डीजल और पेट्रोल के दाम में हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हरेनद्र सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है।जिससे आमजन परेशान हैं।सरकार मूल्यवृद्धि में जल्द अंकुश लगाये नही तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोदवरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया पारो देवी के पति गुजर यादव की अज्ञात अपराधियों ने बम से मार की हत्या।अलीगंज। मंगलवार को जमुई जिले अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया पारो देवी के पति राजेश यादव उर्फ गुजर यादव की अज्ञात अपराधियों ने बम मारकर उसकी हत्या कर दिया। बताया जाता है कि कि गूजर यादव भलुआना का रहने वाला था।और वह मंगलवार की अहले 6 बजे अपने दो सहयोगियों के साथ पुराने घर से बजरंगवली के समीप बना नये मकान में आ रहा था।तभी पहले से घात लगाये तीन चार की संख्या में नकाबपोश अज्ञातअपराधियों ने घेरने की कोशिश की जिस पर वह भागने लगा।और अपराधियों ने उसके पीठ पर बम से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हैं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता की मरीजों के बीच फल का वितरण।अलीगंज। युवाओं के प्रेरणा स्रोत,प्रखर व्यक्तितव के धनी कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के 50 वें जन्मदिन के अवसर पर अलीगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अस्पताल में जाकर दर्जनो मरीजों के बीच फल का वितरण किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

हाईट विधुत पोल खड़ा करने का हो रहा काम।अलीगंज।प्रखंड के अलीगंज बाजार में विधुत पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को पुरा करने के लिए अलीगंज बाजार फीडर में विधुत आपूर्ति 24 घंटों में किसी समय भी 5-6 घंटों विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रखंड के अलीगंज बाजार में शनिवार को विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेस कायॅकताॅओ ने एक बैठक किया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मकेशवर यादव ने की इस दौरान सभी कायॅकताॅओ ने एक स्वर से केंद्र एवं राज्य सरकार से कोरोना महामारी के दौरान काल के गाल में समा गये मजदूरों की सूची सावॅजनिक करने एवं छ सुञी मांग पञ बीङीओ को सौंपा। बैठक को संबोधित करते कांग्रेस नेता समाज सेवी धर्मेद्र पासवान ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से देश में हुए लाकॅडाउन से प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कई मजदूरों को रेल व सड़क दुर्घटना में असमय मौत के गाल में जाना पड़ा।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बताये की इसकी जिम्मेदार आखिर कौन है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार से इस लाकॅडाउन के दौरान अपने घर लौट रहे प्रवासियों की सूची उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं ।ताकि मृतक के परिजनों को कांग्रेस पार्टी सहायता देगी।प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी को लाने में विफल रही।और बाहर के प्रदेशों में लाकॅडाउन के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।भूखे प्यासे दस -दस दिनों तक पैदल चल अपने घर लौटा।युवा कांग्रेस सिकंदरा विधानसभा अध्यक्ष विक्रमादित्य ने कहा कि लाकॅडाउन के दौरान मजदूरों के रोजगार बंद हो गये।उनके घर में परिजनों के बीच खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं।उनके राशन व अपने घर लौट रहे मृत हुए प्रवासी के परिवार के एक- एक सदस्य को नौकरी दे। उन्होंने कहा कि अभी भी बाहर में प्रवासी मजदूर फ़ंसे है।उनको घर तक वापस पहुंचायें।बैठक में कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।मौके पर अनिल दास,रघुनंदन पासवान,प्रमोद प्रेमी,रंधीर कुमार,राजकुमार दास,अवधेश यादव ,शशिभूषण यादव,उमाकानत मिश्र,के अलावे दर्जनो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

इन दिनों पुरे देश में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन है, तो दूसरी ओर अपराधियों के द्वारा लगातार सीएसपी संचालको को अपना निशाना बनाकर लुट की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है।  वही मंगलवार को मिर्जागंज सीएसपी संचालक नवीन कुमार केन्द्र बंद कर अपने घर नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेउरा जा रहे थे। तभी बाईक सवार अपराधियों ने अलीगंज स्टेट बैंक से पीछा करते हुए कौआकोल थाना क्षेत्र के महापुर के समीप ओवरटेक कर पिस्तौल सटाकर दो लाख तीस हजार नगद व दो लैपटाप , एक मोबाइल छीन कर फरार हो गया। सीएसपी संचालक ने बताया कि मिर्जागंज में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता हूं जो प्रति दिन की तरह बंद कर अलीगंज भारतीय स्टेट बैंक अलीगंज से दो लाख तीस हजार की निकासी कर अपने घर जा रहा था। तभी सुपर  स्प्लेंडर पर सवार तीन युवक पीछा करने लगा और महापुर के समीप ओवरटेक कर पकड लिया और पिस्तौल सटाकर दो लाख तीस हजार नगद व दो लैपटाप व एक मोबाइल ,चेक बुक सहित अन्य कागजात हथियार के बल पर छीन लिया। उन्होंने बताया कि मै दो आदमी अपने बाईक पर सवार थे और अलीगंज से निकलकर बाईक से परसामा झपु मोड़ से होते अपने घर के लिए जा रहे थे । तभी तीनों सवार युवक ने महापुर के समीप मेरे हाथ को पकड़ लिया और पिस्तौल सटाकर 2 लाख 30 हजार नगद जो कि अलीगंज बैंक से निकाले थे और इसके साथ ही लैपटाप, मोबाइल छीन लिया गया। पीडित सीएसपी संचालक ने बताया कि घटना की सूचना कौआकोल एव चंद्रदीप थाना को दी। थानाधयक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सीएसपी संचालक के द्वारा दी गयी है। पुलिस स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर छानबीन किया जा रहा है। घटना कौआकोल थाना क्षेत्र में घटित हुई है। चंद्रदीप व कौआकोल पुलिस मामले की छानबीन में तेजी से जुटी हुई है।

बिहार के बाहर फंसे मजदूरों के लिए बिहार सरकार देगी ₹1000 मदद।कैसे मिलेगा सूनने के लिए क्लिक करें।

प्रखंड के आढ़ा में एनआरसी ,सीएए व एनपीआर के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना 26 जनवरी से जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम व अन्य सेक्युलर दलों के लोगो द्वारा संविधान विरोधी कानून को वापस लेने की जिद पर धरना व प्रदर्शन किया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शराब का ज्यादा सेवन करने वाले लोगों को कोरोनरी आर्टरीज बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है। जो जानलेवा हो सकता है। ज्यादा शराब सेवन करने से दिल तक खून पहुंचने वाली नसों में ब्लॉकेज का नुकसान हो जाता है।जिससे दिल को खून नहीं मिल पाती है और धड़कन प्रभवित होने लगती है।साथ ही बाल्ड प्रेसर बढ़ा रहता है और लम्बे समय तक यह स्थिति बने रहने से धमनियों को भी नुकसान पहुँचता है। जो दिल का दौरा का वजह बनता है।