संवाद सूत्र जागरण खैरा जमुई -गढ़ी बिशनपुर +2 उच्च विद्यालय में मंगलवार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गरही थाना के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक संजना कुमारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभया ब्रिगेड महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा, छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए बनाई गई है। डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर गठित यह टीम जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराती है। संजना मैम ने छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी, छेड़छाड़ या डर की स्थिति में वे सीधे संपर्क कर सकती हैं। साथ ही डायल 112 पर कॉल कर भी मदद ली जा सकती है।
