजय यादव,शंभु पाण्डेय,मंगरू मियां के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग व राजद कार्यकर्ता मौजूद थे ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भाकपा सह किसान सभा अंचल कमेटी के द्वारा क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने को लेकर अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन। ** बीडीओ के अनुपस्थिति में सदस्यों ने सीओ को 7 सूञी मांग पञ सौंपा। अलीगंज। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाकपा सह किसान सभा अंचल कमेटी के सचिव वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सरकार से अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में भयंकर सुखा स्थिति को देखते हुए सुखाड़ घोषित करने को लेकर प्रदर्शन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप बाजार स्थित एक नीजि भवन में भारतीय कमुनिस्ट पार्टी का प्रखंड स्तरीय चुनाव संपन्न कराया गया। जिसकी अध्यक्षता कामरेड अरविंद कुमार यादव ने किया।बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती व सशक्त बनाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। और अंचल सचिव के पद पर कामरेड वीरेन्द्र कुमार,सहायक सचिव कामरेड बालेशवर चौधरी,कोषाध्यक्ष कामरेड सतयेनद्र कुमार सिंह को सर्व सम्मति से चयन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र की कामना लिए सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रख हरतालिका तीज का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया। सिकंदरा प्रखंड में तीज पर्व के मौके पर सुहागिन महिलाओं ने विभिन्न जगहों पर एकत्रित होकर काफी धूमधाम से पूजा अर्चना की। सुहागिनों ने भगवान शंकर, माता पार्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा को बनाकर पूजा पाठ कर पति की लंबी उम्र के लिए मंगल कामना की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुखाड़ का जायजा लेने के लिए बिहार का भ्रमण कर रहे हैं । इसी दौरान शनिवार को वे सड़क मार्ग से जमुई जिला अंतर्गत ई. अलीगंज प्रखंड के आढ़ा ग्राम पंचायत पहुंचे और खेतों पर जाकर वस्तुस्थिति से वाकिफ हुए। उन्होंने कम वर्षापात के कारण धान की रोपनी नहीं होने पर चिंता प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुखाड़ से निपटने के लिए किसानों को हर संभव सहयोग करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंतजार में प्रखण्ड क्षेत्र के बिछवे गांव के किसानों की आंखे यूं फटी की फटी रह गई।दरअसल मुख्यमंत्री का सुखाड़ का जायजा लेने का कार्यक्रम बिछवे गांव में निर्धारित था।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा भी एलर्ट मोड थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय दिघी में 08 जुलाई तथा ई. अलीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय आढ़ा में 09 जुलाई को विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड द्वय के विकास की गति को और तेज किए जाने के लिए मेला का आयोजन किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके जरिए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। उन्होंने विकास मेला में मनरेगा , आवास , पेयजल एवं स्वच्छता , जीविका , राजस्व एवं भूमि सुधार , आपूर्ति , शिक्षा , स्वास्थ्य , पेंशन , कृषि , बिजली , उत्पाद , खनन , समाज कल्याण , सामाजिक सुरक्षा , मत्स्य , पशुपालन , ग्रामीण विकास समेत कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाने की बात - बताते हुए कहा कि इस दरम्यान यहां के निवासितों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निराकरण किया जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में अगामी 06 जुलाई को समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की तय अहम बैठक को उनके पत्र के आलोक में तत्काल स्थगित कर दिया गया है। जिलाधीश अवनीश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन के कारण जमुई जिला में भीषण शोक व्याप्त है। सांसद चिराग पासवान ने वर्त्तमान स्थिति के मद्देनजर पत्र लिखकर दिशा की बैठक को स्थगित किए जाने का संदेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि श्री पासवान के पत्र के आलोक में 06 जुलाई को निर्धारित बैठक को स्थगित कर दिया गया है। डीएम ने सम्बंधित बैठक में भाग लेने के लिए नामित जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों को उपयुक्त माध्यमों के जरिये सूचित किए जाने की बात कही।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सचिव सह प्रवक्ता रंजीता रंजन ने कांग्रेस कमिटी के सचिव सह प्रवक्ता रंजीता रंजन ने कांग्रेस पार्टी से छतीसगढ से राज्य सभा सदस्य के लिए मंगलवार की दोपहर नामांकन की पर्चा भरी। बता दे कि रंजीता रंजन कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता हैं। और बिहार के जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की धर्म पत्नी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पंचायतों एवं गावों के विकास के लिए सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। गुरुवार को अलीगंज प्रखंड के कैयार पंचायत के कैयार गांव में डीसीएलआर के द्वारा नल जल व अन्य योजनाओं की जांच किया गया। डीसीएलआर राज भारती ने बताया कि सरकार के द्वारा गाँव के विकास के लिए कई योजना चलाई जा रही है। जिसमें सबसे महत्वकांक्षी योजना लोगों के घरों तक पहुंच पानी नहीं पहुंचने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। जिसमें कैयार पंचायत के वार्ड 1 में नल जल योजना से घरों तक पहुंच पानी नहीं पहुंचने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि पेयजल की समस्याओं से ग्रामीण काफी परेशान है। पीएचईडी विभाग के अधिकारी व जिलाधिकारी को भी समस्या से अवगत करा दिया गया है। उन्होनें बताया कि जांच के क्रम में गाँव चल रहे हेल्थ सेन्टर को बंद पाया गया।जिसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भी दिया जाएगा।डीसीएलआर ने बताया सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग सरकार व वरीय अधिकारियों को दिया जाएगा।पंचायत में चल रहे कई विकास योजनाओं की जाँच किया गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो असलम हुसैन के अलावे कई व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।