बिहार राज्य के जमुई ज़िला के धोबहघट ग्राम से नागमणि शाह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बिट्टू सिंह से बातचीत कर रहे है। ये कहते है कि सारे कर्मचारी के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़े ,इससे साड़ी असमानता दूर हो जाएगी। अफसरों के बच्चे निजी स्कूल में पढ़ते है ,इसीलिए सरकारी स्कूल की स्थिति सही नहीं है। शिक्षा में सुधार हुआ है लेकिन पूरी हद तक नहीं है। जिनके पास शिक्षा नहीं है ,उन्हें वंशावली का ज्ञान नहीं है। इस कारण जमीनी अधिकार से वंचित रह जाते है।